दोस्तों गर्मी अगर आप अच्छी मुली उगा ले रहे हैं तो कमा सकते है लाखो रूपये
गर्मियों में मुली आप उगा तो लेंगे लेकिन मुली में कीड़े लग जाते हैं जिसके कारण इसकी बिक्री अच्छी नहीं होती हैं
इसके लिए आपको अपने खेत को जोतवा कर 15 से 30 दिन के लिए छोड़ देना है और अपने खेत को 10 - 10 दिन पर जोतावाते रहना है
जिससे आपके खेत के नुकसानदायक किट मर जाते है उसके बाद खेत में गोबर की खाद में टाइकोडार्मा मिला कर खेत में डाल देना है |
उदके बाद आपको खेत को जोतवा कर उसको समतल कर देना है |
मुली के बिज को खेत में छिड़क देना है और हल्की मेड चढ़ा देना है इससे मुली लम्बी और मोटी होगी |
तथा मिटटी हल्की रहेगी जिससे मुली का पौधा जल्दी तैयार होगा |
गर्मियों में आपको ज्यादा से ज्यादा कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ेगा क्युकी इस समय किट पत्तियों के साथ साथ जड़ो में लगते हैं
अगर आप खेत को 1 महीने पहले जोतवाये हैं तो मुली की जड़ो में किट नहीं लगेंगे
और जब किट नहीं लगेंगे तो आप मुली 40 से 50 रूपये kg तक बेच सकते हैं
आपको मुली में ढोला की दवा छिड़कते रहना है आप जहाँ 1 टंकी दवा छिड़कते हैं वहां 2 टंकी दवा छिड़कें इससे दवा जड़ तक जाएगी और कीड़े मर जायेंगे