<

20+सफल बिजनेस आइडिया | Most Successful Small Business Ideas In India In Hindi

लेकिन अगर आप एक मेहनती, दिमागदार, रोजाना काम करने वाले और खुद पर भरोसा रखने वाले हैं तब सही है हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन बिज़नेस जिनको सुरु कर के आप 100 % सफल बिज़नेस मैंन बन जायेगे और आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा 2 से 3 साल में आप अच्छा पैसा कमाने लगेंगे |

ब्लॉगिंग एक सफल बिजनेस आइडिया है

ब्लॉगिंग एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वो भी लम्बे समय या जिंदगी भर के लिए

Blogging में आपको एक खुद की वेबसाइट बनानी होती हैं जिसपर अपने niche के अनुसार पोस्ट लिखना होता है जैसे – होम डेकोरेशन, बिज़नस आईडिया, टीचिंग, फार्मिंग, पैसे कमाने का तरीका इत्यादि |

आप blogger.com पर जाकर फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन अगर आपको जल्दी से पैसे कमाने है तो आप hosting और domain name खरीद कर अपनी वेबसाइट खुद डिजाइन कर सकते हैं जिसमे आपको 4 से 5 हजार रुपए लगेंगे और कुछ दिनों का समय।

इस बिजनेस में आपको पैसा कमाने के लिए अच्छी अच्छी पोस्ट लिखना पड़ेगी और जब आपके वेबसाइट पर 200 से 300 ट्रैफिक आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट Google Adsense के लिए अप्लाई कर दे |

आप रोजाना 1 से 5 क्वालिटी पोस्ट लिखे और जब आपकी website पर 5 से 10 हजार लोग आने लगेंगे तब आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इलेक्ट्रानिक सामानों का बिज़नेस

इलेक्ट्रानिक सामानों की रिपेयरिंग का बिज़नेस तथा सामान बेचने का बिज़नेस बहुत बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम खर्च में सुरू कर सकते हैं

इलेक्ट्रानी रपेयरिंग बिज़नेस का भविष्य बहुत अच्छा है क्युकी आने वाले समय में सभी चीजे इलेक्ट्रानिक हो जाएंगी और जितनी ज्यादा इलेक्ट्रानिक उपकरण उतने ही ज्यादा आपके कस्टमर हो जायेंगे। इस बिजनेस में आपको सिर्फ जानकारी लेनी है जिसमे आपको 1 से 2 साल का समय लगेगा।

आप इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बिज़नेस भी सुरू कर सकते है इसमें आपको 3 से 4 लाख का खर्चा होगा लेकिन इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा मार्जिन होती है आप अनेक प्रकार के उपकरण बेच सकते हैं जैसे

फ्रिज, कूलर, ac, TV, तार, प्लास, बोर्ड, पंखा, प्रेस, सम्रसेबल, मोटर इत्यादि आप गिनती भी आसानी से नहीं कर सकते की इस बिजनेस में आप क्या क्या बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कॉपी बनाने का बिज़नेस

कॉपी बनाने का बिज़नेस एक सफल बिज़नेस आईडिया है इस बिज़नेस को दादा लगाये पोता चलाये में गिना जाता है मतलब यह कभी ख़त्म नहीं होने वाला बिज़नेस है क्युकी आज पढाई एकदम ट्रेंड पर है और कॉपी का काम हमेशा ही रहेगा तो क्यों ना हम इस बिज़नेस को सुरु करें |

इस बिज़नेस में आपका 2.5 लाख से 10 लाख तक खर्चा होगा वो आपकी मशीनों पर निर्भर करता है की आप कैसी मशीन लेंगे मेनुअल , सेमी मेनुअल, आटोमैटिक | और आपका रॉ मटेरियल में भी खर्चा होगा आप घर के घरेलु CANECTION से इन मशीनों को चला सकते हैं कॉपी बनाने के बाद आप इसे मार्किट में होलसे कर सकते हैं |

इस बिज़नेस के सुरुआत में 5 से 10 हजार की कमाई होगी धीरे धीरे आप काम बढायेगे आपका पैसा बढ़ता जायेगा |

सब्जी बेचने का बिज़नेस

यह भी एक सफल बिज़नेस आईडिया है इसमें आप दिन के 1000 से 2000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं वो आपकी सेल पर निर्भर करता है इस बिज़नेस में आपको रोजाना सुबह उठकर सब्जी खरीदना है और उसको लाकर साम को बेचना है और फिर वही काम रोजाना करना है हालाकि सब्जी एक कच्चा मटेरियल है तो आपको सभी सब्जियां उतनी ही खरीदनी है जीतनी की आप बेच सके |

इस बिज़नेस में 40 से 30 % प्रॉफिट है बस आपकी सब्जी बिकनी चाहिए | जिसके लिए आपको एक अच्छी जगह का होना बहुत जरुरी है | जैसे – GOVERMENT कालोनी, शहर, गाँव जहाँ ज्यादा सब्जियां ना बोई जाती हैं , आप मेस वालो से संपर्क कर लें, होटल , कॉलेज के पास इन जगहों पर लोग पैसे वाले होते हैं और वो सब्जियां नहीं उगाते हैं |

कोचिंग सेंटर

अगर आप एक टीचर हैं तो आपके लिये सबसे बेस्ट सफल बिज़नेस आईडिया है कोचिंग सेंटर खोलना इसमें लोग महीनो के 2 से 3 लाख रूपये तक कमा रहे हैं जो ज्यादा नहीं पढ़ाते है वो भी 10000 से 20000 आराम से कमा लेते हैं |

इसमें आपको सिर्फ एक SUBJECT में माहिर होना है आप अगर ENGLISH पढ़ा रहें हैं तो सिर्फ ENGLISH ही पढ़िये उसमे माहिर हो जाइये अगर आपके यहाँ एक बार बच्चा पढ़ ले तो वो कभी नहीं भूले और आगे चलकर भी आपसे ही पढ़े | उसके बाद देखिये आपके 1 घंटे की क्लास में 50 से 100 बच्चे पढ़ने लगेंगे आप 50 बच्चो की फीस 500 के हिसाब से भी जोड़ेंगे तो 25000 हो जायेगा तो सोचिये कितनी कमाई है कितना सफल बिज़नेस आईडिया है |

फ़ोटोग्राफी और का बिज़नेस

यह भी एकदम सफल बिज़नेस आईडिया है इसमें आपको शादियों की फोटोग्राफी करनी है जिसका आप उनके काम के हिशाब से पैसा कमा सकते हैं जैसे किसी के शादी की फोटोग्राफी 10000 में हो जा रही है किसी के शादी की फोटोग्राफी 1 से 2 में हो रही है तो आप जैसा काम दे वैसा पैसा ले | यह तो एक सिजनली काम है |

लेकिन आपको हमेशा काम मिलते रहे इसके लिए आपको फोटोग्राफी के साथ साथ वीडयो का मिक्सिंग लैब होना बहुत जरुरी है इसमे आपको हमेशा पैसे मिलते रहेगे और आप अपना पूरा काम भी अपने यहाँ करवा सकते हैं | जैसे खुद विडियो बनाया और उसे एडिट कर के कस्टमर को दे दिया जिससे आपके ज्यादा पैसे बचेंगे , फोटो क्लिक की और खुद एडिट कर के प्रिंटिंग को दे दी | आप लाखो रूपये महीने कमा सकते हैं |

इस बिज़नेस में आपको एक फोटो कैमरा एक विडियो कैमरा एक मिक्सिंग कंप्यूटर और कुछ दिनों की ट्रेनिंग कर के सुरु कर सकते हैं |

मेडिकल हाल

मेडिकल हॉल यह एक सफल बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको कभी घाटा नहीं होगा इस बिजनेस को शुरू करने के लिएआपको कुछ मेडिकल डिग्री लेनी पड़ेगी तथा उससे ज्यादा आपको मेडिकल हाल पर आकर ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी।

आप मेडिकल हाल पर रख एक-दो साल रहकर अच्छी तरह से पूरी जानकारी ले ले अच्छी तरह से पूरी जानकारी ले लें उसके बाद इस बिजनेस को शुरू करें यह आपके लिएबहुत हे प्रॉफिटेबल बिजनेस होगा इसमें आपको लगभग 30 से40% का profit होगा।

साईबर कैफे का बिज़नेस

साइबर कैफे एक सफल बिजनेस आइडिया क्योंकि आज कल लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो हम क्यों ना यही बिजनेस होली इस बिजनेस में आपको कम खर्च ज्यादा मुनाफा होगा साइबर कैफे मेंअपने को प्रकार के जब के फॉर्मभरने का काम छात्रवृत्ति केफॉर्म भरने बिल जमा करने काकाम आधार कार्ड से पैसे निकालने का काम |

इस बिजनेस में आप अनेकों प्रकार के काम कर सकते हैं तथा अगर आप चाहे शायद इनकम वाले काम भी कर सकते हैं जैसे मोबाइल कवरबेचने का काम मोबाइलटाइम पर एयर फोन बेचने काकाम इत्यादि कम कर सकते हैं

इस काम में आपको 90% की प्रॉफिटहोती है तथा इस बिजनेस में आपकोज्यादा दौड़ना नहीं रहता है आप एक जगह रहकर इस काम को कर सकते हैं।

वेडिंग प्लानर

यह एक नया और इंटरेस्टिंग कमहै इस बिजनेस में आपको लोगों की शादियों के सभी अरेंजमेंट करवानेहोते है जिसे आप उनसे अच्छा पैसा लेतेहैं आप आने को प्रकार के अरेंजमेंट करवा सकते हैं जैसे टेंट लाइट डीजे कैमरा मेकअप होटल खाना बनाने वाला इत्यादि बहुतसारे कामों का अरेंजमेंट आपको करवाना हता है wedding planner दोनो तरफ से पैसेचार्ज करते हैं |

लेकिन इस काम को करने में आपको सबसे पहले ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी तथा उसके साथ-साथ आप कुछ दिनों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी जरूर लें जिससे आपको लोगों को हैंडल करने में आसानी होगी अगर आप लोगों को हैंडल नहीं कर पाएंगे तो आप पिट भी सकते।

इस बिजनेस से आप लाखों रुपए महीने के आराम सेकमा सकते क्योंकि आज सभीलोग अपनी शादियों में बहुतपैसे खर्च करते हैं आप लोगोंका शौक पूरा कीजिएलोग आपको पैसे देंगे ।

इंटीरियर डिजाइन

यह एक नया और सफल बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको घर के अंदर के डैकोरेशन करने होते हैं जैसा आपने फिल्मों में या बड़े बड़े होटल में देखा होगा ।

इस काम को करने से पहले आपको इसकी पूरी पढ़ाई करनी होती हैं तथा कुछ experience भी लेना पड़ेगा क्योंकि जब तक आपके काम में cliyarty नही आयेगी आपको कोई काम नहीं देगा जब क्लियर्टी आ जायेगी तब आप लाखों रुपए महीने कमाने लगेंगे । इसमें भी आपको पहले अपनी मार्केट बनानी होगी ।

यह एक यूनिक बिज़नेस आईडिया है इसमें आपको रोजाना नए नए यूनिक आइडिया लगा कर काम करने होंगे लेकिन कमाई बहुत ज्यादा है।

बाइक और कार धोने का बिज़नेस

यह भी चलता हुआ सफल बिजनेस आइडिया है और यह कभी बंद नहीं होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपकी कमाई 500 से 1500 तक आराम से हो जाएगी ।

लेकिन अगर आपका खुद की जमीन सड़क पर हो तभी आप इस बिजनेस को शुरू करें। क्युकी अगर आपकी खुद की जमीन नही होगी तो लोग आपको रूम नही देंगे और देंगे भी तो जल्दी हटा देंगे।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख की जरूरत पड़ेगी।

YouTube बिजनेस

यह एक सब्र और मेहनत तथा क्रिएटिव दिमाग वाला काम है यह सफल बिजनेस आइडिया है लेकिन इसमें आपको इस comptation कर दौर में। तो पैसे कमाने में कम से कम 1 से 1.5 साल लग जायेगा वो भी आप एक या 2 दिन पर एक वीडियो डाल रहे हैं तो। वो भी क्वालिटी video।

यह बिलकुप फ्री बिजनेस है लेकिन आपको वीडियो बनाने में आपका खर्चा ज्यादा होगा जैसे वीडियो eding में, वीडियो बनाने में, वीडियो की आवाज रिकॉड करने में।

लेकिन जब आपके पैसे आने लगेंगे तो आप किसी नौकरी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको रेगुलर्टी से काम करना होगा |

Fecbook

Fecbook यह भी एक सफल बिज़नेस आईडिया है इस बिज़नेस में भी आपको कम मेहनत में ज्यादा कमाई होगी उसके लिए आप youtube पर विडियो, रीलस तथ फोटो भी डाल सकते हैं जिसका आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें youtube से ज्यादा कमाई होगी बस आपको रेगुलर काम करना है |

Smart watch ⌚ बेचने तथा रिपेयरिंग का बिजनेस

यह इस समय का सबसे सफल बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको बहुत प्रॉफिट है आपने देखा होगा आजकल बच्चे कितने सौखिन हो गए है Smart Watch पहन रहे हैं तथा सभी लोग इसे पहन रहे हैं जब से स्मार्ट वाच आई है तब से सभी घडियो की डिमांड बढ़ गई है आप मोबाइल के तरह इसका शोरुम खोल सकते हैं |

इस बिज़नेस को सुरु करने में पैसे तो लगेंगे लेकिन आपकी बिक्री भी अधिक होगी बस आपको एक बार प्रचार करने की देरी है
जिसके लिए आप कम दाम में सेल लगा सकते हैं |

साईकिल रिपेयरिंग तथा बेचने का बिज़नेस

यह एक ऐसा काम या बिज़नेस है जो कभी ख़त्म नहीं होने वाला है और इसकी डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है क्युकी लोग आराम कर कर के परेशान हो जाते हैं तो डॉक्टर उनको साईकिल चलाने की सलाह दे रहे हैं |

आज भी लगभग 50 % लोग साईकिल चला रहे हैं लेकिन साईकिल रिपेयरिंग की दुकाने बहुत कम होती चली जा रही हैं क्युकी लोगो को लगता है वो कोई और काम करेंगे तो ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो वो साईकिल की दुकान बन्द कर अनेको काम कर रहे हैं लेकिन यह नहीं देख रहे हैं की कम कम पैसे लेककर कितना पैसा कमा ले रहे हैं दिन भर आप एक पंचर बना रहे हैं तो 20 से 30 रूपये चार्ज करते हैं तथा दिन भर आपके यहाँ बहुत काम आयेगे और अगर आप साईकिल भी बेच रहे हैं तो आपकी अच्छी बचत हो जाएगी |

इस बिज़नेस को आप बिल्कुल कम पैसे में सुरु कर 20 से 25 हजार रूपये महीने के आराम से कमा सकते हैं |

गाड़ियों को धोने तथा बाइक के पंचर बनाने का बिज़नेस

यह दोनों काम देखने में कम लग रहा है लेकिन लोग इसे पैसे लगा कर लेबर रख कर करवा रहे हैं आप इस बिज़नेस को बढ़ी गाडियों तथा छोटी गाड़ियों दोनों के लिए खोलें इसमें आपका अच्छा पैसा लगेगा जरुर लेकिन आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप दोनों काम सुरु करें यह दोनो सफल बिजनेस आइडिया हैं |

लाइब्रेरी का बिज़नेस

यह सबसे सरल और सबसे सफल बिजनेस आइडिया है इस बिज़नेस में आपको रोजाना बैठ कर पैसे मिटते हैं सिर्फ मेंटेनेंस करने के इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 2 से 3 लाख का खर्चा होगा लेकिन इसके लिए आपके पास खुद का घर रहना चाहिए अगर खुद का घर हैं तो आप इससे अधिक पैसे कमा सकते हैं नहीं तो आपको हर महीने घर का भाडा देना पड़ेगा |

आप अगर अपने यहाँ 50 से 100 बच्चो के बैठने का इंतजाम कर रहे हैं तो आपका 500 रूपये के हिसाब से 25000 या 50000 हो गया और अगर दिन में दो बैच चल रहा है तो महीने के 50000 से 100000 तक आराम से कमा सकते हैं लेकिन कुछ खर्चे भी होंगे जिसे आप आसानी से भर सकते हैं जैसे बिजली बिल, room रेंट, किताब, WI FI बिल इत्यादि |

  • चप्पल बनाने का बिज़नेस
  • दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस
  • पेन बनाने का बिज़नेस
  • टेप बनाने का बिज़नेस
  • ग्लास बनाने का बिज़नेस
  • स्क्रैबर बनाने और पैकिंग का बिज़नेस
  • दिया बत्ती बनाने का बिज़नेस
  • मिनरल वॉटर प्लांट का बिजनेस
  • LED बल्ब बनाने का बिज़नेस
  • पोछा मोप बनाने का बिज़नेस
  • पानी वाइपर बनाने का बिज़नेस किचन वाइपर बिज़नेस
  • कील बनाने का बिज़नेस
  • कॉपी बनाने का बिज़नेस
  • होमियोपैथी दवा की डिब्बी बनाने का बिज़नेस
  • टेम्पर ग्लास कटाई तथा लेजर इन्ग्रविंग मशीन बिज़नेस
  • अचार मेनुफेचारिंग का बिज़नेस
  • कुरकुरे बनाने का बिज़नेस
  • चिप्स बनाने का बिज़नेस
  • चाकू बनाने का बिज़नेस
  • लाइट के प्लग बनाने का बिज़नेस

गांव में कौन सी दुकान चल सकती है? | Best Business For Village

30 सबसे छोटा बिजनेस आइडिया || पैसा कमाने का छोटा बिज़नेस

गांव में कौन सा धंधा करें।। 50 गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

30+सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया बिल्कुल सस्ता नया और यूनिक बिज़नेस

50+जानिए कौन सी दुकान खोलने में फायदा है जिसे आप कम खर्च में खोल सकते हैं |

50+जानिए कौन सी दुकान खोलने में फायदा है जिसे आप कम खर्च में खोल सकते हैं |

Leave a Comment

Exit mobile version