दोस्तों आप तो जानते ही है की हमारे घर के खर्चों में सब्जियां का खर्च बहुत बड़ा होता है। 

तो आज हम आपको कम खर्च में छत पर टमाटर उगाने के बारे में बताएंगे । जो आपके खर्च को बिलकुल कम कर देगा।

छत पर टमाटर उगाने के लिए आपको 5 से 6 ग्रो बैग की जरूरत होगी तथा कम्पोस्ट खाद, बीज, मिट्टी, तथा निम की पत्ती।

आपको अच्छी किस्म की हाईब्रिड बीज खरीद कर छोटे से गमले या ग्रो बैग में टमाटर की नर्सरी तैयार कर लेना है।

नर्सरी 30 दिन में तैयार हो जायेगी इसके बाद आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करनी होगी।

मिट्टी तैयार करने के लिए आपको 50 % मिट्टी, 40 % वर्मी कम्पोस्ट खाद, 10 % निम की पत्तियां छोटी छोटी  

सभी चीजों को मिला कर ग्रो बैग में भर लेना चाहिए उसके बाद आपको टमाटर के पौधे को गमले में लगा देना चाहिए।

आपको टमाटर के पौधे में समय समय पर पानी देते रहना चाहिए।

टमाटर लगाने के 30 से 40 दिन बाद आपको टमाटर से फल मिलने लगेंगे।