दोस्तों आप तो जानते ही हैं की आज के जवाने में 1000 ने कोई भी बिज़नेस करना बिलकुल ना के बराबर है पर हम आपको कुछ बेहतरीन बिज़नेस लाये है जिन्हें आप 1000 में कर सकते हैं
हम आपको 5 बिज़नेस बतायेगे जिन्हें आप सिर्फ 1000 में स्रुरु कर सकते हैं और कमाई भी अच्छी होगी |
1 - Blogging इस बिज़नेस को आप फ्री में सुरु कर सकते हैं लेकिन domain name खरीद कर bologger.com पर इसे सुरु करें तो आपके लिए अच्छा होगा |
इस बिज़नेस में आपको पैसे आने में 5 से 6 महीने लगेंगे लेकिन आप इससे 10000 से 10 लाख रूपये महीने तक कमा सकते हैं वो भी अपने घर पर रहकर |
2- सब्जी बेचने का बिज़नेस इस बिज़नेस को भी आप 1000 सुरु कर सकते हैं लेकिन कुछ कठिनाईयां होंगी |
इस बिज़नेस में आपको सब्जी खरीद कर बेचना होता है और यह कभी भी बंद नहीं होने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस भी कमाई लाखो की होती है | बस आप इस काम को रोजाना करिए |
3- साईकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस इस बिज़नेस को भी आप 1000 से सुरु कर सकते हैं लेकिन बस सुरु कर सकते हैं जैसे जैसे कमाई को आपको इस बिज़नेस में लगत देनी पड़ेगी |
इस बिज़नेस में भी कमाई जबरदस्त है क्युकी अभी भी 50 % लोग साईकिल चला रहे है लेकिन अभी जो दुकाने खुल रही हैं वो सिर्फ बाइक बनाने वाली खुल रही हैं इसलिए इसमें कमाई बहुत ज्यादा है |
4 - चाय बेचने का बिज़नेस इस बिज़नेस को आप 1000 में आराम से सुरु कर सकते हैं आप दुकान डाल नहीं सकते लेकिन घूम घूम कर इस बिज़नेस को आराम से सुरु कर सकते हैं |
आपने MBA चाय वाले का नाम तो सुना ही होगा जो आप चाय के छोटे से स्टाल से पुरे भारत में अपना बिज़नस कर रहा है और लाखो रुपये महीने कमा रहा है
5- इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का बिज़नेस | आप तो जानते हैं आज लगभग सभी चीजे इलेक्ट्रॉनिक तो गई है तो सोचिये यह बिज़नेस कितना बड़ा है |
इस बिज़नेस को सुरु कर आप लाखो की कमाई कर सकते है आप खुद की एक बड़ी कम्पनी खोल सकते हैं सिर्क कुछ दिनों की ट्रेनिग लेने के बाद |
हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताना चाहते है जिससे आप रोजाना के आराम से 100 से 200 रूपये कमा सकते हैं | वो भी बिलकुल फ्री में
ysense यह एक सर्वे वेबसाइट है जिसपर आप 10 सवालों के जवाब देकर $ में पैसे कमा सकते हैं और किसी और के भेजने पर भी पैसे कमा सकते हैं बस आपको वेबसाइट पर जाकर sine up करना है और फ्री में पैसे कमाने है