दोस्तों अगर आप अगस्त के महीने में सब्जियां लगाना चाहते हैं तो आगे जरुर पड़े |
हम जो सब्जियां बता रहे है आप उसे खेत में भी उगा सकते हैं और छत पर सब्जियां उगाते हैं तो भी उगा सकते हैं |
अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो खीरे की खेती करें लेकिन ऊचे या बहुलुअर खेत में करें जहाँ पानी ना लगे |
अगर आपका खेत उचा है और बारिस पड़ने पर पानी निकल जाता है तो आप 4 से 5 बिस्से पालक और धनिया की खेती जरुर करें कमाई बहुत है
दोस्तों आप तो जान ही रहे हैं की मुली का रेट इस समय 200 से 400 रूपये में 5 kg है और यह रेट आगे भी रहेगा अगर आप फायदा उठाना चाहते है तो मुली की बुआई करें
आप अगस्त के महीने में भी भिन्डी और लौकी की बुआई कर सकते हैं यह बहुत लम्बे समय वाली फसल है |
करेले की फसल भी आप अगस्त में लगा सकते हैं क्युकी इसका रेट 15 से 4 रुपया तक आपको मिल सकता है
अगर आपका खेत उचा है और वहां पानी नहीं लगता है तो आप गाजर की खेती जरुर करें यह आपको लाखो में कमाई करवा सकता है |
जो लोग प्याज के सागे के लिए प्याज रखे है वो इस समय प्याज को मेड पर लगा कर अच्छा पैसा बना सकते हैं जिसे आप 1 से 2 महीने में ही तैयार कर सकते हैं | |
दोस्तों अब आते हैं जब आपके खेत में पानी लगा है तो आप बैगन की नर्सरी को अगस्त में डाल दे जिसे पानी सुखने आप खेतों में लगा सकते हैं |
आप अगस्त में अगेती ब्रोकली की नर्सरी तैयार कर सकते हैं जिसे आप खेत सुखने पर खेत में लगा सकें |
फूल गोभी की अगेती तैयार कर सकते हैं जिसके आप अच्छे दाम पायेगें
आप पात गोभी भी तैयार कर सकते हैं जिसका रेट आपको अच्छा मिलेगा |
अब आते है अब तक की सबसे महगी सब्जी के बारे में जो न्यूज़ पर तहलका मचाये हुते है टमाटर दोस्तों आप टमाटर की नर्सरी इस समय तैयार कर सकते हैं जिसे लगा कर आप अच्छा पैसा बना पायेगे |