दोस्तों अगर आपके खेत में चूहे लगें हैं तो जल्दी से ये उपाय आजमाइए वर्ना आपकी फसल ख़त्म हो जाएगी
किशान भाइयों अगर आपके यहाँ बारिस कम हुई है तो आपके खेतों में चूहे जरुर लगे होंगे और आपकी फसल ख़राब कर रहे होंगे
पहला उपाय
आपको 1 kg गेहूं ले लेना हैं और 300 ग्राम यूरिया
उसके बाद आपको हल्का पानी डाल कर मिला देना हैं
और उसको 24 घंटो के लिए छोड़ देना है आप देखेंगे की गेहूं यूरिया को सोख लिया होगा
उसके बाद आपको गेहूं को खेतों में छित देना है गेहूं को चूहे बहुत पसंद करते हैं |
जब चूहे गेहूं को खायेगे तो उनका पाचन ख़राब हो जायेगा जिससे या तो वो आपका खेत छोड़ देंगे या मर जायेगे |
दूसरा उपाय
आपको कुछ बास की पतली मजबूत कईन ले लेनी है और उसके ऊपर पोरा (धान की पुआल ) बांध देना है |
आपको कईन को खेतो में गाढ़ देना है कईन को इस प्रकार गाड़े की उसपर उल्लू आकर बैठ सके |
दोस्तों उल्लू को रातो में दिखाई देता है तो वह रातों को आपना सीकर करता है और जब उसको बैठने की जगह मिलेगी तो वो मुसो को मार कर खा जाता है
यह उपाय प्रयोग किये गए हैं |
तीसरा उपाय
आपको चूहे मारने की दवा लेना है और उसको गुड तथा गेहूं में मिला कर खेतो में जगह जगह या बिल के पास रख देना है \
चौथा उपाय
खेतो में पाई भर देना है अगर आपका खेत सिचने लायक हो गया है तो आप खेत में पानी भर दें चूहे खेत छोड़ कर भाग जायेगे