गाय के गोबर से हम क्या क्या बिज़नेस कर सकते हैं आगे जानिये

गाय का गोबर सबसे ज्यादा वर्मी कम्पोस्ट ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है | 

गाय के गोबर से धुप बने जा सकती है जिसे आप लोग पूजा करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं |

गोबर से आप मछर भगने वाला हर्बल अगरबत्ती भी बना सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं | 

दोस्तों अगर आप गैसाला खोले हैं तो आप गोबर से गोबर गैस बना कर अपने आस पास के घरो में सेल कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

गोबर से लकड़ी ( जलने के लिए लकड़ी ) बनाने का बिज़नेस इसके लिए आपको एक 50 हजार की मशीन की जरूरत होगी

गोबर से आप दिए बना कर भी बेच सकते है यह भी एक अच्छा बिज़नेस है जिसे कोई भी घर से सुरु कर सकता है।

गोबर से आप गमले बना सकते हैं जिसे 20 से 25 रूपये में बेच कर अच्छा पैसा बना सकते हैं।

गोबर से आप पेपर और कैरी बैग बनाने का बिज़नेस कर सकते है | 

गाय के गोबर से पेपर के लिए दफ्ती भी बना सकते हैं यह भी बहुत ज्यादा चलता है |

गाय का गोबर अगरबत्ती के लिए बहुत प्रयोग किया जाता है | 

जानिये गाय पालने में कितना फयदा है दूध बेच कर