सब्जी की खेती कैसे करें की आप हमेसा पैसे कमाए 

पहली बात तो ये है की लोग सोचते है खेती करने में कोई फायदा नहीं है  

नहीं खेती आज भी है और कल भी रहेगी इससे आप लाखो की कमाई कर सकते है प्रति महीने 

अगर सब्जी की खेती करनी है तो आपके पास 4 से 8 बिधे खेत रहने चाहिए 

आपको एक सीजन में 2 से 3 सब्जी बोनी चाहिए 

सभी सब्जियों को 10 बिस्से या 1 बघे बोये 

ताकि जब आपकी पहली फसल खत्म होए तो उससे पहले आप दूसरी फसल तैयार कर लें 

इससे आपके पास हमेसा पैसे आते रहेगे 

आपके पास काम करने वाले लोग होने चाहिए या आप अपने परिवार के साथ मिलकर काम कर सकते हैं

अगर आपके पास कम आदमी हैं काम करने वाले तो आप जल्दी से तोड़ने वाली सब्जी ही बोये 

सब्जियों को हमेसा साफ सुथरा और ख़राब सब्जी को निकाल ही मंडी लेकर जाएँ 

जो चीजें आपको नहीं समझ में आयें उसे आप बिज भंडार पर जाकर पूछें