दोस्तों हम आपको गाँव में करने लायक कुछ बेहतरीन बिज़नेस की जानकारी देंगे जिन्हें कर के आप लाखो की कमाई कर सकते हैं 

कम्पोस्ट खाद

कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस बिलकुल नया और बेहतरीन बिज़नेस हैं इससे आप लाखो की कमाई कर सकते हैं वो भी गाँव में रहकर |

कम्पोस्ट खाद

इस बिज़नेस में आपको गोबर और केचुए की मदद से खाद बनाना होता है जिसे आप 6 से 30 रूपये प्रति kg तक बेच सकते हैं इसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा हैं जिससे आप इसे घर से सेल कर सकते हैं |

Title 2

औषधि की खेती

गाँव में औषधि की खेती एक बहुत ज्यादा कमाई का जरिया बन सकता है लेकिन इसकी खेती करने से पहले आपको किसी अच्छी हर्बल कंपनी से बात कर लेनी चाहिए |

Title 2

औषधि की खेती

आप अनेको प्रकार की औषधियों की खेती कर सकते हैं जैसे कालमेघ, कौंच, सर्पगन्धा, अश्वगंधा, तुलसी, एलोवेरा, ब्राम्ही, सतावरी, लेमनग्रास, वच, आर्टीमीशिया, सहजन और अकरकरा प्रमुख इत्यादि |

आटा पिसाई का बिज़नेस

आटा पिसाई का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस हैं जिसे आप घर पर ही सुरु कर सकते हैं और वो भी कम मेहनत में |

आटा पिसाई का बिज़नेस 

इस बिज़नेस को आप 50 से 70 हजार में सुरु कर सकते हैं इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक आटा मशीन , लाइट कनेक्शन तथा इलेक्ट्रॉनिक काटा लगेगा |

Blogging

इस बिज़नेस को आपको घर में बैठ कर लेपटॉप या मोबाइल से website बनाना होता हैं |

Blogging

फिर आपको अपने website पर अपने जानकारी के अनुसार कंटेंट डालनी होती हैं जिसे आप google adsense से कनेक्ट करा कर लाखो की कमाई कर सकते हैं

नर्शरी का बिज़नेस 

दोस्तों आप तो जानते ही हैं की आज सभी लो अपने घर को पेड पौघों से सजाना चाहते हैं लेकिन किसी के पास उतने पेड़ नहीं होते हैं 

जिससे की वो घर सजा ले | आप नर्शरी का बिज़नेस कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी अपने गाँव में रहकर |

नर्शरी का बिज़नेस 

जानिए बिलकुल नया बिज़नेस जिन्हें सुरु कर के आप कर सकते हैं लाखो की कमाई वो भी कम समय में