दोस्तों आप तो जानते ही है मेले में बिक्री कितनी ज्यादा होती है लेकिन आप 1 मेले से 1 लाख रूपये नहीं कमा सकते आपको अपने आस पास के सभी मेलो को टारगेट करना है
दोस्तों अगर आपके पास कॉफ़ी बनाने वाली मशीन है या नहीं है तो भाड़े पर लेकर इस बिज़नेस को करें आप 12 से 20 मेलो में अपना स्टाल लगाये आप 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं
कॉफ़ी तथा बिस्किट का बिज़नेस
आप मेले में अनेको गेम खेलवा कर कमाई कर सकते है जैसे -(1) रिंग थ्रो – बोतल या खिलौने पर रिंग डालकर इनाम जीतना।(2) बॉल इन बकेट – गेंद को बाल्टी या कप में डालना।(3) कैन नॉकडाउन – डिब्बे गिराना।
गेम स्टॉल का बिज़नेस
मेले फ्रेम वाली फोटो तथा अन्य प्रकार की फोटो बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं
हाथ से बनी 3d घर सजाने वाली फोटो का बिज़नेस
आप अनेको सामान बेच सकते हैं जैसे रंगीन मछली, डेकोरेटिव फ्लावर वास (मिट्टी, मेटल, ग्लास), 3d मूर्तियाँ, डेकोरेशन कुत्ता, taddy, डेकोरेशन लालटेन इत्यादि यूनिक आइटम |
घर सजाने वाले आइटम का बिज़नेस
बच्चो के खिलौनों में - गाड़ियाँ अलग अलग प्रकार की , बोपू, डमरू, डौल, हेलीकॉप्टर, स्टैंडिंग डोरेमोन, बांसुरी या सीटी वाले खिलौने इत्यादि
बच्चो के खिलौने सभी प्रकार के
कस्टम नेम ब्रेसलेट, कान की बाली, झुमके, पायल, छोटे बड़े गले के हार , गले की चेन
आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी की सामान का बिज़नेस
आप बच्चे बड़े रंगीन सादा सभी प्रकार के चश्मे बेचे कर लाखो की कमाई कर सकते हैं और इन आइटम को उठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसन होगा
सभी प्रकार के चश्मे
आप मेले में रंगीन गुब्बारे तथा भोपू बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं जिसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है
गुब्बारा तथा भोपू का बिज़नेस
दोस्तों आप सिर्फ घडी बेच कर भी लाखो की कमाई कर सकते हैं आप मेले में बच्चे बड़े सभी लोगो की साइज़ की घडी बेच कर पैसे कमा सकते हैं और इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं |
घडी का बिज़नेस
आप रसोई के आइटम बेच सकते हैं जैसे चम्मच , कप, प्लेट, ट्रे, चाकू, छोलनी इत्यदि