दोस्तों आप तो जानते ही हैं की खीरा कितना महगा होता है बरसात में तो क्या ना हम इससे कुछ कमाई कर लें

छत पर खीरा उगाने के लिए आपको गमला या ग्रो बैग की जरूरत होगी या आप बोरी में भी उगा सकते हैं जिसमें आप आगे भी सब्जियां उगा सकते हैं |

उसके बाद आपको वर्मी कम्पोस्ट खाद, कोकोपोट निम की खली और खीरे के बीज की जरूरत होगी।

आपको सबसे पहले गमले की मिट्टी तैयार करनी है।  

उसके लिए आपको 40% मिट्टी 40% कोकोपीट 10% तथा निम की खली को एक साथ मिला कर गमले में भर दें।

उसके बाद 2 या 3 खीरे के बीज सभी गमलों में गाड़ दें और हल्का पानी दे दे।

आपको पानी नियमित समय पर देते रहना है ।

उसके बाद जब बीज जमकर बड़ा हो जाए तो इसे लकड़ी के सहारे या जाली नुमा लकड़ी का बना कर उसपे खीरे को चढ़ाना है।

या आप इसे  बरसात में जमीन पर भी फैला सकते है।

जब पैदा बड़ा हो जाए तो आप वर्मी कम्पोस्ट खाद को हल्का हल्का गमले में भर दें।  

आपके पौधे में अगर कीड़े लग रहे हैं तो आप आर्गेनिक दवा का प्रयोग ही करें ।  

या आप खुद दवा बनाए 100 ग्राम प्याज 100 ग्राम लहसुन 100 ग्राम मिर्च 100 ग्राम निम की पत्ती 50 ग्राम एलोवेरा ले लें।

उसके बाद आप मिक्सर में डाल दे और थोड़ा पानी भी डाल कर मिक्स कर दें।  

उसके बाद दवा को छान कर 20 ml 1 लीटर के हिसाब से अवस्यकता अनुसार मिला कर छिड़क दें ।  

More stories

दोस्तों छत पर टमाटर की खेती कर बचाए 1000 से 1500 रूपये महीने