कोई बिजनेस आइडिया बताओ बताओ में आपका स्वागत है हम आपको अनेक बिज़नेस आईडिया के बारें जानकारी देंगे की आप कौन सा बिज़नेस करें कैसा बिजनेस करें | बिजनेस आइडिया बताओ में आप अच्छे और सस्ते बिजनेस की जानकारी मिलेगी | जिसे आप कम पैसो में भी सुरु कर सकते हैं |
छोटा ही सही खुद के मालिक बनो बिज़नेस करो
हमें बिजनेस क्यों करना चाहिए हमें बिजनेस करने से क्या फायदा है हमें क्यों नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए जानिए
हमें बिजनेस इसलिये करना चाहिए की वो हमारा खुद का रहेगा हम खुद के मालिक रहेंगे हमें किसी की गाली सुनने की जरुरत नहीं है
हम नौकरी के पीछे भाग रहे हैं हमने 5 साल मेहनत की 10 साल मेहनत की क्या भरोसा नौकरी मिले ही न तो क्या करोगे आप आपकी तो जिन्दगी बेकार हो गई ना और नौकरी में आप अपने सेलरी ही कमाओगे अगर आप बिजनेस कर रहे है तो आपका लड़का भी उसे आगे बढ़ा सकता है लेकिन नौकरी में उसे फिर उतनी ही मेहनत करनी पड़ेगी जितनी आप ने की थी |
हम आपको कुछ सदाबहार बिज़नेस कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस कुछ छोटे menufecharingबिज़नेस बिजनेस को बताएँगे जिन्हें आप कम खर्च में सुरु कर सकें |
नर्शरी का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
नर्शरी का बिजनेस देश की हरियाली का बिज़नेस है इस बिजनेस में आपको पेड़ पौधों को उगा कर बेचना होता है नर्शर का बिज़नेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इस बिजनेस को करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी और आपको पेड़ पौधों में इंटस्ट होना चाहिए।
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको सड़क के पास छोटी सी जमीन की जरूरत होती है जहां पर आप नर्सरी उगा सके इस बिजनेस को आप शहर के आस पास सुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 30 से 40 हजार की जरूरत होगी क्युकी आप पहले कुछ पेड़ पौधों किसी और नर्शर से मंगवाएंगे आप चाहे तो हमेशा ही कही और से नर्शर के पेड़ पौधों मंगवा कर इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप खुद पौधे उगा रहे हैं तो आपको ज्यादा प्रोफिट होगा
इस बिजनेस में आप 20 से 25 हजार आराम से कमा सकते हैं। आप किसी के घरों को पौधों से सजा कर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
इटिरियर डिजाइनिंग होम डेकोरेशन(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
घर को सजाने का बिज़नेस इस बिजनेस में आपको लोगो के घर को अंदर से बाहर तक सजाने का काम करना पड़ता है
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको कुछ दिनों की ट्रैनिंग की जरूरत है और उसके बाद एक office की और फिर अपने प्रचार की। तथा कुछ विजिटिंग कार्ड की जरूरत होगी।
एक बार आपका प्रचार हो गया तो लोग खुद चलकर आपके पास आएंगे। क्युकी सभी लोग अपने घर को सुंदर बनाना चाहते हैं।
इस बिजनेस से आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं या 10 से 15 हजार वो आपको काम मिलने पर निर्भर करता है। यह एक बेहतरीन और नया बिज़नेस है इस बिजनेस को बहुत कम लोग जानते है।
पार्टी आर्गनाइजर बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
पार्टी आर्गनाइजर बिज़नेस एक बहुत ही बड़ा और बेहतरीन बिज़नेस है क्युकी आपको रोजाना डेकोरेशन के काम को देखना होता है आपको शादियों की या कोई भी पार्टी का अरेंजमेंट करना होता है
जैसे टेंट हाउस, लाइट, जयमाल, खाना बनाने, गाड़ी, DJ, पानी इत्यादि। जैसी कस्टमर की जरूरत होती है।
आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इस काम को सुरू करने से पहले आपको सभी लोगो से संपर्क करना पड़ेगा और सभी में से कुछ कमीसन काट कर उनको उनका पैसा दे दे ।
इस काम को वही लोग कर सकते है जिनके अंदर फुर्ती हो और वो चालक हो ।
फ़ोटोग्राफी का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
फ़ोटोग्राफी का बिज़नेस भी एक अच्छा बिजनेस है इसमें आप 1 से 2 दिन के आराम से 6 से 12 हजार या उससे ज्यादा कमा सकते हैं।
फ़ोटोग्राफी के बिज़नस में आपको शादियों में रिकार्डिंग और फोटोग्राफी करनी होती है। आप तो जानते ही है की आज लगभग सभी लोग शादियों में फोटो तथा videography करवाते हैं और आप इस बिजनेस को अपने घर के अगल बगल वालो से सुरू कर सकते हैं।
आपको इस काम को सुरू करने के लिए कुछ दिनों की ट्रैनिंग और कैमरा को जरूरत होगी जिसे आप lab वालो से संपर्क कर के ले सकते हैं।
Blogging business ideas(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
Blogging ऑनलाइन की दुनिया का सबसे पुराना तरीका है पैसे कमाने का जो की आज भी बहुत ज्यादा चलता है और हमेशा चलेगा।
इस बिजनेस में आपको अपने जानकारी के अनुसार पोस्ट लिखना होता है जिसे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना कर लिख सकते हैं
आपकी पोस्ट को जितने ज्यादा लोग पढ़ेंगे उसी के अनुसार आपको गूगल पैसे देगा।
इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग तथा इलेक्ट्रानिक शॉप(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का बिजनेस आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर से भी सुरु कर सकते है।
इस बिजनेस में आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी आपको सभी सामानों को बनाने आना चाहिए जैसे इन्वर्टर, लाइट, led बल्ब, स्टापलाइजर इत्यादि सभी छोटी बड़ी सामने।
आपको काम घर से मिलेगा और आप बहुत पैसे कमाएंगे।
LED Menufecharing बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
LED बल्ब बनाने का बिजनेस आप घर बैठे सुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 15 से 20 हजार की लागत होगी
आपको LED बल्ब बनाने के सामान को खरीद कर उसकी असेंबलिंग करनी है और उसको मार्केट में होलसेलर को बेच देना है आपको एक बल्ब में 20 से 25 रुपए का फायदा होगा और आपको एक बल्ब तैयार करने में 1 से 15 मिनट बस।
आप इस बिजनेस को कर के आराम से 15 से 20 हजार कमा सकते है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस को आप वैसे तो 13 से 15 हजार में सुरू कर सकते है लेकिन मैनुअल मशीन लेकर अगर आप फुल्ली अटोमैटिक मशीन ले रहे है तो आपको 70 से 80 हजार की लागत लगेगी लेकिन अटोमैटिल मशीन में फायदा रहेगा
यह भी बहुत अच्छा बिजनेस है क्युकी पूजा करना कभी बंद नही होगा तो अगरबत्ती का बिज़नेस भी कभी बंद नही होगा।
बेकरी बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
बेकरी का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में आपको देखना होगा कि आप क्या बनाना चाहते हैं आप बिस्किट बनाना चाहते हैं कि केक या ब्रेड या पेटीज या अन्य कोई समान ।
लेकिन यह एक अच्छा बिजनेस है क्युकी यह कभी भी बंद होने वाला बिजनेस नही है हम आप जो बिस्किट या पैकिट के केक या नमकीन खाते है वो कितनी दूर से आया होता है तो आप क्यू नही खुद बना कर अपने मार्केट में बेचे।
अचार का बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
अचार का बिजनेस एक घर का बिजनेस है जिसे महिलाए आसानी अपने पति के साथ मिल कर आसानी से सुरू कर सकती है आप सीजन में अचार बना कर उसकी पैकिंग कर उसे मार्केट में बेच सकते है
आज जनसंखा बढ़ाने के साथ लोग काम नहीं करना चाहते हैं जो भी समान चाहिए होता है उसे लोग बाजार से खरीद लेते है तो आप अपना अचार दुकानों पर बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 15 से 20 या उससे ज्यादा खर्चा भी लग सकता है।
गिफ्ट प्रिंटिंग बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन बिजनेस आज लोगो को फोटो का बहुत सौख होता है तो लोग गिफ्ट में उनकी फोटो की प्रिंटिंग करवा कर सबको गिफ्ट दे रहे है
इस बिजनेस को 60 से 70 हजार में सुरू कर सकते है छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर, गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन, तथा गिफ्ट आइटम की जरूरत होगी।
Mobile रिपेयरिंग बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस एक सस्ता और अच्छा बिज़नेस क्युकी आज लगभग सभी के हाथो में मोबाइल है और जितनी ज्यादा मोबाईल रहेगी उतने ज्यादा आपके customer रहेंगे |
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ट्रेनिंग की जरुरत होगी तथा आपको एक रूम तथा 10 से 15 हजार रूपये का खर्चा होगा
इस बिज़नेस को आप घर पर भी कर सकते है बस आपके पास मोबाईल बनाने का सामान रहना चाहिए आप बहुत से दुकानदारो से संपर्क कर सकते है जिनके पास काम तो होता है लेकिन बनाने वाले नहीं मिलते तो आप उनसे काम लेकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है |
फास्ट फूड का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस तो आप जानते ही है की कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है आप छोला, फुलकी, वड़ापाव, या चौमिन का बिज़नेस कर के अच्छा पैसा कमा सकते है
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार की जरुरत होगी आप इस बिज़नेस से कम से कम दिन के 1000 रूपये कमा सकते है |
चाय कॉफी बिस्किट का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
चाय कॉफ़ी बेचने का बिजनेस आज बहुत ट्रेंडिंग में है क्युकी MBA चाय वाला चाय बेचते बेचते आज करोड़पति हो गया है जो आज सिर्फ चाय बेचते है वो आज अपनी दुकान पुरे भारत में खोल रहे है
आप भी चाय का बिजनेस कर के अच्छा पैसा कमा सकते है आप इस बिजनेस को 3 से 4 हजार में सुरु कर सकते है
आप अपने बाजार में घूम कर भी चाय बेच रहे है तो दिन के कम से कम 500 से 800 कमा लेंगे आप दिन के सिर्फ 3 टाइम सुबह दोपहर साम चाय बेचकर अच्छा पैसा बना सकते हैं |
मोख बनाने का बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
मोख बनाने का बिजनेस आप 10 से 15 हजार में खोल सकते है यह बिलकुल नया बिजनेस है जिसे आप आसानी से सुरु कर सकते है मोख घर के फर्श साफ करने वाला पोछा होता है जिससे आप खड़े खड़े पोछा लगा सकते है
यह एक बेहतरीन बिजनेस है आप मोख बना कर अपने बाजार के दुकान दरो को बेच सकते है या किसी होलसेलर को बेच सकते है |
खिलौने का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
खिलौने का बिजनेस आप खिलौने की दुकान खोल कर कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कम सके कम 1 लाख की जरुरत होगी
आप खिलौने की menufecharing भी खोल सकते है जिसमे आपको बहुत ज्यादा पैसा लगता है लेकिन आपके इस बिज़नेस को कर के आपके साथ साथ आपके बच्चो की भी जिन्दी सवार जाएगी |
दोना पत्तल बनाने का बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
दोना पत्तल का बिज़नेस आप 30 से 40 हजार में सुरु कर सकते है यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को घर का कोई सदस्य कर सकता है
आप खुछ होलसेलर से संपर्क कर आप अपने मटेरियल को बेच सकते है या आप दुकानदारो से संपर्क करें |
चप्पल बनाने का बिजनेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
चप्पल का बिजनेस तो आप 15 से 20 हजार में सुरु कर सकते है लेकिन मेनुअल मशीन रहेगी जिसमे आपको मेहनत ज्यादा लगेगी आप 25 से 30 हजार वाली मशीन लेकर अच्छा पैसा कमा सकते है |
स्क्रबर पैकिंग का बिज़नेस(कोई बिजनेस आइडिया बताओ)
स्क्रबर का बिजनेस भी आप 25 से 30 हजार में सुरु कर सकते है आप चमदकार नाम की मशीन है जो दोना पत्तल, चप्पल तथा स्क्रबर पैकिंग का काम कर सकती है बस उसमे डाई बदलना होता है |
सदाबहार बिज़नेस
विडियो मिक्सिंग लैब का बिजनेस
फोटो editing का बिजनेस
मेडीकल हाल का बिजनेस
केराना
सब्जी का बिज़नेस
लड़कियों के कस्तमैटिक के समान का बिज़नेस
कपड़े का बिज़नेस
जूता चप्पल का बिज़नेस
चाय का बिज़नेस
घड़ी तथा मोबाइल का बिज़नेस
पार्ट टाइम बिज़नेस
छोला फुल्की का बिज़नेस
चाय का बिज़नेस
ब्लॉगिंग का बिज़नेस
गाडियों को घोने का बिज़नेस
affiliate marketing
कोचिंग पढ़ाने का बिज़नेस
photography करना
शादियों में डेकोरेशन का बिज़नेस
डिजिटल मार्केटिंग
फ्रीलांस
छोटे Menufecharingबिज़नेस
दोना पत्तल का बिज़नेस
ग्लास का बिज़नेस
चप्पल का बिज़नेस
अगरबत्ती का बिज़नेस
मोप बनाने का बिज़नेस(फर्श पर पोछा लगाने वाला)
झाड़ू बनाने का बिज़नेस
टेम्पर ग्लास का बिज़नेस
पोला तथा कुरकुरे का बिज़नेस
सिगरेट बनाने का बिज़नेस
LED बनाने का बिज़नेस