1 बीधे सब्जी की खेती से आप कितने रूपये कमा सकते हैं पूरी जानकारी 

किस खेती से कितना पैसा आप कमा सकते है यह आपके समय , सब्जी और मंडी के रेट पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा कमा सकते हैं 

अगर आप टमाटर की खेती कर रहे है और मंडी में यह 10 रूपये kg भी बिक रहा है तो आप इससे लगभ ग 40000 रूपये प्रति दिन आप कमा सकते हैं  

  क्युकी 1 बीघे खेत में लगभग 20 कुंतल टमाटर फलता है | और इसे आप 20 रूपये kg मंडी में बेच लेंगे और टमाटर में लगभग 30 से 40 बार फल तोडा जाता है तो इससे कमाई हो जाएगी लगभग 1200000  रूपये  

इसी तरह अगर आप मुली बो रहे हैं तो 1 बघे में अगर 10000 kg मुली निकल रही है 

और 20 रूपये kg बिक रही है तो आप इससे 2 लाख रूपये की कमा पायेगे 

लौकी लगभग 2 महीने फलती है और 1 बीघे में लगभग 300 kg रोजाना फलती है 

अगर लौकी मंडी में 10 रूपये kg  बिक रही हैं तो आप 3000 1 दिन में कमा लेंगे और अगर 20 रूपये kg बिक रही है तो 6000 हर दुसरे दिन कमा सकते हैं 

नेनुआ 1 बीघे में लगभग 150 से 200 kg हर दुसरे दिन फलता है और लगभग 2 से 2.5 महीने तक फलता है | 

जिसे आप मंडी में कम से कम 15 रूपये से 30 रुपये kg तक बेच सकते हैं जिसके हिसाब से आप नेनुआ से लगभग 2500 से 3000 रूपये हर दुसरे दिन कमा सकते हैं  

दोस्तों इसी प्रकार आप अगर 1 बीघे सब्जी की खेती कर रहे हैं तो आप अलग अलग खेती से 2000 से 3000 रूपये प्रति दिन या हर दुसरे दिन कमा सकते हैं |

10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली बरसाती सब्जियां