कौन सा बिजनेस फायदेमंद है हम सभी प्रकार की जानकारी देंगे की किस बिजनेस को कर के सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है कौन सा बिजनेस फायदेमंद है ये जानने की लिए पूरा पढ़िए 15 Most profitable business ideas in hindi
हेल्लो दोस्तो आज मैं आपको सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बिजनेस के बारे में बता रहे हैं तथा हमे क्यों बिजनेस करना चाहिए ।
Most profitable business ideas in hindi
दोस्तो आज हमारे पास बहुत पैसा है लेकिन अगर आप उस पैसे को किसी काम या बिजनेस में नही लगाएंगे तो वो पैसा कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा और अगर हम पैसों और अपने experience के साथ बिजनेस सुरू कर रहे हैं तो हमारा बिजनेस जरूर success होगा
आप पैसे वाले है या पैसे वाले नहीं है हम सभी प्रकार के बिजनेस की जानकारी देंगे । की आप कम पैसे में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं।
Interior Designing(घर सजावट का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेसl जिसमे आप कम पैसे में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं इस बिजनेस में आपको अपने टेलेंट का बिजनेस करना होगा Interior Designing की पढ़ाई होती है जिसे आप पढ़कर अच्छा काम करना सीख सकते है और सर्टिफिकेट भी ले सकते है
इस बिजनेस में आपको घर सजाना होता है जैसे होटल, मैरेज हाल, रेस्टोरेंट, रहने का घर, ऑफिस तथा हॉस्पिटल इत्यादि। इसमें आपको सभी समान customer देगा आपको अपने हिसाब से सभी काम करवाना है जिससे उसका घर बहुत सुंदर लगे आपको सभी डेकोरेशन करवाने होते है जैसे घर की पेंटिंग, घर में कौन सा फ्लावर लगेगा, कौन सी लाइट कहा लगेगी इत्यादि
आप इस काम का अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
Real Estate business ideas (जमीन और घर को खरीदने बेचने का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
यह आज के समय में सबसे ज्यादा पैसा कमाने का बिजनेस है इसमें आप 1 से 2 लाख या उससे ज्यादा भी कमा सकते है लेकिन इसमें रिस्क भी अधिक रहता है और पैसे तो लगते ही है आप अगर पैसे वाले है और आपके पास अच्छा वकील सोर्स है तब आप इस बिजनेस को कर के अच्छा पैसा कमा सकते है ।
आज जमीनों की कीमत दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है तो बहुत से लोग जमीन खरीदना चाहते है तो आप उनको उनके मन पसंद की जमीन दिला कर 1 से 2 लाख कमीसन कमा सकते है। या अभी जहा जमीन का दाम सस्ता है और आप जानते है की वहां का दाम बढ़ेगा तब आप उसे खरीद ले यार कुछ बयाना दे कर उसे फसा ले तथा जब उसका दाम बढ़ जाए तो उसे बेच कर उसका पैसा जमीन वाले को दे दे और अपना पैसा ले ले ।
Party organisers(पार्टी आर्गनाइजर)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
यह एक कम लागत का और ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस है इसमें आप सिर्फ दिमाग से पैसे कमाते है इस बिजनेस को करने के लिए आपको कस्टमर के अकॉर्डिंग मैनेज करना होगा जैसे शादी में खाना, टेंट, लाईट इत्यादि सभी व्यवस्था करनी होती है
इसमें आपको सभी कामों का ठीका लिया जाता है आप सभी कामों के हिसाब से पैसे मांगते है और उसके बाद आप सभी काम करवा कर उसमे से अपना कमीसन लेकर सभी लोगो को पैसा दे देते है ।
Pharmaceutical Business (दवा का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
आज दवा बिना तो कोई भी नही चल रहा है आज लगभग सभी घर में दवा का प्रयोग हो रहा है तो आप दावा का बिजनेस कर सकते है से लगभग 25 % का मार्जिन होता है आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी काम लागत में ।
Photography(फोटोग्राफी)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
फोटोग्राफी का बिजनेस तो पूछो ही मत कितना फायदा है आप इस बिजनेस से 1 से 2 दिन की कम से कम 5000 से 10000 रूपये आराम से बचा सकते है। यह एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है इस बिजनेस को आप 0 रूपये से भी सुरू कर सकते हैं। तथा यह एक अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है
Exclusive plant(नर्सरी) कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
नर्सरी का मतलब पेड़ पौधे होता है पेड़ पौधे को उगा कर बेचना आप एक बार ट्रैनिंग लेकर इस बिजनेस को बड़े ही आराम से कर सकते वो भी अपने घर से
आप इस बिजनेस को करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आपको 1 बिज से एक पेड़ तैयार करके उसे 50 से 200 में बेचन होता है जिनसे आपको बिलकुल की कम लगात में अच्छा फायदा हो जाता है ।
Building Materials(सीमेंट, गिट्टी और बालु की दुकान)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
गिट्टी बालु की दुकान तो आप जानते ही है कितना चलने वाला बिजनेस है और इसमें फायदा भी बहुत अधिक होता है आप जान जाइए जिस बिजनेस में जितना ज्यादा पैसा खर्च करेंगे वो बिजनेस उतना ज्यादा पैसा देगा और सीमेंट बालु की दुकान में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है उधारी लगता है जो 1 से 2 साल में मिलता है।
Travel Agency(ट्रेवल एजंसी)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
ट्रैवल एजेंसी से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपके पास खुद की बस है या किसी को बस को भाड़े पर रख कर । इसमें आपको टूर पर लेकर जाना होता है जैसे नैनीताल, जम्मू काश्मीर इत्यादि खूबसूरत जगहों पर इसका आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है ।
Organic compost khad (ऑर्गेनिक कम्पोस्ट खाद) कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
आर्गेनिक खाद आज जहा सभी खड़े 1 से 2 महीने काम करती है वहीं वर्मा कम्पोस्ट खाद या ऑर्गेनिक खाद 1 से 2 साल काम करती है आज ऑर्गेनिक खाद का बिजनेस बहुत फायदेमंद है वर्मी कम्पोस्ट खाद को हम 6 रूपये से 20 kg तक बेच सकते है और इसे हम गोबर से तैयार कर सकते है
गोबर जो की हमारे घरों में फ्री में मिल जायेगा या आप कुछ पैसे देकर भी इसे खरीद सकते है। कर्मी कम्पोस्ट खाद को ही केचुआ की खाद कहते है वर्मी कम्पोस्ट खाद को आप 3 महीने में तैयार कर सकते हैं
Food Business(खाने का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
खाना या नाश्ता या फास्ट नाश्ता का बिजनेस तो पूछो ही मत पूरे भारत में खाना या नाश्ता का बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी भारत के लोग खाना खाने में कोई समझौता नहीं करे सब की बात क्या हम आप भी खाना खाने में कोई समझौता नहीं करते इसलिए खाना का बिजनेस बहुत ही अच्छा है
खाना या नाश्ता का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है इसे आप अपने मार्केट में कही भी कर सकते है आप खाना या फास्ट फूड का बिजनेस online भी कर सकते है आप मोबाइल के एक कॉल से भी अपना बिजनेस कर सकते है
Bakery(बैकरी) कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
आप तो जानते ही हैं की आज सभी लोगो को सुबह में नाश्ता की जरूरत होती है तो सभी लोग सुबह में चाय के साथ बिस्किट, नमकीन, ब्रेड इत्यादि चीजे खाते है और हम आज 1 पैकिट बिस्किट तो दिन भर में खा ही लेटे है इसलिए आप उस चीज को खोलिए जिसे सभी लोग पसंद करते हो इस बिजनेस में आपको सुरू में काम फायदा होगा लेकिन दिन पे दिन फायदा बढ़ता ही जायेगा
आप बिस्किट बनाइए, नमकीन बनाइए, टाफी बनाइए, चाकलेट बनाइए, ब्रेड बनाइए, तोस बनाइए इत्यादि बहुत से ऐसे आइटम है जिन्हे आप बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है और अच्छा फायदा उठा सकते है ।
Online Tuition(ऑनलाइन पढ़ान का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
दोस्तो आप तो जानते ही है की दिन पे दिन ऑनलाइन का कितना क्रेज बढ़ता जा रहा है और सभी लोग online खरीद दारी कर रहे है और बहुत से लोग online class चला रहे हैं तो आप भी ऑनलाइन क्लास करा सकते है इसमें आपका भी फायदा होता है और बच्चो का भी काम पैसे में अच्छी पढ़ाई और आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा लेंगे
इस बिजनेस को आप घर से सुरू कर का ज्यादा फायदा उठा सकते हैं वो भी बिलकुल कम समय में कम लागत में।
Fashion accessories(फैशन के सामानों का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
आप फैशन के सामानों का बिजनेस कर सकते है जैसे नेल पॉलिश, लिपिस्टिक, तथा मेकअप को सामानों का बिजनेस इस बिजनेस में आप कम लागत में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं क्युकी इसमें मार्जिन अधिक होती है और फैसम में कोई भी व्यक्ति समझौता नहीं करता खास कर लडकिया और औरते तो आप इस बिजनेस में अधिक फायदा उठा सकते हैं
social media marketing(सोसल मीडिया मार्केटिंग)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
सोसल मीडिया मार्केटिंग आज के समय में सबसे बड़ी मार्केट है यह पर सभी चीजे बिकती है बस आपको बेचना आना चाहिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम तथा whatshapp पर आप लोगो से कनेक्ट होकर अपने समान को बेच सकते है तथा आप Amazon, filipcart तथा मिसो जैसी वेबसाइट पर भी अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।
Amazon, filipcart पर आप समान तो अधिक बेच सकते है लेकिन मार्जिन काम मिलती है अगर आप fecbook, Instagram या टेलीग्राम पर अपने product को बेच रहे है तो ज्यादा फायदा उठा सकते हैं क्युकी आज करोड़ो लोग फेसबुक जैसी वेबसाइट पर जुड़े हैं ।
Furniture making (लकड़ी के समान का बिजनेस)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
फर्नीचर से बनी वस्तुओ की कीमत दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है आप इस बिजनेस को करके अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस में आपको हमेशा पैसा मिलता रहेगा।
Blogging(ब्लॉगिंग)कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
ब्लॉगिंग एक खुद की वेबसाइट होती है जिसपे आप अपने जानकारी के अनुसार लिखते है उन्हे जिनके बारे में जानकारी होती है और आपके लिखा गया कॉन्टेंट अगर लोगो को पसंद आ रहा है तो Google Adsense के तरफ से आपको पैसे मिलेंगे । इस बिजनेस को आप सबसे कम पैसे में सुरू कर सकते है।