गांव में कौन सा बिजनेस करें । 25 Most Success Business Ideas for villages

गांव में कौन सा बिजनेस करें हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे की कैसे और कब और कहां से हम गांव में पैसे कमाए तथा गांव में चलने वाला बिज़नेेस की जानकारी देंगे गांव में कौन सा बिजनेस करेंं को आप जरूर पढ़े अगर आपको अच्छा बिजनेस करना है तो।

गांव में चलने वाला बिजनेस

दोस्तो हम गांव में रहकर भी बहुत कुछ कर सकते है लोग सोचते है की शहर के लोग ही फैक्ट्री और सभी बड़े काम कर सकते है लेकिन हम गांव में रहकर भी बहुत से ऐसे काम कर सकते है जो हमारे शहरो में नही होता है ।

दोस्तो हमें बिजनेस करना चाहिए नौकरी के पीछे भाग कर अपनी जिंदगी बर्बाद नही करनी चाहिए क्युकी हमारे PM भी बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैं उनका नारा है की हमें लोकल में वोकल करना चाहिए मतलब हमे अपने एरिया में नए बिजनेस करना चाहिए जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा और आपका नाम भी होगा।

आटा चक्की का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

आटा चक्की का बिजनेस तो आप जानते ही हैं कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी कोई भी व्यक्ति हो बिना रोटी के नही रहता तो आप इस बिजनेस को अपने गांव घर पर सुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं आटा चक्की तो लगभग सभी गांवों में मिल जाती हैं लेकिन अगर आपके गांव में नही है तो आप आज ही आटा चक्की की मशीन लगा कर इसका बिजनेस सुरू करें

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 65 से 70 हजार की लागत होगी

ईट बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

गांव में ईंट बनाने का बिजनेस तो बहुत पहले से ही चला आ रहा है तब भीं कोई ईट की पूर्ति नहीं कर पाता है आप इस बिजनेस को नए तरीके से और नई मशीन लगा कर सुरू कर सकते है आप अगर मिट्टी में ईट बना रहे है तो सही है नही तो आज सीमेंट के ईट की भी डिमांड बढ़ गई है

आप इस बिजनेस को करने के लिए आपको 13 से 20 लाख तक लगेगा।

सब्जी की खेती(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

दोस्तो आप तो जानते ही है की आज सब्जी का दाम कितना बढ़ गया है तो आप गेहूं चावल की खेती को कम कर के सब्जी की खेती सुरू करिए आपको बहुत फायदा होगा गेहूं को आप एक बार बेच सकते हैं लेकिन सब्जी हम कई बार तोड़ कर बेच सकता है

सब्जी की खेती को सुरू करने के लिए आप कम से कम 3 से 4 बीघा खेत जरूर रखे जिससे आप एक 2 सब्जी खतम होते होते 2 सब्जी उग कर तैयार हो जाए यह बहुत मेहनत वाला बिजनेस है

इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसा की जरूरत नहीं होती हैं आप 10000 से 20000 में आप इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं और आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो मंडी के बाजार पर निर्भर करता है आप महीने के 10 हजार भी कमा सकते हैं या 1 लाख भी कमा सकते हैं।

चप्पल,दोना,पत्तल बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

यह एक गांव के लिए बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस से आप महीने के 20 से 30 हजार आराम से कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है इस बिजनेस को आप 30 हजार से 40 हजार रुपए में सुरू कर सकते है

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आप चप्पल ,दोना पत्तल तथा स्क्रबर पैकिंग की मशीन खरीदनी पड़ेगी तथा उसके साथ आपको उसका रॉ मटेरियल भी खरीदना पड़ेगा और जब आप अपना आइटम बनाकर तैयार कर लेंगे तो उसे बेचने के लिए होलसेलर से संपर्क करना पड़ेगा।

जिसके लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है

LED बल्ब बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

LED का बिजनेस एक अच्छा और बहुत सस्ता बिजनेस है जिसे आप गांव में रहकर बहुत ही आसानी से सुरू कर सकते है इस बिजनेस में आपको LED बल्ब बनाने होते है इस बिजनेस को कर आप महीने के आराम से 10 से 20 हजार या उससे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

LED बल्ब बनाने का बिजनेस सुरू करने के लिए आपको 8000 से 10000 रूपये खर्चे होंगे जिसमे आपका रॉ मटेरियल भी मिलेगा इस बिजनेस को आप गांव में रहकर बना सकते है और उसके बाद आपको कुछ होलसेलर को पकड़ना होगा जो आपके मटेरियल को खरीद कर मार्केटिंग करेगा ।

वर्मिकंपोस्ट खाद(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

वार्मि कम्पोस्ट खाद का बिजनेस आप गांव में आसानी से बना सकते है जिसे आप 6 रूपये kg से 20 रूपये kg आसानी से बेच सकते हैं आप सोचिए जो फेकने वाली गोबर जैसी चीज से आप कितना पैसा कमा सकते हैं

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको खाद बनाने वाले केंचुआ की जरूरत होगी जिसे आप मार्केट में 300 से 500 रूपये kg तक खरीद सकते हैं और जब कुछ दिनों बाद केंचुआ की तादात अपने आप बढ़ जाएगी तब आप इसे और बड़े पैमाने पर कर सकते हैं

आप एक बार केंचुआ से खाद तैयार करना सीख गए तो आप इसकी मार्केटिंग भी आसानी से कर सकते हैं क्युकी वार्मि कम्पोस्ट खाद की डिमांड बहुत ज्यादा है जिसे आप आसानी से बेच सकते हैं।

किल बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

किल बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस है इसमें आपको मशीन खरीद कर और उसका रॉ मटेरियल खरीद कर किल बनानी होती है जिसके बाद आप 3 से 4 होलसेलर को अपना मॉल बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 2 से 2.5 लाख की जरूरत होगी

इस मशीन को खरीदने के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं Nangloi Delhi, ASV Engineeras- 8076004849, 9667459935

झाडू बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

झाडू बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए काम लागत का एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको एक छोटी सी मशीन और रॉ मटेरियल की जरूरत होती है और आप घर बैठे झाड़ू बनाने का बिजनेस सुरू कर सकते हैं उसके बाद आप होलसेलर को पकड़ कर अपना मॉल बेच सेट है या अपने मार्केट में खुद दुकानों पर पहुंचा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 5 से 10 हजार की लागत लगेगी तथा अगर आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है तो आप 10 से 20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है

मिनरल वाटर प्लांट और पानी पैकिंग का बिज़नेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

यह एक बहुत ही बड़ा और बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको पानी की पैकिंग कर बेचना होता है आपको पहले मिनरल वाटर का प्लांट तैयार करना होता है उसके बाद आपको बोतल पैकिंग की मशीन खरीदनी होती हैं और आप अपने कंपनी का लेवल लगा कर आप इस बिज़नेस को आसानी से कर रहे सकते हैं

इस बिजनेस से आप महीने के 1 से 2 लाख रुपए भी कमा सकते हैं

केराना का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

केराना का बिजनेस अगर आप गांव में कर रहे है तभी आप कम से कम 10 हजार का सामान तो बेच ही लेंगे क्युकी एक गांव में कम से कम 20 से 30 हजार का सामान तो केराना का लोग खरीदते ही होगे तो आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

स्क्रबर बनाने और पैकिंग का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

बर्तन धोने वाला जूना का बिजनेस जिसे हम लोगो स्क्रबर कहते है इस बिजनेस में बहुत फायदा होता है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 2 से 3 लाख की लागत लगेगी जिससे आप 30 से 50 हजार तो आराम से कमा सकते हैं

इस बिजनेस में आपको मशीन के साथ रॉ मटेरियल खरीदना पड़ेगा जिसके बाद आप जूना बना सकेंगे और आप मार्केट में बेचने के लिए उसे पैक कर होलसेलर को आसानी से बेच पाएंगे और अच्छा मुनाफा होगा

अगर आपके पास पैसा कम है तो आप सिर्फ स्क्रबर पैकिंग कर उसे मार्केट में होलसेल रेट में बेच सकते हैं।

कॉपी बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

कॉपी बनाने का बिजनेस यह भी एक बेहतरीन और कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है और इसमें आपको computation भी नहीं मिलेंगे आप इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर बड़े पैमाने पर कर सकते हैं

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 2 से 2.5 लाख की लागत लगेगी जिसके बाद आप आसानी से 50 हजार 1 लाख तक कमा सकते है क्युकी आज घर में जितने बच्चे है सभी पढ़ाई करते है और सबको कॉपी की जरूरत पड़ती हैं यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है

प्लास्टिक टेप बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

यह भी एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको टेप बनाने होते है इस बिजनेस में आपको एक टेप कटिंग की एक मशीन खरीदनी पड़ती हैं जो टेप को काटती है टेप पहले से बड़े बंडल में आते है इसमें आपको रॉ मटेरियल सिर्फ टेप होता है जिसे खरीद कर आप अपना बिजनेस सुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 1 से 1.5 लाख की लागत लगेगी इस बिजनेस को आप घर में रहकर भी आसानी से सुरू कर सकते है।

ट्रेक्टर चलाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

ट्रेक्टर चलाने का बिजनेस भी एक बेहतरीन लेकिन मेहनत वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको ट्रेक्टर से खेत जोतना या मिट्टी ढोने या गेहूं चावल की कटाई दवाई इत्यादि कर कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

यह एक अधिक लागत का बिजनेस है लेकिन इस बिजनेस में कमाई भी अधिक होती है

कागच की ग्लास बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

कागच की ग्लास का बिजनेस एक बहुत ही बड़ा और बेहतरीन बिजनेस है क्युकी आज कागच की ग्लास की डिमांड इतनी ज्यादा की आप को बस सभी लोग जान ले की यहां कागच की ग्लास बनती है तो वहां से डायरेक्ट आपका मॉल बिक जायेगा

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 5.5 लाख से 7 लाख की लगात लगेगी उसके बाद आप 50 से 60 हजार आराम से कमा सकते हैं

मधुमक्खी पालन(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

मधुमक्खी पालन का बिजनेस भी गांवों के लिए एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी गांव में अधिक जमीन और फूल फल होते है तो आपकी शहद जल्दी से तैयार हो जायेगी

यह एक सस्ता बिजनेस है जिसे आप छोटे पैमाने से सुरू कर बड़े पैमाने पर आसानी

डेयरी का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

डेयरी का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस लेकिन इसमें लागत बहुत अधिक होती है इस बिजनेस में आपको दूध से बनी सभी वस्तुओ को बनाना होता हैं जैसे घी, दही, दूध, लस्सी, इत्यादि। को पैक कर मार्केट में बेचना होता है।

पोला तथा कुरकुरे बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

पोला तथा कुरकुरे बनाने का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको बच्चो के पप आइटम बनाने होते है। जो की चावल या मक्का से बनते है।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए कम से कम लगात 60 हजार होता है

मशीन के लिए संपर्क करे विनायक मशीनरी, बडोदरा गुजरात, मोबाइल नंबर +91 93138 27701,+91 96949 04792

बेकरी का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

बेकरी का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको खाने के समान बनाने होते है  जैसे तोंस, ब्रेड, केक,पेटीज,जिसे आप अपने गांव से आसानी से सुरू कर सकते हैं

इस बिजनेस हो आप कम लगात में भी सुरू कर सकते है वो भी अपने घर में ही खुद फैक्ट्री खोल कर यह भी कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है तथा बहुत ही ज्यादा डिमानिंग प्रोडक्ट है

पानी की टंकी बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

पानी की टंकी बनाने का बिजनेस इस बिजनेस में आपको प्लास्टिक की पानी की टंकी बनानी होती है इस बिजनेस को करने के लिए 25 से 30 लाख की जरूरत होगी

यह बिना computation का बिजनेस है इसमें आप अधिक पैसा कमा सकते ।

प्लास्टिक के खिलौने बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

प्लास्टिक के खिलौने बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को सुरू करने आपको 7 से 7.5 लाख रुपए की लागत लगेगी।

इस बिजनेस में आपको अधिक मुनाफा कमा सकते हैं

मिट्टी की ग्लास या कुलाहड़ बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

मिट्टी का कुलाहड़ बनाने का बिजनेस जिसमे आपको मिट्टी के बर्तन बनाने होते है आप मशीन खरीद कर इस बिजनेस को सुरू कर सकते है

गार्डन पाइप या समसेबल पाइप बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

इस बिजनेस में आपको 14 से 20 लाख का खर्च लगता है और 6 से 7 वर्कर्स इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक मुनाफा मिल सकता है क्युकी आज सभी घरों में पाइप का इस्तमाल होता है यह एक डिमांडिंग बिजनेस है

सीक्रेट बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

सीक्रेट बनाने का बिजनेस भी एक बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को आप छोटे पैमाने से सुरू कर बड़े पैमाने पर कर सकते हैं इस बिजनेस को आप 5000 से सुरू कर सकते हैं लेकिन जब आप बड़े पैमाने पर करने जायेंगे तो आपको इसकी बड़ी मशीन खरीदनी पड़ेगी जो की 50000 से 7 लाख तक मिल जायेगी।

इस बिजनेस को आप अपने लोकल एरिया में आसानी से कर सकते है तथा इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी अपने गांव में रहकर बस आपको एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी।

कर्कट बनाने का बिजनेस(गांव में कौन सा बिजनेस करें)

कर्कट बनाने का बिजनेस भी एक बेहतरीन बिजनेस है कर्कट जो की गांवो में अधिक प्रयोग होता है आप तो डिजाइन कर्कट का प्रयोग शहरों में भी होता है

आप एक बार कर्कट बनाने की मशीन बैठा लेते है तो आपकी जिंदगी बन जायेगी इस बिजनेस को करने के लिए आपको 5 से 17 लाख की लगात लगेगी।

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

1 लाख में बिजनेस || 12 महीने चलने वाला बिजनेस(2022)

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

कौन सा बिजनेस फायदेमंद है । 15 Most profitable business ideas in hindi

Leave a Comment

Exit mobile version