पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?

पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें? : हेलो दोस्तों आप कैसे हैं क्या आप पैसे कमाने के लिए कौन सा धंधा करें यह सोच रहे हैं तो आप सही जगह है हम आपको सबसे बेहतरीन पैसे कमाने वाले धंधे के बारे में बताएंगे जिससे आप अच्छा पैसा कमा कर अपने परिवार और अपने भविष्य को सफल बना सकेंगे | बिजनेस हमारे परिवार को सुरक्षित कर देता है क्योंकि बिज़नेस को हमारे जाने के बाद भी हमारे बच्चे चलाएंगे।

दोस्तों पैसे कमाने वाला के लिए कौन सा धंधा करें यह सोचना बिल्कुल सही है क्योंकि नौकरी करके आप तभी तक पैसे कमा पाएंगे जब तक आप नौकरी करेंगे और अगर बिजनेस कर रहे हैं तो आप हमेसा पैसे कमाएंगे | और आपके मरने के बाद आपके बच्चे पैसे कमाएंगे उसके बाद उनके भी बच्चे पैसे कमा पाएंगे |

इसमें आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आपकी आमदनी होगी तथा उतना ही बड़ा आपका बिजनेस होगा | बिजनेस आपके साथ-साथ और कई लोगों को नौकरियां देता है इसलिए हमें खुद का बिजनेस शुरू करना चाहिए और किसी और के बारे में नहीं सोचना चाहिए कि आप सरकारी नौकरी ही करें क्योंकि बिजनेस जो चीज आपको दे देगा वह सरकारी नौकरी या कोई भी नौकरी नहीं दे पाएगी।

दोस्तों कोई भी बिजनेस हो उसे शुरू करने में बहुत मेहनत और बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा उसे सुरक्षित करने में आपको साल 2 साल 5 साल तक मेहनत करनी पड़ सकती है | इसलिए आपको किसी भी बिजनेस को छोड़कर नहीं भागना चाहिए उसे तब तक करो जब तक की आप सक्सेस ना बना लो अगर आप बिजनेस छोड़कर जा रहे हैं तो आप वहीं पहुंच जाएंगे जहां से अपने शुरुआत की थी और आपका नुकसान भी ज्यादा होगा इसलिए आगे बढ़े।

चाय तथा कॉफी शॉप का बिज़नेस

चाय का बिजनेस एक बहुत ही सस्ता और अच्छा बिजनेस इस बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है लेकिन इस बिजनेस को आपको समय देना पड़ता है। चाय तथा कॉफी के बिजनेस को आप 15 से 20000 में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको एक कॉफी मशीन एक टेबल तथा कुछ कुर्सियों और कुछ बर्तनों की आवश्यकता होती है इस बिजनेस को आप किसी दुकान के सामने या एक रूम लेकर शुरू कर सकते हैं।

चाय तथा कॉफ़ी की फिनिश को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते हैं इसे हमने तीन भागों में बनता है।

  1. चाय तथा कॉपी के बिजनेस को सुबह को 4:00 बजे से 8:00 तक कर सकते हैं तथा शाम को 4:00 बजे से 8:00 तक कर सकते हैं।
  2. चाय को आप घूम कर अपने मार्केट में बेच सकते हैं आप दो टाइम घूम कर चाय को बेच सकते हैं दोपहर के समय तथा शाम के समय आप अपने मार्केट में दुकानो दुकानों तक जाकर चाय को बेच सकते हैं।
  3. और तीसरा आप तो जानते ही हैं दिनभर आप चाय बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

फोटोगाफी का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

यह एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस इस बिजनेस मैं आपको पैसे आने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन जब पैसे आएंगे तो सभी दिनों की भरपाई कुछ ही दिनों में हो जायेगी। फोटोग्राफी के बिजनेस में आपको एक फोटो कैमरा तथा एक वीडियो कैमरा और एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिस पर आप वीडियो एडिटिंग या फोटो एडिटिंग कर सकें ।

इस बिजनेस में आपको लोगों की शादियों की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी करनी होती है और कस्टमर को वीडियो की एडिटिंग कर था गाना सेट कर के देना होता है फोटो की फोटो को एडिट कर एल्बम बनाकर उनको देना होता है जिसका आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

एक नॉर्मल शादी में आप फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का 20 से 25000 रुपए आराम से चार्ज कर सकते हैं तथा अगर कस्टमर आपसे अन्य कोई डिमांड कर रहा है तो उनकी आवश्यकता अनुसार काम कर पैसा कमा सकते हैं जैसे ड्रोन कैमरा LED वॉल तथा प्री वेडिंग की आवश्यकता तो आप सबका अलग-अलग पैसे चार्ज कर उनका काम कर सकते हैं इस कमाई बहुत ज्यादा है तो।

गाय पालन का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

गाय या भैंस पालन एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस है क्योंकि दूध की जरूरत लगभग सभी को होती है तथा दूध पीना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं दूध का बिज़नेस कोरोना काल में भी बंद नहीं हुआ था क्योंकि इसकी जरूरत हर घर हर इंसान तथा लगभग बहुत से दुकानदारो को होती है ।

इस बिजनेस को आप दो गायों या दो भैसे से शुरू कर सकते हैं क्योंकि जब तक गाय दूध देती रहेगी तभी तक आपको पैसा मिलता रहेगा । तो इसके लिए आपको इस बिजनेस को आप दो या तीन लाख से शुरू कर सकते हैं दो-तीन महीने बाद आप दो और गए या भैंस खरीद ले जिससे जब आपकी दोनों पहले का है दूध देना बंद करेंगे तो आपकी दूसरी दोनों का है दूध देती रहेगी इससे आपका दूध का पैसा मिलता है जिससे आपका नीचे नहीं होगा और आप बिजनेस को आसानी से सक्सेस बना पाएंगे।

डेयरी का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उससे पहले एक या दो हफ्तों की ट्रेनिंग जरूर ले ले जिससे आपको जानवरों के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और आप अच्छे डेरी फार्म के मालिक बन पाएंगे।

ब्लॉगिंग का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

ब्लॉगिंग का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है क्योंकि इस बिजनेस में आपको एक मोबाइल या कंप्यूटर से लिखना होता है और आपको खुद की वेबसाइट बनाकर उसे पर अपनी जानकारी के अनुसार पोस्ट लिखने होते हैं या पोस्ट जितने ज्यादा लोगों को द्वारा देखे जाते हैं तथा जितनी ज्यादा लोगों की जरूरत के होते हैं उसे अनुसार आपको गूगल ad-sense से पैसे मिलते इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5000 से 6000 रुपए का खर्च करना होता है |

वेबसाइट बनाना आप यूट्यूब से आराम से सीख सकते हैं इसमें आपको अपनी एक होस्टिंग लेनी होती है एक Domain लेना होता है और WordPress पर वेबसाइट बनाकर पोस्ट पब्लिश करने होते हैं इस बिजनेस में सक्सेस होने में आपको समय लगेगा लेकिन सरकारी नौकरी से अच्छा पैसा कमा पाएंगे ।

आप अनेकों टॉपिक पर लिख सकते हैं जैसे खेती के बारे में, बिजनेस के बारे में, क्रिकेट के बारे में, खाना बनाने के बारे में, तथा जो भी चीजो के बारे में आप लिख सकते हैं।

मेडिकल का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

यह एक जानकारी वाला बिजनेस इसमें आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेने पड़ेगी या आप कुछ दिन किसी मेडिकल हाल पर रहकर ट्रेंड हो जाए था उसके साथ-साथ आपको मेडिकल की डिग्री भी लेनी होती है जिससे आप खुद का मेडिकल हाल खोल सकते हैं यह बहुत ही अच्छा पैसा देने वाला बिजनेस है इसमें आपको एक से दो लाख का खर्च आएगा जिसके बाद आप बैठे-बैठे अच्छा पैसा कमा पाएंगे इस बिजनेस को आप और आपके बच्चे भी आराम से कर सकते हैं।

बीज भण्डार का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

बीज भंडार का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस है इसमें आपको लोगों को बी खड़ खड़ दवाइयां तथा खेती से रिलेटेड आने को सामान बेचे होते हैं आप इसमें नर्सरी का बिजनेस भी कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने की लिए आपको एग्रीकल्चर से की डिग्री लेनी पड़ती है तथा इसके साथ-साथ आपको दवाईयां तथा बीजों की जानकारी भी लेनी पड़ेगी |

आप एक से 2 महीने किसी में वीर बंदा पर रह कर इसकी ट्रेनिंग अवश्य ले ले इससे आपका काम आसान हो जाएगा उसके बाद आप अपना बीज भंडार के दुकान खोलें और आप अनेक कंपनियों के एजेंट से जुड़े रहे हैं जिससे आपको नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी तथा नई-नई दवाइयां को की जानकारियां भी मिलेंगे इस बिजनेस में दिन के क्यूसे₹2000 आराम से कमाई होती है।

कॉपी किताब का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

कॉपी किताब का बिजनेस मुझे एक बहुत ही शानदार बिजनेस है सदाबहार बिजनेस क्योंकि पढ़ाई लिखाई कभी बंद नहीं होने वाली है जिससे आपका बिजनेस कभी काम नहीं होने वाला है आप काफियों की शैली कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं आपको एक दुकान खोलनी है जिसमें आपका दोस्त 3 लाख का खर्चा होगा इस बिजनेस में आप कॉपी किताब पेन पेंसिल मैगजीन कर तथा इत्यादि पढ़ाई से रिलेटेड सभी सामान्य भेज सकते हैं तथा इसमें मार्जिन कम होता है पर कमाई ज्यादा होती है इस बिजनेस को अपने मार्केट या किसी कॉलेज के पास खोल सकते हैं।

इलेक्ट्रोनिक सामानों का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

इलेक्ट्रॉनिक सामान का बिजनेस यह भी एक सदाबहार बिजनेस से क्योंकि कभी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खत्म नहीं होने वाली है और या हमेशा बिगड़ी रहती है तो आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग तथा इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री का बिजनेस कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको दोस्त से तीन ढाई लाख का खर्चा होगा तथा आप एक जगह बैठकर इस बिजनेस को कर सकते हैं तथा अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिजनेस घूम-घूम कर कर सकते हैं।

गिफ्ट तथा न्यू सामानों का बिज़नेस(पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?)

गिफ्ट गिफ्ट बिजनेस आइडिया दोस्तों आज लगभग सभी लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद कर रहे हैं आप अनेकों प्रकार की गिफ्ट आइटम रख सकते हैं तथा आप गिफ्ट पेंटिंग मशीन लेकर प्रिंटिंग गिफ्ट आइडिया शुरू कर सकते हैं तथा आप नए-नए आइटम भी अपने आप भेज सकते हैं इस बिजनेस में बहुत फायदा है आप 5 को₹10 के समान को 25-30 रुपए में भेज सकते हैं। बिजनेस में आपका एक से डेढ़ लाख का खर्चा इस बिजनेस को आप किसी कॉलेज या शहर तथा किसी चौराहे में पर बोल सकते हैं।

सबसे सरल व्यवसाय क्या है? | एक छोटी सी सुरुआत बदल देगी आपकी जिन्दगी

Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India

काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें | हम आपको पूरी जानकारी आगे पड़ें

Leave a Comment

Exit mobile version