दोस्तों हम स्टोबेरी की खेती के बारे में बात कर रहे हैं
दोस्तों स्टोबेरी की फसल बरसात में लगाईं जाती है और ठंडी में उगा कर फल की तोड़ाई की जाती है
स्टोबेरी की नर्शरी आप सितम्बर के महीने में डाल सकते है जिसे अक्टूबर में लगा कर उसकी तोड़ाई दिसंबर से मार्च तक की जा सकती हैं
आप इसका बिज ऑन्लाइन मंगवा ले और खेत मे या ग्रो बैग में उगाये ध्यान दे पानी की बौछार डायरेक्ट ना लगे नहीं तो पौधा सड जायेगा और पौधे पर धुप भी लगती रहे
इसके लिए आप बिज को हलकी मिटटी में मिला कर उसके ऊपर पर्दार्सित प्लास्टिक लगा दें जिससे आपके पौधे को धुप भी मिलेगी और बारिस भी नहीं नुकसान करेगी |
फिर जब पौधा रोपाई के लायक हो जाये तो इसे मेड बना कर उसपर मल्चिग बिछा कर अगर आपके पास ड्रिप हो तो ड्रिप लगा कर पौधा लगा दें |
उसके बाद पौधे को पानी देते रहें समय समय पर और कुछ दिनों बाद पौधा फल देने लगेगा आप पका कर अपने लोकल में या शहर में इसको बेच सकते हैं
ध्यान दें इसपर भी कुछ रोग आते है (1) पाउडरी मिल्ड्यू (2) बॉट्राइटिस फ्रूट रोट / ग्रे मोल्ड (3 ) एन्थ्रेक्नोज (4) वर्टिसिलियम विल्ट इसका इलाज समय समय पर करते रहें
ध्यान दें इसपर भी कुछ रोग आते है (1) पाउडरी मिल्ड्यू (2) बॉट्राइटिस फ्रूट रोट / ग्रे मोल्ड (3 ) एन्थ्रेक्नोज (4) वर्टिसिलियम विल्ट इसका इलाज समय समय पर करते रहें
आप 1 बीघे में कम से कम 3,50,000 की कमाई कर सकते हैं और अधिक से अधिक 10 लाख तक की कमाई कर सकते हैं