दोस्तों क्या आप गर्मियों में कोई बिज़नेस सुरु करना चाहते हैं तो आगे जरुर पढ़ें
आइसक्रीम का बिजनेस यह एक सबसे अच्छा बिज़नेस है गर्मी के लिए
आप गर्सी में सत्तू तथा नीबू पानी का बिज़नेस कर सकते हैं
गन्ने के रस का बिज़नेस इस बिज़नेस को आप अभी से सुरु कर सकते हैं यह बहुत फायदा वाला बिज़नेस है अगर आप गाँव में रहते हैं तो और भी अच्छा है |
आरो के पानी का बिज़नेस आप हमेसा के लिए सुरु कर सकते हैं क्युकी आज सभी लोग आरो का पानी पीना चाहते हैं
लस्सी के बिज़नेस को भी आप गर्मियों में आराम से कर सकते हैं बनारस की लस्सी पुरे उत्तर प्रदेश में मसहुर है
वाटर पार्क का बिज़नेस यह बहुत खर्चे वाला बिज़नेस है लेकिन आप इससे साल भर की कमाई सिर्फ गर्मियों में निकाल सकते हैं |
गर्मियों में आप इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिज़नेस कर सकते हैं जैसे कूलर, पंखा, इत्यादि
लेडिस के बिज़नेस की जानकारी के लिए यहाँ Click करें