गांव में कौन सा बिजनेस करें ।। 50+ Best Small Business Ideas In Hindi

गांव में कौन सा बिजनेस करें हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे की कैसे और कब तथा कहा आप अपना बिजनेस सुरू कर सकते हैं। गांव में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें की आप हमेशा बिजनेस में सफल रहें ।

क्या आप गाँव में रहकर खुद का बिज़नेस सुरु करना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं

हम आपको गाँव में करने लायक बिज़नेस की जानकारी देंगे जिससे आपको किसी के यहाँ नौकरी करने की जरुरत नहीं होगी |

Best village business ideas in Hindi 

हेल्लो दोस्तों आप गांव में रहकर ही अच्छे से अच्छे बिज़नेस फैक्ट्री खोल सकते हैं हम आपको सबसे सस्ते और बेहतरीन बिज़नेस आईडिया देंगे जिनमे से आप कोई भी बिज़नेस सुरू कर अपने परिवार का भविष्य बना सकते हैं।

हमें बिज़नेस क्यों सुरू करना चाहिए ताकि हम अपने गांव घर में रहकर अपने परिवार के साथ रहकर अच्छा पैसा कमा सके हमे किसी का ताना ना सुनना पड़े किसी की गाली ना सुनी पड़े

अगर आप गांव में अपना बिजनेस सुरू कर रहे हैं तो आपके बच्चो को भी किसी के यहां नौकरी नहीं करनी पड़ेगी और आप हमेशा खुस रहेंगे।

सब्जी की खेती का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

अगर आप गांव में कोई भी बिज़नस सुरू करना चाहते है और वो भी सस्ते में तो आप सब्जी की खेती या सब्जी बेचने का बिज़नेस सुरू कर सकते हैं

सब्जी के बिजनेस में मेहनत के साथ अच्छा पैसा है और सबसे अच्छी बात यह है की इसे आप खुद कर सकते है आप सब्जी उगा कर अपने मार्केट में या मंडी में आसानी से बेच सकते है

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस बेहद ही लाजवाब बिजनेस है इसे आप आसानी से सुरू कर सकते है वो भी कम खेतो में इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 10 से 20 हजार की लगात लगेगी

इस बिजनेस में आप केचुए से बनी गोबर की खाद को तैयार कर के बाजार में बेचना होता है जिसे आप 6 रुपए से 30 रुपए kg तक बेच सकते हैं मतलब आप गोबर को 6 से 30 रुपए kg तक बेच सकते हैं।

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ज्यादा अच्छा है क्युकी अब सभी लोग ऑर्गेनिक खेती पर आ रहे हैं और ऑर्गेनिक खाद का सबसे बड़ा जरिया वर्मीय कम्पोस्ट खाद है।

समोसा तथा चाय का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

आप अपने ही गांव में अपने घर के सम्हाने समोसा चाय बेच कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आपकी दुकान सड़क के पास है और ऊपर छाव है धूप नही लगती है ज्यादा पेड़ है तब आपका बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा

इस बिजनेस को घर की महिलाए भी कर सकती हैं।

औषधि की खेती(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

औषधि की खेती एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी आप इस बिजनेस को बहुत कम जगह में सुरू कर सकते है और काम लागत भी लगेगी

इस बिजनेस को सुरू करने से पहले आपको कुछ ट्रैनिंग की जरूरत होगी जिससे आपको सभी जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी हो जायेगी।

आने वाले समय में सभी लोग आयुर्वेदिक दवाओं और पुरानी परंपराओं पर जा रहे हैं। इस बिजनेस से आप 10 से 20 हजार आराम से कमा सकते है

शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन आगे चलकर आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्युकी आज लगभग सभी लोग बीमार हैं इसलिए इस बिजनेस का भविष्य बहुत अच्छा है।

कोचिंग क्लास का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

कोचिंग आज एक अच्छा बिजनेस है क्युकी आज सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते है आज स्कूल में बच्चे पढ़े या ना पढ़े पर कोचिंग में जरूर पढ़ते हैं

आप गांव में छोटे बच्चो की क्लास चला कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

ट्रेक्टर का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

ट्रेक्टर का बिज़नेस एक अच्छा बिजनेस है जिसे आप अपने घर और गांव में सुरु कर सकते हैं

यह बहुत ज्यादा पैसा खर्चा वाला बिजनेस है क्युकी ट्रेक्टर के साथ आपको उसमे प्रयोग होने वाले सभी अवजारो को भी खरीदना पड़ेगा

और इस बिज़नेस को चलाने में आपको समय लगेगा।

नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India

केराना का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

केराना का बिज़नेस एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको कम से कम 50 से 60 हजार का खर्चा करना पड़ेगा

लेकिन आप अपने घर में बैठ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको अपना व्यवहार सही करना पड़ेगा क्युकी दुकान व्यवहार से ही चलती है।

इस बिज़नेस में आप अगर 1000 का समान बेच रहे है तो 80 से 100 रुपए की बचत होती हैं।

इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का बिज़नेस तो आप गांव घर या कही भी रहकर कर सकते हैं क्युकी आप हमारे घर में या जिंदगी में इलेक्ट्रानिक समानो की बहुत ज्यादा अहमियत है और बहुत ज्यादा समान प्रयोग होती है

जैसे पंखा, बल्ब, TV, फ्रिज, कूलर, इत्यादि

हम इन सभी सामने के बिना आज रह भी नही पाते और इसको बनाने वालो की भी कमी है आपकी एक समान बिगड़ गई तो आपको लाईन में लग कर बनवाना पड़ता है।

आप इस बिज़नेस को सुरु कर रहे हैं तो आराम से 10 से 15 हजार कमा सकते हैं।

आटा पिसाई का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

दोस्तो आटा हर घर की जरूरत है आप इस बिज़नेस को घर से सुरु कर सकते हैं अपने घर में आटा चक्की की मशीन लगा कर

यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 60 से 70 हजार का खर्चा होगा लेकिन आप इस बिज़नेस से 10 से 15 हजार आराम से कमा सकते हैं।

टेंट हाउस का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

टेंट हाउस का बिज़नेस आप अपने गांव में सुरु कर सकते है इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा खर्चा करना पड़ता है आप इस बिजनेस को सुरु करने के लिए कम से कम 3 से 5 लाख की लागत लगानी पड़ेगी।

आप इस बिज़नेस को अपने गांव से सुरु कर अन्य गांवों में भी कर सकते हैं। इस बिज़नेस में अच्छा पैसा है लेकिन आज comptation में रेट बिगड़ दिए है जिससे कम पैसा मिल रहा है।

कार्ड छपाई का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

कार्ड छपाई का बिज़नेस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है इस इस बिज़नेस में आपको बहुत सी दुकानों से संपर्क करना पड़ता है

जिससे वो काम लेकर हमारे यहां करवा कर अपना भी फायदा कमा सकें और आप भी ।

इस बिज़नेस में आपको 4 से 5 हजार का खर्चा है और 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग की जरूरत। इसमें आपको शादी के कर की छपाई करनी होती हैं।

सदियों में लाईट का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस भी बिलकुल टेंट के बिजनेस के तरह ही है लेकिन इसमें कम पैसा लगता है तथा ज्यादा रिस्क रहता है

रात को अगर लाइट बंद हो गया गई तो पैसा भी नही मिलता है।

डेकोरेशन का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

डेकोरेशन का बिज़नेस अच्छा होता है इसमें आपको ज्यादा समय देना पड़ता है लेकिन कम से मेहनत होती हैं।

और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

मछली पालन का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

मच्छली पालन अगर आप मछली खाते तो तो आप इस बिजनेस को सुरु कर सकते हो अपने खेत में पोखरी बना कर तथा एक मोटर का टिबेल की जरूरत होगी जिससे आप कभी भी पानी भर सको।

इस बिज़नेस में अच्छा पैसा है बस आपको अच्छी देख रेख करनी पड़ेगी और थोड़ा सब्र रख कर काम करना पड़ेगा।

दूध बेचने का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

दूध बेचने का बिज़नेस हमेसा चलने वाला बिजनेस है अगर आपके पास जगह है तो आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है सकते है आप खुद अपने घर गाय भैंस पाल सकते है

या दुख खरीद कर शहरों में बेच सकते हैं।

डेयरी का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

डेयरी का बिज़नेस एक पैसे वाला बिजनेस है इसमें आपको आपकी कंपनी खोलने पड़ेगी तथा कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी तथा मशीन भी लगानी पड़ेगी

लेकिन यह एक बेहतरीन बिजनेस है आप इस बिज़नेस से दिन के 5 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं।

बकरी पालन का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

बकरी पालन आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस है क्युकी कोई भी आज बकरी नही रखना चाहता है और बकरी का दूध 1000 रुपए लीटर बिकता है जो की दवा में प्रयोग होता है

आप ज्यादा दूध देने वाली बकरी और अच्छे बकरे रख कर महीने के आराम से 20 से 40 हजार कमा सकते है ।

गांव के लिए कुछ बिज़नेस

  1. भेड़ पालन का बिज़नेस
  2. मुर्गी पालन का बिज़नेस
  3. कपड़ा सिलाई का बिज़नेस
  4. एलोवेरा की खेती का बिज़नेस
  5. फूलो की खेती का बिज़नेस
  6. गुड बनाने का बिज़नेस
  7. ब्लागिंग का बिज़नेस
  8. YouTube का बिज़नेस
  9. मोबाईल रिपेयरिंग तथा रिचार्ज का बिज़नेस
  10. मधुमक्खी पालन का बिज़नेस
  11. अचार का बिज़नेस
  12. मशाले का बिज़नेस
  13. चिप्स बनाने का बिजनेस

गांव में Manufacturing बिज़नेस (कम्पनी खोले)

अगर आप गांव में कंपनी खोलना चाहते हो तो आप इन बिजनेस में से कोई एक बिज़नेस सुरू कर के अपना भविष्य अच्छा बना सकते हैं।

  1. LED बल्ब बनाने का बिज़नेस(10 से 15 हजार में सुरू कर सकते है)
  2. मोप बनाने का बिज़नेस(5 से 10 में सुरू कर सकते हैं)
  3. मोबाईल टेंपर ग्लास कटिंग का बिज़नेस(70 से 80 हजार में कर सकते हैं)
  4. झाडू का बिज़नेस(10 से 15 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  5. दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस(25 से 30 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  6. ग्लास बनाने का बिज़नेस(6 से 7 लाख रुपए में सुरू कर सकते हैं)
  7. चप्पल बनाने का बिज़नेस(15 से 30 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  8. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस(15 से 80 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  9. सिगरेट बनाने का बिज़नेस(छोटा बिज़नेस 5 से 10 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  10. कॉपी बनाने का बिज़नेस(2 से 3 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  11. किल बनाने का बिज़नेस(2 से 3 लाख में सुरू कर सकते हैं)
  12. सोफा बनाने का बिज़नेस(1 से 3 लाख में सुरू कर सकते हैं)
  13. पोला तथा कुरकुरे बनाने का बिज़नेस(70 से 80 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  14. पानी की पैकिंग का बिज़नेस(5 से 10 हजार में सुरू कर सकते हैं)
  15. गले की चेन बनाने का बिज़नेस(2 से 3 लाख में सुरू कर सकते हैं)
  16. चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस
  17. प्लास्टिक के खिलौने बनाने का बिज़नेस
  18. प्लास्टिक के टंकी बनाने का बिज़नेस
  19. प्लास्टिक की पाइप बनाने का बिज़नेस
  20. प्लास्टिक की बाल्टी बनाने का बिज़नेस
  21. प्लास्टिक की झिल्ली बनाने का बिज़नेस
  22. प्लाई का बिज़नेस
  23. ईट बनाने का बिज़नेस
  24. पेन बनाने का बिज़नेस
  25. पेप्सी बनाने का बिज़नेस

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

Leave a Comment

Exit mobile version