धान की ओर्गानिक खेती के लिए कुछ बेहतरीन नुस्के
दोस्तों धान की ऑर्गेनिक खेती के लिए आपको सबसे पहले खेत की मिटटी को मजबूत करने की जरूरत है
खेत को मजबूत करने के लिए आपको सबसे पहले गेंहू की कटाई के बाद खेत को जोतवा कर छोड़ देना चाहिए
जिससे खेत की मिटटी बिलकुल ठनक जाये और जमीन के सभी नुकसानदायक किट मर जाये तथा खर पतवार भी ख़त्म हो जाये
उसके बाद आपको धान की बुआई के 1.5 महीने पहले खेत में ढइचा की बुआई कर देनी है |
जिसे धान की बुआई के समय उसी खेत में पानी भरकर जोतवा देना चाहिए इसे हरी खाद कहते हैं
धान की रोपाई के बाद आपको खेत में 6 से 7 दिन तक पूरा पानी भर कर रखना चाहिए जिससे घास और ढैचा सड जाये
धान की रोपाई के बाद जब धान का पौधा थोडा बढ़ा हो जाये तो आपको उसमे वर्मी कम्पोस्ट खाद को छिड़क कर पानी भर देना चाहिए
वर्मी कम्पोस्ट खाद को आप घर पर गोबर तथा केचुए की मदद से बना सकते हैं तथा यह आपको मार्किट में amozon पर मिल जाएगा | यह बहुत ताकतवर खाद है
खेत में किसी प्रकार के किट या रोग लग रहे हैं तो उसके लिए आपको एक ऑर्गेनिक दवा बनान है
आपको 100 ग्राम प्याज, 100 ग्राम लहसुन, 50 ग्राम एलोवेरा , 100 ग्राम मिर्च तथा 100 ग्राम निम् की पट्टी और थोडा पानी को लेकर मिक्सर में मिक्स कर देना है
इसे आपको छान लेना है और तथा इसके रस को 300 ml एक 15 लीटर की पानी की टंकी में डालकर छिड़क देना है आपके धान के सभी रोग सही हो जायेंगे
कैसे छत पर खेती से कमाए 5 से 6 हजार रूपये इस बरसात में लौकी से
यहाँ Click करें