दोस्तों हम यहाँ पपीते की खेती के बिज़नेस के बारे में बता रहें हैं की कैसे आप पपीते की खेती कर एक साल में 1 बीघे खेत से 2 से 3 लाख की बचत कर सकते हैं
आप तो जान ही रहें हैं की पपीते की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है क्युकी यह एक एंटीऑक्सीडेंट तथा इसमें 9 प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसके पत्ते टाइफाइड होने पर लोग को पिस का पिलाए जाते हैं
दोस्तों अगर हम पपीते की खेती 1 बीघे खेत में कर रहें हैं तो आप कम से कम इससे 3 से 3.5 लाख की बचत कर सकते हैं और 1 बिधे में 500 से 600 पौधे लगाए जाते हैं जिसका पूरा खर्च आएगा 80 हजार तक जिसमे बिज लेबर कास्ट पानी सभी मिला कर |
और सबसे अच्छी बात तो यह है की पपीता लगभग 3 साल तक फलता है और यह लगाने के 8 महीने बाद फल देने लगता है जिसकी तोडाई आप 7 से 8 दिन पर कर सकते हैं तो अगर आप एक बीघा पपीता लगा ले रहें हैं तो लगभग 3 साल तक रोजाना तोड़ सलते हैं |
दोस्तों एक पौधा कम से कम 1 साल में 40 से 60 kg तक फल देता है जो अगर 15 रूपये kg से बिक रहा है तो 50 *600=30000 kg और 30000*15 =450000 का प्रॉफिट होगा जिसमे आपका 80 हजार या उससे कम का खर्चा होगा तब भी आप 3.5 लाख की कमाई कर सकते हैं
अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं तो आप रेड लेडी 786 ब्राईटी का पौधा लगाए और खुद एक प्लास्टिक के गल्स में एक एक पौधे की नर्शरी तैयार करें जिससे आपकी लागत कम लगेगी |
नर्शरी तैयार करने के लिए आप वर्मी कम्पोस्ट खाद कोकोपिट और मिटटी का मिश्रण तैयार करें और प्लास्टिक के गल्स में भर ले प्लास्टिक के ग्लास को निचे से हल्का छेद कर ले जिससे पानी निचे चला जायेगा और और पौधा नहीं सूखेगा और उसके बाद सभी ग्लास में बिज लगा दें
नर्शरी डालने के लगभग 30 से 45 दिन में पौधे को खेत में लगा देना है पौधा लगाने से पहले खेत में गढ्ढा खोद कर गोबर की खाद निम् की खली और डीएपी या सिंगल सुपर फॉस्फेट तथा पोटास जरुर डालें जिससे पौधा जल्दी तैयार होगा |
दस्तो अगर आप चाहे तो इस खेत में 1 फसल ले सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकत हैं