दोस्तों आप सोचते है की गाय पालने में फायदा है की नही तो आगे पढिये
गाय पालने का मतलब होता है डेयरी खोलना या दूध बेच कर पैसे कमाना
गाय पालन में अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अच्छा पैसा लगाना पड़ेगा |
आपको इस बिजनेस को सुरु करने के लिए कम से कम सुरु 1.5 से 2 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे |
आपको सुरु में 2 गाय खरीदना है वो भी अच्छे नस्ल की गाय जिसका दूध लगभग 15 से 25 लीटर रहे |
इसे खरीदने में आपको लगभग 1 लाख का खर्च होगा उसके बाद आपको गायों को रखने के लिए जगह तथा अन्य व्यवस्था में खर्च हो जायेगा
जैसे खाने के लिए भूसा, रहने के लिए जगह, तथा उसको खाने के लिए मिनरल तथा अन्य चीजें
आपको 10 से 15 दिन पहले बच्चा दी हुई या 10 से 15 दिन बाद बच्चा देने वाली गाय को ही खरीदना है
आपको लगभग 3 से 4 महीने बाद 2 गाय और खरीदनी है जिससे जब पहली गाये दूध ना दे तब आपको बाद की दोनों गाय दूध देती रहे |
इससे आपके पास हमेसा पैसे आते रहंगे और आपको आगम भी बना रहेगा
आपको गाय को 1500 से 2000 हजार वाला अच्छे नस्ल का सिमन गाय को लगवाना है जिससे आपके गाय की बछिया का दूध उससे भी ज्यादा रहेगा |
आपको गायो की अच्छे से सफाई रखना है और गर्मी के समय दिन में 1 से 2 बार नहलाते रहना है और उनको समय समय पर टेके, तथा चारा, मिनरल तथा पोषक तत्व खिलाना है |
जिससे दूध ज्यादा रहेगा और आपको बच्चो को भी ज्यादा ज्यादा खिलाना है जिससे वो जल्दी तैयार होकर दूध देने लगेंगी \
अगर आप अच्छे से देख रेख कर रहे हैं तो आपके गायों को कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी और जैसे जैसे आपको अनुभव हो आप गायो को बढ़ा सकते हिं
इस बिजनेस में आपको गाय के दूध बेच कर लगभग 40 % का फयदा होता है |
अगर दो गाय 1 दिन में 40 लीटर दूध दे रही हैं तो वह लगभग 40 % का चारा तथा अन्य चीजो का खा जाती हैं
और 20 % अन्य खर्चा होता हैं आप इस बिजनेस को कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं
अगर आप 25 अच्छी गाय रख रहें है तो आप 1 दिन का लगभग 8 से 10 हजार की बचत कर सकते हैं
आप चाहे तो गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बना कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह भी बहुत बड़ा बिज़नेस है