दोस्तों हम यहाँ पान के पत्तो की खेती के बारे में बात कर रहें हैं अगर आपके पास थोड़ी लागत है तो आप पान के पत्तो की खेती करें |
अगर आप पान के पत्तो की खेती कर रहें हैं तो इसकी तोड़ाई साल के 12 महीने कर सकते हैं आप लगभग 1000 पत्तो से 500 रूपये की कमाई कर सकते हैं |
दोस्तों अगर आप इसकी खेती एक बार सुरु कर दिए तो कभी छोड़ेंगे नहीं लेकिन इसमें भी बहुत मेहनत होती है इसमें आपका एक बीघे में 50 हजार से 1 लाख की लागत लग जाती है
इसका प्लांट आपको खरीदना पड़ता है जिए आप एक मेड पर दो पौधे लगाए जाते है 6 इंच की दुरी पर | एक लाइन में और लाइन से लाइन की दुरी कम से कम 2.5 से 3 फीट रहती है |
जिसमे आपको हर पौधे पर डंडा गाड़ना पड़ता है जिसपर पौधा चढ़े और पौधा जितना चढ़ेगा उसे उतन चिमटी से दबाना पड़ेगा नहीं तो रस्सी से बंधना पड़ता है |
उसके बाद सभी पौधों को गर्मियों के मौसम में छाव करनी पड़ती है जिसके लिए ग्रीन कपड़ा लगाना पड़ता है 50 % का और जब एक से दो बार पत्तो की तोड़ाई हो जाए तो
आपको सभी रस्सी को छोड़ कर उसके तने को गोल कर के बांध कर उसके जड़ के पास रख दिया जाता है और उसके मेन कल्ले को फिर उसी तरह बांध दिया जाता है की ऊपर की तरफ जाए
तथा इसमें आप ड्रिप सिस्टम से पानी भरने की व्यवस्था बनाये और मल्चिंग लगाए जिससे आपके खेत में घास नहीं उगेगी और पौधों को पानी देने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी |
दोस्तों अगर आप 1 बीघे इसका पौधा लगा ले रहें हैं तो आप कम से कम 4 से 6 साल के लिए फ्री रहेंगे और आप एक तरफ से तोड़ाई करते रहेंगे और दूसरी तरफ पत्ते तैयार होते रहेंगे |
दोस्तों पान के पत्तो की मांग भारत में सबसे ज्यादा है और यह सभी मौसम सभी जमींन पर उगाया जा सकता है अगर आप अपने यहाँ इसकी खेती कर ले रहें हैं तो आप 5 साल तक बिल्कुल फ्री होकर काम कर कर पैसे कमाते रहेगे
इसके एक पौधे से आप 60 से 70 पत्ते तोड़े जाते हैं या उससे ज्यादा और 1 एकड़ में कम से कम 6000 पौधे लगाए जाते हैं तथा पौधा लगाने के 5 से 6 महीने बाद पत्ता तैयार होता है तोड़ने लायक
इसकी अनेको ब्राइटी है होती है जो अलग अलग प्रदेशो में अलग अलग उगाये जाते हैं लेकिन इसकी डिमांड पुरे भारत में है इससे आप 1 एकड़ में एक साल में 2 से 3 लाख की बचत कमाई कर सकते हैं |