कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें ।। 2022 Best Business Idea In Hindi

कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें हम आपको कुछ अच्छे बिज़नेस की जानकारी देंगे की हम कौन सा बिज़नेस करें कैसा बिज़नेस करें और कितना पैसा लगेगा सभी की जानकारी हम देंगे कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें आप जरूर पढ़े।

वैसे तो आप बहुत से बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमाना चाहते हैं और आप कैसा बिजनेस सुरू करना चाहते हैं घर का या बाहर का दुकान डाल कर या घूम कर या बिना किसी से मिले

हम आपको 7 बिजनेस बताएंगे जिसमे आपको 6 बिज़नेस मिलेंगे जिसे आप पढ़े और अपने करने लायक बिजनेस पसन्द करें। आप एक बार जरूर पढ़ें उम्मीद करते है की आपको कोई न कोई बिज़नेस जरूर पसंद आयेगा।

Online business

इस बिजनेस को घर की महिलाए तथा पुरुष दोनों ही आसानी से कर सकते हैं वो भी घर में बैठे ऑनलाइन। इन बिजनेस में आपको किसी से नहीं मिलना होगा।

Blogging(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

ब्लॉगिंग एक बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप घर पर बैठ कर या कही भी रहकर मोबाईल या अपने कंप्यूटर से सरू कर सकते है इस बिजनेस को आप फ्री में या 5 से 6 हजार की लागत लगा कर सुरु कर सकते है | आप ब्लोगस्पॉट पर free में वेबसाइट बना सकते है या डोमन नेम तथा होस्टिंग खरीद कर भी वेबसाइट बना सकते है |

इस बिजनेस से आप 100 डालर से लेकर 1 से 10 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है ये आप पर निर्भर करता है की आपका ब्लॉग कैसा चल रहा है | आप google AdSense से पैसे कमा सकते है या एफिलियेट लिंक लगा कर पैसे कमा सकते है |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

ब्लॉगिंग एक बहुत मेहनत और सब्र वाला बिजनेस है इसमें आपको बहुत सब्र रखना पड़ता है ब्लॉगिंग में आपको अपने जानकारी के अनुसार कॉन्टेंट लिखना होता है इस बिजनेस में आपको वेबसाइट बनानी होती है जिसपे आपको कॉन्टेंट लिख पर पोस्ट डालना होता है |

ब्लॉगिंग भविष्य का बहुत ही अच्छा बिजनेस है |

YouTube(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

YouTube एक बेहतरीन बिजनेस है यह भी ब्लॉगिंग के तरह ही है इस बिजनेस में आप बिना खर्चा के पैसा कमा सकते है इस बिजनेस में आपको विडियो बना कर uploaded करना होता है लेकिन इसमें कुछ condition होती है इस बिजनेस में आपको 1000 subscriber तथा 4000 घंटे वाच टाइम होना चाहिए |

इस बिजनेस में आपको ब्लॉगिंग के तरह ही पैसे मिलते है इस बिजनेस से आप लाखो रूपये कमा सकते है |

यह भी एक बहुत ही सब्र तथा मेहनत वाला काम है इसमें आपको बहुत ज्यादा सब्र करना पड़ सकता है पैसा कमाने के लिए |

YouTube एक अच्छा भविष्य का बिजनेस है |

Content writing(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

कॉन्टेंट राइटिंग एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको कॉन्टेंट मतलब आर्टिकल लिखना होता है अगर आप फोरेनर लोगो के लिए आर्टिकिल लिखेगें तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आप Hindi में इंडियन लोगो के लिए आर्टिकिल लिखेते है तो आप उसनसे कम पैसा कमायेगे |

इस बिजनेस में आपका कोई खर्च नहीं है बस आपको अच्छा कॉन्टेंट लिखना आना चाहिए इसमें आपको customer से डायरेक्ट डील करनी होती है की आप कितने वर्ड का कितना पैसा देंगे

यह एक कम मेहनत का बिजनेस है इस बिजनेस को आप भविष्य में अच्छा स्कोप है इससे आप खुद का ब्लॉग लिख सकते है |

Affiliate marketing(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

एफिलियेट मार्केटिंग एक बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने का बिजनेस है इसमें आपको ब्रोकर का काम करना होता है online इस बिजनेस में आप 1 रूपये से लेकर 10 लाख तक कमा सकते है

इस बिजनेस में आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जैसे Instagram , blog , YouTube , Facebook , google add इत्यादि से |

यह भी मेहनत और सब्र वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपका भविष्य बहुत अच्छा है |

Online teaching(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

online टीचिंग का बिजनेस इस बिजनेस में आपको पठाना होता है जैसे आज खान सर अपने पढाई का विडियो बना कर uploaded करते है और आप उसे youtube पर या पड़े कोर्स भी रख सकते है

इस बिजनेस में आपको बहुत फायदा है तथा इससे आप को बहुत से लोग जान भी जायेंगे जिससे आपका बहुत फायदा होगा

टीचिंग एक बहुत अच्छा भविष्य का बिजनेस है इसमें आप लाखो रुपए कमा सकते हैं ।

Freelancing(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

Freelancing एक ऐसा platform है जिसपे आपको ऑनलाइन काम दिया जाता हैं आपको आपके मर्जी के मुताबिक काम चुनना होता है उसके बाद आपको काम दिया जायेगा आपको कस्टमर से बात कर के डील done करना होता हैं जब आप कर देते है tb आपको पैसा मिल जाता हैं।

इस बिजनेस में आप आपने मर्जी के अनुसार पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको ये बिज़नेस नही पसंद आए तो आगे जरूर पढ़िए।

गांव में रहकर करने वाले बिजनेस

सब्जी की खेती(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

सब्जी की खेती से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है यह काम कोई एक आदमी नही कर सकता है।

इस बिजनेस से आप 20 से 25 हजार आराम से कमा सकते हैं सब्जी की खेती में बहुत अच्छा भविष्य हैं।

कम्पोस्ट खाद तैयार करना(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिजनेस तो आप जानते ही हैं कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इसमें आप कितना भी उत्पाद कर से कभी पूरा नहीं कर सकते हैं इस बिज़नेस से आप लाखो रुपए आराम से कमा सकते हैं।

वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए हमे केचुआ और गोबर की जरूरत होती हैं आप कॉम्पस्ट खाद बना कर 6 से 20 रूपये kg तक बेच सकते हैं

इस बिजनेस में भी आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है लेकिन इस बिजनेस का भविष्य में बहुत ज्यादा डिमांड है  अगर आप गांव है तो इस बिज़नेस को जरूर करे।

नर्सरी का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

नर्सरी का बिजनेस भी अच्छा बिजनेस है इसमें आपको बहुत कम comptation मिलेगा तथा इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी 1 बिज से पौधा बना कर बेचना होlता है इसमें आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 10 से 12 हजार का खर्चा तथा ट्रेनिंग और कुछ जमीन की जरूरत होगी

इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होगी लेकिन आपका समय ज्यादा लगेगा।

इस बिजनेस की भविष्य में बहुत डिमांड है और अच्छा पैसा है।

आटा चक्की मशीन बिज़नेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

आटा चक्की तो लगभग सभी गांवों में 1 से 2 रहनी जरूरी है यह एक अच्छा बिजनेस है इसमें आप अपने घर का खर्चा आराम से चला लेंगे।

इस बिजनेस में मेहनत के साथ आपका 60 से 70 हजार की लागत लगेगी। इस बिजनेस को आपके घर का कोई भी सदस्य कर सकता है।

आयुर्वेदिक खेती(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

आयुर्वेद की खेती एक बहुत बेहतरीन बिज़नेसो में सामिल है आयुर्वेद भारत की बहुत बड़ी खोज है जिसे लोग भूल चुके थे अब फिर वापस उसी आयुर्वे सभी लोग आ रहे हैं और आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर रहे हैं ।

इस बिजनेस में अच्छा पैसा है लेकिन इस बिजन पाईनेस में आपको मेहनत के साथ बहुत समय लगता है इस बिजनेस को वही सुरू करे जिन्हे नेचर से प्यार हो। इस बिजनेस का अच्छा भविष्य हैं ।

मशरूम की खेती(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

मशरूम की खेती एक अच्छा पैसा कमाने वाला बिजनेस है इसे आप ठंडी के समय में और सूरज की रोशनी से दूर कर सकते है।इसे आप 80 से 200 रूपये kg तक बेच सकते हैं।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको अच्छा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको कम मेहनत करना पड़ेगा और इस बिजनेस का भविष्य बहुत अच्छा है।

शहर के बिजनेस

आईईईई

दुकान का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

शहर में आप कोई सी दुकान खोल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी शहर में जाड़ा नौकरी , बिज़नेस, स्कूल बड़े बड़े लोग रहते है और वह ज्यादा लोग जाते है तो आप शहर में अच्छी सी दुकान खोल सकते हैं जैसे

चाय की दुकान, केराना की दुकान, चश्मे की दुकान, कपड़ो की दुकान इत्यादि।

शहर में दुकान खोलने ले लिया आपको कम से कम 1 लाख को लगात लगेगी।

यहां आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी और आने वाले समय में ज्यादा बिजनेस चलेगा।

सब्जी बेचने वाला बिज़नेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

सब्जी बेचने वाला बिज़नेस शहरो में बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको 20 से 30 हजार की लागत लगेगी

इस बिजनेस से आप दिन के 1 से 2 हजार आराम से कमा लेंगे अगर आप रूम लेकर यह बिजनेस कर रहे हैं तो।

इस बिजनेस में आपको मेहनत कम तथा समय और दिमाग ज्यादा लगता है यह भविष्य में भी अधिक चलने वाला बिजनेस है क्युकी सभी लोग डॉक्टर इंजीनियर और सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे है तो इन बिजनेस का भविष्य रहेगा।

होल्सलिंग का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

होल्ल्सेल्लिंग का बिजनेस शहर के लिए एक अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में आप सभी सामानों की होल्सेल्लिंग कर सकते है जैसे

केराना की सामानों की होल्ल्सेल्लिंग , प्लास्टिक के सामानों की होल्ल्सेल्लिंग, लोहे की सामानों की होल्ल्सेल्लिंग, पब आइटम की होल्ल्सेल्लिंग, बर्तन की होल्ल्सेल्लिंग, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की होल्ल्सेल्लिंग, शादी में प्रयोग होने वाले सामानों की होल्ल्सेल्लिंग, पेंट की होल्ल्सेल्लिंग, सब्जी की होल्ल्सेल्लिंग, खाने की सामानों की होल्ल्सेल्लिंग इत्यादि |

आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते है तथा इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पैसा लगेगा इस बिजनेस का भविष्य बहुत अच्छा है |

मार्केटिंग का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

मार्केटिंग एक बेहतरीन बिजनेस है इसमे आपको होलसेलर से लि गई सामानों को सभी दुकानों पर पहुचाना होता है इस बिजनेस में अच्छा पैसा है

तथा इस बिजनेस को आप कम लागत से सुरु कर सकते है जैसे आप सिर्फ टॉफी की मार्केटिंग कर सकते है या कोई भी छोटी सामान | यह मीडियम मेहनत वाला काम है इस काम आपको अच्छा भविष्य मिल सकता है |

बेकरी का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

बेकारी का बिजनेस तो शहरो में अच्छा चलने वाला बिजनेस है इसमें आप केक, पेस्तिज, तोश, ब्रेड, नमकीन, बिस्किट इत्यादि बना सकते है जो की शहरो में बहुत ज्यादा चलता है इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है

इस बिजेनस में आपको सुरु में ज्यादा लागत लगेगी उसके बाद आप कम लागत में अच्छा पैसा कमा सकते है

इस बिजनेस में मेहनत है लेकिन अच्छा भविष्य है |

लेडिस कपड़े तथा कास्टमैटीक बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

लेडिस के कास्टमैटिक के सामानों का बिजनेस जैसे लेडिस के अन्दर के कपडे मेकअप का सामान इत्यादि

आप इस बिजनेस को 1 लाख में सुरु कर सकते है यह बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको फायदा होगा

इस बिजनेस का भविष्य अच्छा है तथा इसमें कम मेहनत है |

फैक्ट्री बनाने का बिजनेस

स्क्रबर बनाने तथा पैकिंग का बिज़नेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

स्क्रबर बनाने की फेक्टरी आप 3 से 3.5 लाख में खोल सकते है इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा है

स्क्रबर (बर्तन धोने वाला जुना) बनाने में आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ती है यह बिजनेस भविष्य में भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है |

कॉपी बनाने का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

कॉपी बनाने का बिजनेस भी आप 2 से 3 लाख में सुरु कर सकते है आप तो जानते ही है की कॉपी किताब की डिमांड कभी ख़त्म नहीं होने वाली है |

इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते है तथा इस बिजनेस की डिमांड भी भविष्य में अधिक है |

किल बनाने का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

किल बनाने का बिजनेस आप 2 से 3  लाख में आप सुरु कर सकते है इस बिजनेस की डिमांड बहुत अच्छी चल रही है

इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है |

गिलास तथा दोना पत्तल(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

दोना पत्तल का बिजनेस आप 30 से  40 हजार में खोल सकते है इस बिजनेस की डिमांड कभी ख़त्म नहीं होने वाली है तथा गिलास का बिजनेस में आपको 6 से 7 लाख की लागत लगेगी

इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है तथा इस बिजनेस का भविष्य भी बहुत जायदा है |

प्लास्टिक के खिलौने बनाने का बिजनेस(कोन सा बिज़नेस स्टार्ट करें)

प्लास्टिक के बनाने का बिजनेस आप 10 से 12 लाख में सुरू कर सकते है इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस

  1. सिलाई का बिजनेस
  2. किराना का बिजनेस
  3. अचार बनाने का बिजनेस
  4. पापड़ बनाने का बिजनेस
  5. नमकीन की फैक्ट्री
  6. blogging का बिजनेस

बिल्कुल कम खर्च के बिज़नेस

  1. LED बल्ब बनाने का बिजनेस
  2. ब्लॉगिंग का बिजनेस
  3. मोप बनाने का बिजनेस
  4. चप्पल बनाने का बिजनेस
  5. चाय काफी बिस्किट का बिजनेस
  6. शादी के कार्ड छपाई का बिज़नेस

बड़ा बिज़नेस

  1. ग्रोसरी का बिजनेस
  2. फोटोग्राफी का बिजनेस
  3. पार्टी आर्गनाइजर बिज़नेस
  4. मेडिकल हाल का बिज़नेस
  5. सब्जी बेचने वाला बिजनेस
  6. फेक्टरी लगाने का बिज़नेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

Leave a Comment

Exit mobile version