घर में कौन सा बिजनेस करें सोचें ना सुरु करें 30 हजार से 1 लाख कमाने वाले ये बिज़नेस

घर में कौन सा बिजनेस करें || ghar me kaun sa business karen || घर में रहकर कौन सा बिजनेस करें, घर पर रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं || घर बैठे कौन सा बिजनेस करें || घर बैठकर कौन सा बिजनेस करें |

हेलो दोस्तों क्या आप घर में कौन सा बिजनेस करें इस बारे में सोच रहे हैं जिससे आपकी कमाई भी बनी रहे और आपको इधर उधर भटकने की भी जरूरत ना पड़े तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

हम इस पोस्ट में घर में कौन सा बिजनेस करें इसी बारे में बताए ही हैं । आपको यह सोचना होगा कि आपके यहाँ लोगों को किस चीज की जरुरत ज्यादा है या किस चीज का व्यापार करने पर लोग आपके यहाँ आयेगे | इसलिये लोगो की जरुरत पर ध्यान दें जितनी ज्यादा जरूरत उतनी आपकी कमाई ।

  • दोस्तों आपको अपना बिज़नेस चलाने के लिए अपना व्यव्हार अच्छा रखना बहुत जरुरी हैं |
  • दोस्तों कोई भी बिज़नेस है उसे अच्छे से चलने में कम से कम 2 साल का समय लगता है इसलिए धैर्य रख का बिज़नेस करें |
  • बिज़नेस हमेशा छोटे स्तर से सुरु करें भले ही आपके पास ज्यादा पैसे हैं लेकिन बिज़नेस को छोटे स्तर से सुरु करें नहीं तो आप जल्दी ही सभी पैसे गवा देंगे और बिज़नेस भी छोड़ना पड़ेगा |
  • बिज़नेस छोटा हो या बड़ा उसपर अपना 100 % दे आपकी मेहनत कभी नुकसान नहीं जाती |
  • बिज़नेस ऐसा सुरु करें जो भविष्य में भी चले तथा लोगो को उसकी जरुरत हमेशा रहें |

घर में रहकर कौन सा बिजनेस करें

यहाँ आपको अनेको बिज़नेस मिलेंगे लेकिंग आप अपने लिए एक अच्छा बिज़नेस पसंद कर उससे कमाई करना सुरु करें | दोस्तों बिज़नेस छोटा हो या बड़ा खुद का होता है आप खुद के मालिक होते हैं आपको किसी के यहाँ नौकरी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | और जब आपके बच्चे उस काम को करेंगे तो वो आपके काम को बड़े मुकाम पर पंहुचा सकते हैं |

केक का बिज़नेस

दोस्तों केक का काम ऐसा काम है की जो सभी लोग नहीं कर सकते तो आप इसलिए इसे वही करे जिसे केक बनाना आता हो और उसे ये सब बनाने में इंटरेस्ट हो |

अब आप लोग सोच रहें होंगे की मान लो आप केक बना ले रहें है फिर उसे बेचंगे कहाँ तो आप उसे zometo और swiggy पर बेच सकते हैं इसके अलावा आप केक की शॉप पर कान्टेक्ट कर सकते हैं की हम केक बना कर आपको देंगे आप उसे बेचे | और जब आपके आस पास के लोगो को आपके बारे में जानकारी हो जाएगी तो वो लोग खुद आर्डर देकर आपसे केक बनवायेगे |

दोस्तों केक के बिज़नेस में बहुत फायदा है और इसे घर पर रहकर कर सकते हैं और अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप केक बनाने की फेक्ट्री भी खोल सकते हैं वो भी अपने घर पर | आप सोचिये जो लोग दुसरे के यहाँ से केक लाकर दुकान पर रखकर केक बेचते हैं उनको फायदा है तो क्या आपको फायदा नहीं होगा आप केक बनायेगे तो |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 1000 से 2000 रोजाना
बिज़नेस में लगाने वाली लागत सुरुआती लागत 40 से 50 हजार
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 3 से 6 महीने

10+Night business ideas in hindi ।। करो लाखो की कमाई रात रात को काम कर के

आटा चक्की और तेल पेराई का बिजनेस

दोस्तों अगर घर में रहकर कौन सा बिजनेस करें ये नाम आये तो आटा चक्की का बिज़नेस सबसे पहले आता है क्युकी इसमें आपको कहीं नहीं जाना है और घर पर रहकर काम करना है और पैसे कमाना है |

पहले आटा चक्की में ज्यादा परेशानी होती है लेकिन जब से इलेक्ट्रॉनिक आटा चक्की आ गई है तब से लोगो की समयस्या ख़त्म हो गई है इसमें आपको एक बार गेहू डालना है और चक्की आराम से आटा पिस कर निकल देती है जैसा आप चाहे | और इस समय आपको 40 से 70 हजार में कॉमर्सियल मशीन मिल जाएगी जिससे आपका बिज़नेस घर से सुरु हो जायेगा |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 500 से 2000 रूपये रोजाना
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 40 से 50 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

पेंटिंग का बिज़नेस

अगर आप एक अच्छे पेंटर है और किसी का भी चित्र आसानी से बना सकते हैं तो आपको पैसे कमाने में कभी समस्या नहीं होगी आपके यहाँ लोग पेंटिंग बनवाने खुद आयेगे और उसका अच्छा पैसा देकर जायेगे |

इसके अलावा आप अपने पेटिंग की विडियो youtube तथा Facebook पर बना कर डाल सकते हैं जिससे आपकी कमाई बहुत जायदा होगी | तो अगर आपको खुद पर भरोसा है तो इस काम को आज से ही सुरु करें | बिलकुल कम खर्च का बिज़नेस है |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 100 से 2000 रूपये रोजाना
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 400 से 500 रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

15+Small Manufacturing Business Ideas in Hindi || कमाई के लिए बेहतरीन छोटे बिज़नेस

लाइब्रेरी का बिज़नेस

दोस्तों अगर आपका घर सड़क पर है या उसके पास है और बड़ा है लाइब्रेरी खोलने लायक जगह है तो आपको इससे अच्छा बिज़नेस नहीं मिल सकता क्युकी आज के समय में लाइब्रेरी एक ट्रेंडिंग बिज़नेस है और इसमें सिर्फ एक बार की लागत है तथा यह कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस है |

इस बिज़नेस को अपने घर पर रहकर अकेले ही चला सकते हैं और आपको कुछ करना भी नहीं होगा |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 40 से 90 हजार रूपये महीने का
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 1.5 से 2 लाख रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 3 से 6 महीने में कमाई सुरु

Photo Album डिज़ाइन का बिज़नेस

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर पर रहकर बिल्कुल आराम से सुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको एक अच्छा कंप्यूटर चाहिए होता है जिसपर आप फोटो edit कर सकते हैं तथा album डिजाइन कर सकते हैं ।

Album डिजाइन बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको album डिजाइन करना सीखना होगा जिसके बाद आप album डिजाइन कर पाएंगे ।

इस बिज़नेस से आप रोजाना के 400 से 1000 तक की बचत कर सकते हैं। यह आपकी speed पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा कमा सकते है |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 1.5 से 2 लाख रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 साल में कमाई सुरु

विडियो मिक्सिंग लैब का बिज़नेस

विडियो मिक्सिंग का काम एक बेहतरीन काम है इसमें आपको घर पर बैठ कर कंप्यूटर पर काम करना होता है जिसके लिए आपको एक अच्छे कम्पुटर की जरुरत पड़ेगी तथा उससे पहले आप किसी wedding विडियो एडिटर के यहाँ जाकर उससे 6 से 12 महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी जहाँ वो आपको विडियो एडिटिंग के साथ साथ और भी जानकारी देगा |

विडियो मिक्सिंग लैब खोलने में आपका कम से कम 1 से 2 लाख की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी लेकिंग इस्ससे पहले आप मिक्सिंग करना सिख ले यह एक सदाबहार बिज़नेस है जो कभी ख़त्म नहीं होगा क्युकी आज के समय में लगभग सभी लोग अपने शादी के रिकॉडिंग करवाते हैं |

आज से ही इसकी पूरी रिसर्च करें और अपनी लाइफ को सेटल करने के तरफ अपना कदम बढ़ाये |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 1.5 से 2 लाख रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 साल में कमाई सुरु

51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi

कैमरा रिपेयरिंग का बिज़नेस

दोस्तों आप तो जानते ही है की आज लोग youtube, शादी तथा अन्य फोटोग्राफी के लिए कितना कैमरा खरीद रहें हैं लेकिन किसी को भी कैमरा रिपेयरिंग करना नहीं आता और कैमरे में 1 से से 2 साल बाद कोई ना कोई समस्या आ ही जाती है फिर लोग कैमरा रिपेयरिंग करवाने आपके यहाँ आयेगे | जिससे आपकी कमाई होगी |

दोस्तों यह काम बहुत कम लोगो को आता है अगर आप घर बैठकर कौन सा बिजनेस करें सोच रहें हैं तो आपके लिए यह सबसे बेहतरीन काम हो सकता है इसके लिए आपको 1 से 2 साल की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी फिर आप इस काम को कर के 5 से 6 हजार तक रोजाना कमा सकते हैं लेकिन इसका काम आपको हमेशा नहीं मिलता | पर फिर भी आप इससे बहुत पैसे कमा सकते हैं |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 1 से 2 लाख रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 साल में कमाई सुरु

कोचिंग का बिजनेस

अगर आप घर में कौन सा बिजनेस करें सोच रहें हैं तो आपके लिए कोचिंग पढ़ाने का काम सबसे बेहतरीन काम है जिससे आप महीने के 10 से 20 हजार तक या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं यह आपके पढ़ाई पर निर्भर करता है की आप कितने तक के बच्चो को पढ़ा सकते हैं |

आप अगर 10 से 12 तक या उससे बड़े बच्चो को पढ़ा लेते हैं तो आप महीने के 40 से 50 हजार या उससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं घर पर पढ़ा कर |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

गांव में कौन सा बिजनेस करें ।। 50+ Best Small Business Ideas In Hindi

अचार का बिज़नेस

अचार भारत में हर रसोई का हिस्सा है। यह कम लागत में शुरू होने वाला और जल्दी मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। सही प्लानिंग के साथ यह एक सफल उद्यम बन सकता है।

अचार का बिज़नेस घर से शुरू करना आसान है। आपको ताजी सामग्री और कुछ बुनियादी उपकरण चाहिए। छोटे पैमाने पर शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ाएं।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पारंपरिक और हेल्दी अचार बनाएं। जैसे आम, नींबू, और मिक्स अचार के साथ लो-सोडियम और ऑर्गेनिक विकल्प जोड़ें।

अपने अचार की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर ध्यान दें। सोशल मीडिया, लोकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसे बेचें।

अचार का व्यवसाय कम निवेश में बड़ा मुनाफा दे सकता है। गुणवत्ता और मार्केटिंग पर ध्यान देकर इसे सफल बनाएं।

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 4 से 6 महीने में कमाई सुरु

शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

सिलाई का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर में रहकर कौन सा बिजनेस करें, तो सिलाई का बिज़नेस एक शानदार विकल्प है। यह कम लागत में शुरू होता है और घर बैठे पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है।

सिलाई का बिज़नेस घर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है। बस आपको एक सिलाई मशीन और कुछ कपड़े चाहिए। छोटे ऑर्डर से शुरुआत करें और धीरे-धीरे अपने क्लाइंट्स बढ़ाएं।

साधारण कपड़ों की सिलाई के साथ, फैशन डिजाइन, अल्टरिंग, और कस्टमाइजेशन जैसे सेवाएं भी दें। बच्चों के कपड़े और होम डेकोर के लिए सिलाई का ट्रेंड बढ़ रहा है।

अपना काम दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने डिजाइन पोस्ट करें और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचें।

अगर आप घर में रहकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सिलाई का काम एक लाभदायक और रचनात्मक विकल्प है। इसे सही से करें और सफलता पाए |

बिज़नेस से होने वाली कमाई 10 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर में कौन सा बिजनेस करें, तो इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का बिज़नेस एक शानदार विकल्प है। आजकल हर घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होते हैं, जिनकी मरम्मत की मांग हमेशा रहती है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का काम आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। आपको सिर्फ बेसिक रिपेयरिंग टूल्स और स्किल्स की जरूरत है। आस-पड़ोस से ऑर्डर लेकर काम शुरू करें।

इस बिजनेस में सफलता के लिए आपको नई तकनीकें और रिपेयरिंग स्किल्स सीखते रहना होगा। मोबाइल, लैपटॉप, और होम अप्लायंसेज रिपेयरिंग का ज्ञान आपको ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा।

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया और लोकल लिस्टिंग साइट्स पर अपने काम का प्रचार करें। ग्राहक आपसे आसानी से जुड़ सकेंगे।

अगर आप घर में बिजनेस करना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का काम कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला विकल्प है। इसे शुरू करें और अपने हुनर का लाभ उठाएं।

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

0 investment business ideas in hindi ।। 10 बिना पैसो के बिजनेस कैसे सुरु करें पूरी जानकारी देंगे |

सब्जी की खेती का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर में कौन सा बिजनेस करें, तो सब्जी की खेती एक बेहतरीन विकल्प है। यह कम लागत में शुरू होने वाला और तेजी से मुनाफा देने वाला व्यवसाय है।

सब्जी की खेती घर के छोटे से गार्डन या जमीन के टुकड़े पर शुरू की जा सकती है। टमाटर, धनिया, पालक जैसी सब्जियां जल्दी उगती हैं और बाजार में इनकी मांग भी ज्यादा रहती है।

आजकल लोग ऑर्गेनिक सब्जियों को ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप केमिकल-फ्री सब्जियां उगाते हैं, तो आपको बाजार में अच्छी कीमत मिलेगी।

अपने खेत की सब्जियों को लोकल मार्केट और रिटेल स्टोर्स में बेचें। सोशल मीडिया पर अपनी उपज का प्रचार करें और सीधे ग्राहकों से जुड़ें।

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 3 से 6 महीने में कमाई सुरु

केराना की दूकान का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर पर रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, तो किराने की दुकान एक शानदार विकल्प है। यह हर समय चलने वाला और कम जोखिम वाला व्यवसाय है।

किराने की दुकान आप घर के एक हिस्से में आसानी से शुरू कर सकते हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के सामान बेचकर आप अपने पड़ोसियों की मदद भी कर सकते हैं।

अपने स्टोर में दाल, चावल, मसाले, और पैकेज्ड फूड जैसे जरूरी सामान रखें। अगर आप ग्राहकों को उचित कीमत पर अच्छी वैरायटी देंगे, तो वे बार-बार आएंगे।

आजकल ग्राहक डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं। अपनी दुकान पर UPI, कार्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं देकर अपने ग्राहकों का विश्वास जीतें।

घर पर रहकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो किराने की दुकान एक स्थिर और मुनाफे वाला विकल्प है। इसे सही प्लानिंग के साथ शुरू करें और अपनी कमाई बढ़ाएं।

बिज़नेस से होने वाली कमाई 20 से 30 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 30 से 50 हजार रूपये
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 1 से 2 महीने में कमाई सुरु

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

youtube का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर पर रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, तो YouTube शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प है। यह क्रिएटिविटी और कमाई का शानदार संयोजन है।

YouTube का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। यह कम लागत में घर से शुरू होने वाला व्यवसाय है।

YouTube पर सफलता के लिए अपनी रुचि के अनुसार कंटेंट बनाएं। चाहे कुकिंग, एजुकेशन, या व्लॉगिंग हो, अच्छे और उपयोगी वीडियो से आप तेजी से लोकप्रिय हो सकते हैं।

YouTube पर एडवर्टाइजमेंट, ब्रांड डील्स और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। सही प्लानिंग के साथ यह एक स्थिर आय का जरिया बन सकता है।

अगर आप घर पर रहकर बिजनेस करना चाहते हैं, तो YouTube का बिज़नेस एक शानदार और लचीला विकल्प है। इसे शुरू करें और अपनी क्रिएटिविटी को कमाई में बदलें।

बिज़नेस से होने वाली कमाई आपकी मेहनत और कंटेंट पर निर्भर करता है |
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये मोबाइल के
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 6 से 12 महीने में कमाई सुरु

फेसबुक का बिज़नेस

अगर आप सोच रहे हैं कि घर में कौन सा बिजनेस करें, तो फेसबुक के जरिए ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना एक बढ़िया विकल्प है। यहां आप कम लागत में अपनी सेवाओं और उत्पादों को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

अपने बिजनेस का फेसबुक पेज बनाएं और उसे आकर्षक बनाएं। नियमित पोस्ट और अपडेट्स के जरिए अपने ग्राहकों से जुड़े रहें।

फेसबुक पर आप प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, और कंटेंट राइटिंग जैसी सेवाएं दे सकते हैं। यह घर बैठे कमाई का बेहतरीन जरिया है।

फेसबुक ऐड्स का उपयोग करके आप अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ा सकते हैं। सही टारगेटिंग से आप ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

अगर आप घर में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो फेसबुक का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बिज़नेस एक आसान और मुनाफे वाला तरीका है। इसे आज ही शुरू करें और अपनी आय बढ़ाएं।

बिज़नेस से होने वाली कमाई आपकी मेहनत और कंटेंट पर निर्भर करता है |
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये मोबाइल के
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 6 से 12 महीने में कमाई सुरु

Blogging का बिज़नेस

घर में कौन सा बिजनेस करें, यह सवाल बहुतों के मन में आता है। आजकल, घर से काम करने के कई तरीके हैं, जो समय और पैसा दोनों की बचत करते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि घर में कौन सा बिजनेस करें, तो यहां कुछ विचार दिए गए हैं।

  1. ऑनलाइन ट्यूटरिंग: अगर आपके पास किसी विषय का अच्छा ज्ञान है, तो आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग कर सकते हैं। यह घर बैठे एक बेहतरीन बिजनेस है।
  2. फ्रीलांसिंग: अगर आपके पास किसी विशेष कौशल जैसे लेखन, वेब डिज़ाइन, या ग्राफिक डिजाइनिंग है, तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और अच्छा कमा सकते हैं।
  3. ई-कॉमर्स: घर में कौन सा बिजनेस करें यह सोचते समय, ई-कॉमर्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप विभिन्न उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
  4. ब्लॉगिंग: अगर आपको लिखना पसंद है, तो ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्लॉग से आप विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाई कर सकते हैं।

इन सभी व्यवसायों को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और इन्हें अपनी सुविधाओं के अनुसार मैनेज कर सकते हैं।

बिज़नेस से होने वाली कमाई आपकी मेहनत और कंटेंट पर निर्भर करता है |
बिज़नेस में लगाने वाली लागत 10 से 20 हजार रूपये मोबाइल के तथा 5 हजार रूपये hosting तथा Domain के
बिज़नेस में लगाने वाला कम से कम समय 6 से 12 महीने में कमाई सुरु

100 बिजनेस आइडिया || 100 Business Ideas in Hindi

50+जानिए कौन सी दुकान खोलने में फायदा है जिसे आप कम खर्च में खोल सकते हैं |

हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

फ्री बिजनेस आइडिया || Free Business Idea In Hindi

Leave a Comment

Exit mobile version