छोटा बिजनेस प्लान में आपका स्वागत है हम आपको कुछchhota business plan के बारे में जानकारी देंगे हम आपको छोटा मोटा बिजनेस प्लान कैसे करें तथा कब करें तथा कहां करे सभी प्रकार की जानकारी देंगे तथा आप कैसे Small business ideas in Hindi को सुरू कर बड़े पैमाने पर कर सकते हैं बताएंगे।
Best Small Business Ideas
हेल्लो दोस्तो आप अगर छोटा बिज़नेस खोज रहे है तो हम आपको 5 बिल्कुल छोटे बिज़नेस के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप आसानी से सुरू कर सकते हैं
बिजनेस भले ही छोटा क्यू ना हो हमारी सोच बड़ी रहनी चाहिए की हम कैसे उस छोटे से बिज़नस बहुत बड़ा कर सकते हैं जैसे
- MBA चाय वाला छोटा सा चाय का ठेला लगाते लगाते आज पूरे भारत में चाय बेचने का बिज़नेस कर रहा है
- Bata एक जूता की कंपनी है कहने को तो मोची है लेकिन अपने में एक बहुत बड़ा ब्रांड है।
इसलिए कोई भी काम छोटा नही होता वो काम करने वाले पर निर्भर करता है की उस काम को वो कितना बड़ा कर सकता है।
आप छोटा ही सही खुद का बिजनेस प्लान करिए जिससे आपके बच्चे को किसी के यहां नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको भी।
ब्लागिंग (छोटा बिजनेस प्लान)
ब्लॉगिंग एक छोटा बिज़नेस प्लान है और इसमें आपको अपनी वेबसाइट बनानी होती है जिसपे आपको अपना कोई एक कटेगरी चुननी होती है जिसके बारे में आपको जानकारी हो और फिर उसके बारे में आपको आर्टिकल लिखने होते है
हमें आर्टिकल कॉपी नहीं करना है खुद से लिखना है और आर्टिकल बिल्कुल यूनिक होना चाहिए।
हम अनेक कटेगरी के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं जैसे टीचिंग, बिज़नेस, इलेक्ट्रिक, खेती बारी, टेक्निकली, कहानियां इत्यादि।
हम ब्लॉग तो blogsport पर बना सकते हैं जो की बिलकुल फ्री बन जायेगा लेकिन आप कुछ पैसे लगा कर खुद का डोमेन तथा होस्टिंग खरीद कर अपना बिजनेस सुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 3 से 4 हजार का खर्चा होगा तथा इस बिजनेस में आपको कमाई 100$ से लेकर लाखो रुपए कमा सकते है । इस बिजनेस में आपको अपने मर्जी के अनुसार पोस्ट लिखना होता है
जितना ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे उतना ही आपको फायदा होगा क्युकी जब गूगल एडसेंस से आप अपनी वेबसाइट को जोड़ देंगे तब आपका पैसा आना सुरू हो जायेगा
यह एक बहुत ही सब्र वाला बिज़नेस है अगर आप रोजाना 1 पोस्ट लिख रहे है तो 5 से 6 महीने में आप अच्छा पैसा कमाने लगेंगे बिलकुल सरकारी नौकरी के तरह और काम अपने मर्जी का।
120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi
इंटीरियर डिजाइनर(छोटा बिजनेस प्लान)
इंटीरियर डिजाइनर आज ये बिलकुल नया और छोटा बिज़नेस प्लान है जो काफी तेजी से बढ़ रहा है क्युकी आज बहुत से लोग घर बनवा रहे हैं और कौन नही चाहेगा की उसका घर बिलकुल सुंदर लगे।
इंटीरियर डिजाइनर में आपको घर को सजाना होता है जैसे हमे कौन से कॉलर से दीवाल को पेंट करवाना है, कम कौन से कॉलर का पंखा लगाना है , फूल कहा रखने है, बल्ब कैसा लगाना है, बेड कहा लगाना है इत्यादि बहुत कुछ
जिससे आपके कमरे में या घर में जाने पर कोई भी तारीफ किए बिना रह न सके।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत होगी और एक ऑफिस रूम की जिसे आप बेहद खूबसूरत सजा कर रखे की जो भी आपके ऑफिस में जाए वो आपको अपने घर सजाने का कॉन्ट्रेक्ट दे कर ही आए
यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है और बिलकुल नया आप घर सजाने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिसका आप उनसे ठिका ले ले । इस बिजनेस से आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।
इस बिजनेस में कस्टमर बहुत जल्दी बन जायेंगे बस आपको थोड़ी बहुत प्रचार fb पर करना होगा या अपने छोटे छोटे पोस्टर छपवा कर या जब आप किसी का काम करेंगे तो वो आपको कस्टमर खुद देगा।
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस (छोटा बिजनेस प्लान)
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस बिल्कुल छोटा और बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है यह ऑर्गेनिक खेती करने का सबसे बड़ा माध्यम है जो भारत में ऑर्गेनिक खाद का सबसे बड़ा जरिया है
आप केंचुए, गोबर तथा पानी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर मार्केट में बेच सकते हैं आप वर्मी कम्पोस्ट खाद को 6 रूपये से लेकर 20 रूपये तक बेच सकते है
इसकी डिमांड कभी कामबाही होती है यह भी एक अच्छा और नया बिज़नेस है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं
केचुए से खाद बनाने के लिए आपको गोबर लाकर उसे कुछ दिनों तक उलट पलट कर उसपे पानी डाल कर ठंडा करना पड़ता है जिसके बाद आपको प्लास्टिक बिछ कर उसपे 4 फिट चौड़ा और 2 फिट ऊंचा गोबर डाल दिया जाता हैं
उसके बाद हमें केचुआ डालना होता है और उसपे गर्मी में पानी का छिड़काव करना होता हैं तथा छाव भी करना पड़ता है यह लगभग 2 से 3 महीने में खाद को तैयार कर देते हैं।
ये केचुआ नॉर्मल केचूए की तरह नहीं होते है ये दूसरे देशों के पालतू केचुए होते है जो अपनी प्रजाति जल्दी बढ़ाते है और इनके पास ठंडी गर्मी बरसात बरदास करने की छमता कम होती है लेकिन ये केंचुए गोबर को खा कर जो कम्पोस्ट करते है उस गोबर की छमता 8 गुना बढ़ जाती हैं।
फोटोग्राफी का बिज़नेस(छोटा बिजनेस प्लान)
फोटोग्राफी का बिज़नेस आप कुछ दिनों की ट्रेनिग लेकर सुरू कर सकते हैं आप अगर फोटोग्राफी का बिज़नेस सुरू करना चाहते हैं तो आपको शादियों में जाना पड़ेगा जहा आप फोटोग्राफी सिख सकते है।
उसके बाद आप शादियों में कैमरा चलाने की लगन अपने घर के आस पास की लेना सुरू कर दे और 1 या 2 लैब वालो से संपर्क कर ले तथा जिस डेट पर आप लगन लिए है उस डेट पर कैमरा बुक कर दें जिससे आपको उस दिन कैमरा मिल जाए
आप ऐसे सुरू कर सकते है बिल्कुल कम रूपये से फोटोग्राफी का बिज़नेस या आप खुद का कैमरा खरीद कर इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं तब आपको कम से कम 1 से 2 लाख का खर्चा होगा।
अगर आप कैमरा चलाने के साथ video mixing सिख कर मिक्सिंग लैब खोल ले रहे है तो आपके लिए बहुत सही होगा और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जिससे आपको बैठने की जगह और हमेशा काम मिलेगा।
Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें
सब्जी बेचने वाला बिज़नेस(छोटा बिजनेस प्लान)
सब्जी का बिज़नेस बिल्कुल छोटा बिजनेस प्लान है सब्जी का बिज़नेस तो आप जानते ही हैं कितना ज्यादा चले वाला बिजनेस है आप सब्जी से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे
- आप सब्जी की खेती कर के पैसे कमा सकते है
- आप सब्जी को मंडी में खरीद कर मंडी में ही बेच कर पैसे कमा सकते हैं
- आप सब्जी मंडी से खरीद कर सब्जी बेचने वालो को 1से 2 रूपये अपनी बचत रख कर पैसे कमा सकते हैं
- आप सुखी सब्जी बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
- आप सब्जी की दुकान लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
- आप मंडी में सब्जी बेचने वालो के जैसे ही परमिशन लेकर वह किसानों की सब्जी बेच कर उनसे कमीसन लेकर भी पैसा कमा सकते हैं
- आप ट्रक से एक जिले या मंडी से सस्ती सब्जी खरीद कर दूसरे जिले या मंडी में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
सब्जी का बिज़नेस बहुत बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप केराना की समान बेचते है तो 100 रूपये पर 8 से 10 रूपये मिलते है
अगर सब्जी बेच रहे है तो आपको 100 रूपये पर कम से कम 25 से 30 रूपये मिल जायेगा। और ये कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है
लेकिन यह थोड़ा रिस्की बिजनेस है सब्जी कच्चा मटेरियल होता है अगर एक दिन या दो दिन न बिका तो खराब हो जाता है ।
नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India
गांव में कौन सा बिजनेस करें ।। 50+ Best Small Business Ideas In Hindi
कोई बिजनेस आइडिया बताओ || 50+Best Small Business Ideas in Hindi
Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस
10000 में कौन सा बिजनेस करें? || सबसे अच्छा कम लागत के बिजनेस
60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस
Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस