क्या हुआ आप भिन्डी की बुआई कर रहे हैं और सुख जा रही है गर्मी में भिन्डी लगाना कठिन हो गया है तो हम आपको बताएँगे कुछ बेहतरीन तरीका 

दोस्तों अगर आपको भिन्डी की खेती करनी है तो आपको उसकी तैयारी 1 महीने पहले से करनी पड़ेगी |

आपको जिस खेत में भिन्डी बोनी है उस खेत को 1 महीने पहले अच्छे से जोतवाकर छोड़ दें जिससे खेत की मिटटी सुस्ता लेगी और उसमे के हानिकारक किट मर जायेगे |

इससे आपके भिन्डी के पौधे में उकठा जैसे रोग नहीं लगेंगे और आपका पौधा नहीं सूखेगा 

उसके बाद आपको अपने खेत में गोबर की या वर्मी कम्पोस्ट खाद या डाई पोटास खाद को छिड़क कर उसे अच्छे सो जोतवा देना है जिससे खाद मिटटी में मिल जाये 

फिर गर्मियों के लिए भिन्डी की बुआई करनी है तथा पौधे बचाना है तो खेत में भिन्डी मेड पर बोये जिससे आपके पौधे के ऊपर पानी चडेगा नहीं और मिटटी बैठेगी नहीं तो  आपका पौधा जल्दी उगेगा और दुरुस्त रहेगा |

उसके बाद जब आपकी भिन्डी उग जाये तो उसमे समय समय पर पानी दें तथा दावा का ध्यान रखे की कोई किट तो पौधे पर नहीं लग रहे हैं |

भाइयों गर्मियों में कोई भी पौधा हो उसपर किट जरुर लगते हैं आपको कीटनाशक दवा का छिड़काव करते रहना है जब तक की आपका पौधा फल कर ख़तम ना हो जाये |

आप देखेंगे की आपका पौधा जल्दी तैयार हो जायेगा और आप पौधे से अच्छा पैसा कमा पायेगा |

ध्यान रखे भिन्डी को भिन्डी वाले खेत में ना बोये भिन्डी के खेत में ज्यादा खरपतवार ना उगने दें |

अगर आपके पास पैसे हो तो आप मलचिंग विधि से भिन्डी की बुआई करें गर्मियों में आपको पानी कम देना पड़ेगा तथा खरपतवार नहीं उगेंगे |

आपको भिन्डी को हर दुसरे दिनों तोड़ना है जिससे आपकी भिन्डी अच्छे से फलेगी और भिन्डी का फल भी ख़राब नहीं होगा आप हाइब्रिड बिज ही बोये |