दोस्तों आप टमाटर की खेती छत कर के महीने के कम से कम 1000 से 1500 तो बचा ही सकते हैं |

आप तो जानते ही हैं की टमाटर की जरुरत सभी को है और हर घर में टमाटर प्याज और आलू सबसे ज्यादा ख़त्म होतें हैं | तो आइये सीखे 

छत पर टमाटर को उगने के लिए आपको 4 से 5 चीजो की जरुरत होगी जिसकी लागत 1000 से 1200 रूपये होगी | 

आपको टमाटर को लगाने के लिए गमले या ग्रो बैग की जरुरत होगी जिसे आप amozon या मार्किट से खरीद सकते हैं |

अगर आप सिर्फ घर पर सब्जियों के लिए टमाटर उगाना चाहते हैं तो 5 से 10 बैग लें |

गमले की मिटटी बनाने के लिए आपको 40 % मिटटी तथा 50 % वर्मी कम्पोस्ट खाद और 10 % कोकोपीट की को मिला कर गमले में भर देना है |

अगर आपके पास टमाटर का हाइब्रिड  पौधा हो तो आप उसे गमले में  2 -2  पौधे लगा दें नहीं तो आप टमाटर के हाइब्रिड  बिज को गमले में डायरेक्ट लगा दें | 3 बिज एक गमले में लगायें |  

हमें टमाटर के पौधे को गर्मियों में हर दुसरे दिन और ठंडी और बरसात में नमी देखकर पानी देना चाहिए हमें ज्यादा पानी भी नहीं देना चाहिए और एकदम सुखा भी नहीं देना है |

और जब पौधा बढ़ा हो जाये तो आपको गमले में एक लकड़ी गाड़ देनी है और टमाटर के पौधे को बांध  देना है जिससे पौधा खूब फलेगा  और सडन नहीं होगी |

अगर आपके पौधे में किट लग रहे हैं तो आप 100 ग्राम लहसुन , 100 ग्राम प्याज, 100 ग्राम मिर्च, 50 ग्राम एलोवेरा, तथा 100 ग्राम निम् की पत्तियां और थोडा पानी मिला कर मिक्सर में मिक्स कर लें |

उसके बाद आप उसे छान लें छाने हुए रस को आप 20 ml प्रति लीटर पानी में मिला कर टमाटर पर छिड़क दें और बचे हुए दवा को बोतल में रख दें |

कैसे छत पर खेती से कमाए 5 से 6 हजार रूपये इस बरसात में लौकी से अधिक जानकारी के लिए