दोस्तों 4 बेहतरीन काम जो आपको खेत को मजबूत करने के लिए खेत में करना पड़ेगा |
दोस्तों खेत को मजबूत करने के लिए आपको अपने खेत के मोथे तथा अन्य घास को दवा मार कर सुखा देना चाहिए |
घास को हमेपुरा जड़ से सुखा देना चाहिए जिससे मोथा दोबारा जल्दी या जादा ना जामे |
उसके बाद आपको अपने खेत को जोतवा देना चाहिए जिससे खेत सुस्ता ले |
खेत को लगभग 15 से 1 महीने या उससे ज्यादा जोता कर छोड़ देना चाहिए जिससे खेत में हानिकारक कीटाणु मर जाते हैं |
हमें खेत मेंगोबर और केचुए से बनी वर्मी कम्पोस्ट खाद डालनी चाहिए यह अन्य खाद से 8 गुना ज्यादा ताकतवर होता है |
वर्मी कम्पोस्ट खाद में पुरे 11 प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधे को चाहिए होता है जिससे आपके खेत की फसल बहुत जड़ी बढ़ेगी
हमें अपने खेत में बरसात से पहले ढैचा की बुआई करना चाहिए
और जब ढैचा 1 से 2 फिट का हो जाये तो उसे जोतवा कर पानी भर को धान की रोपाई कर देना चाहिए
इसे हरी खाद के नाम से भी जाना जाता है जो आपके खेत को बहुत ताकतवर बना देती है |
जानिये गोबर से लाखो रूपये कैसे कमाए
यहाँ click करें