लड़कियों के लिए बिजनेस, लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, लडकियों के लिए घर बैठे बिज़नेस आइडियाज, लडकियों के लिए ससुराल तथा मायके दोनों के लिए बिज़नेस, Best Business For Girls In Hindi
लड़कियों के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आईडियाज की जानकारी देंगे जिन्हें लड़कियां अपने घर तथा मायके या सभी जगह कर सकती है आज की लड़कियां किसी से कम नहीं है | वह बिजनेस तथा नौकरी कर रही हैं इसलिए हम लड़कियों के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस की जानकारी देंगे जिन्हें वह आसानी से कर पाएंगी तथा अच्छा पैसा कमा पाएंगी |
Best Business For Girls In Hindi
हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिन्हें आप घर में रहकर कर सकेंगे तथा अगर आप चाहे तो उसकी दुकान या कोई बड़ा बिजनेस भी बना पाएंगी | बहुत सारी लड़कियां सोचती हैं कि हम घर में ही रहकर कोई अच्छा बिजनेस कर सके तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया की जानकारी लाये हैं जिन्हें आप घर में रहकर कर सकती है | कुछ लोग सोचती हैं की हम ऐसा बिजनेस सीखें जिन्हें शादी के बाद अपने मायके में भी जाकर आराम से कर सके ताकि हमें कोई परेशानी ना होय या कभी पैसों की कमी ना हो तो हम ऐसे कुछ बिजनेस की जानकारी देंगें ।
मेडिकल हाल लड़कियों के लिए बिजनेस
मेडिकल हाल का बिजनेस यह लड़कियों के लिए एक बेहतरीन बिजनेस है अगर आप मेडिकल हाल पर रहकर इस बिजनेस को सीख ले रही हैं तो आप इस बिजनेस को खुद अपने मायके या अपने ससुराल में जाकर इसे शुरू कर सकती हैं और अच्छा पैसा कमा सकती हैं इस बिजनेस में आपको कुछ पढ़ाई करनी होगी तथा मेडिकल हाल पर रह कर कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिससे आपको सभी दवाइयां के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी इस बिजनेस को आप 2 से 2.5 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं।
यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिससे आप रोजाना कम से कम 1000 आराम से कमा सकती हैं यह एक बेहतरीन बिज़नेस है सभी के लिए |
Blogging लड़कियों के लिए बिजनेस
ब्लॉक एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे आप या कोई भी कहीं भी रहकर काम कर सकता है आप मोबाइल तथा कंप्यूटर से इस बिजनेस को कहीं भी शुरू कर सकती हैं इस बिजनेस में आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी होती है जिस पर आपको अपने जानकारी के अनुसार पोस्ट लिखने होते हैं आप अपने साइट पर रोजाना एक पोस्ट चार से पांच महीने तक लगातार लिख कर उपलोड करेंगी तो आप 10000 से 15000 रुपया आराम से कमा सकेंगी |
इस बिजनेस को आप फ्री में यूट्यूब पर सीख सकती हैं आप पवन अग्रवाल या सतीश के वीडियो के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस बिजनेस को पूरा फ्री में सीख सकती हैं इस बिजनेस से लोग लाखों रुपए महीने कमाते हैं तथा आप इस बिजनेस को 5000 से ₹6000 में आराम से घर बैठे शुरू कर सकती हैं ब्लॉकिंग के बिजनेस को लड़कियां घर मायके तथा ससुराल कहीं भी रहकर कर सकती है। और किसी को पता नहीं चलेगा की कहाँ से पैसे कमा रहीं हैं |
बिज़नेस लागत | 5000 से 6000 |
बिज़नेस के लिए जगह | एक छोटा सा घर का शांत रूम |
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय | 7 से 8 दिन का समय |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 3 से 6 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 4 से 5 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | जीतनी आपकी मेहनत |
Wedding video editing लड़कियों के लिए बिजनेस
वेडिंग वीडियो एडिटिंग का बिजनेस भी लड़कियों के लिए एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको शादियों की रिकॉर्डिंग की एडिटिंग करना सीखना होगा जिसे आप किसी भी मिक्सिंग लैब पर सीख सकती है और जब आप मिक्सिंग करना अच्छे से सीख जाए तो आप अपने घर पर एक कंप्यूटर खरीद कर मिक्सिंग कर अच्छा पैसा कमा सकेंगी |
आप अपने मार्केट में जाकर दुकानदारों से बात कर के रिकॉर्डिंग ले आइये | जब रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर ले तो उसे कस्टमर को एक पेन ड्राइव में कर कर दे दे जिसका आप ₹1200 से 2000 कमा पाएंगी वो भी घर बैठे wedding editing के बिजनेस में आपको साल भर ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी उसके बाद आप एक कंप्यूटर 80 से 85 हजार रूपए का खरीद कर उसपे अपने काम की सुरुआत करें | जब कस्टमर आपके काम से एक बार प्रभावित तो जायेगे तो वो दोबारा जरुर काम देंगे | और आप घर बैठे पैसा कमा पाएंगी |
बिज़नेस लागत | 80000 से 100000 रूपये |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम या घर पर एक रूम |
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय | 1 से 3 महीने का समय |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 साल |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 5 से 6 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | दिन की 500 से 2000 |
कपड़ा सिलाई लड़कियों के लिए बिजनेस
कपड़ा सिलाई का बिजनेस तो लड़कियों का बिजनेस ही होता है इस बिजनेस को लड़कियां अपने घर या किसी instute पर जाकर सिख सिखाती हैं इस बिजनेस को लड़कियां सीख कर अपने मायके तथा अपने ससुराल में कपड़ा सिलाई कर अपने घर का खर्चा आराम से चला सकती हैं तथा लड़कियां चाहे तो कपड़ा सिलाई का दुकान कर अच्छा पैसा काम सकती हैं |
आप अपने मार्केट में आदमियों के कपड़ा सिलाई का बिजनेस तो पास सकेंगी लेकिन औरतों की कपड़ा सिलाई की दुकान नहीं मिलेगी तो आप इस बिजनेस को कर अच्छा पैसा कमा सकती है कपड़ा सिलाई के बिजनेस को आप 40000 से 50000 रुपए में अपने मार्केट में एक रूम लेकर शुरू कर सकती हैं तथा इस बिजनेस से आप रोजाना के 500 से 1000 आराम से कमा सकती हैं|
बिज़नेस लागत | 10000 से 12000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम या घर में एक रूम |
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय | 3 से 6 महीने की मेहनत |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 साल से 2 साल की मेहनत |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | कम से कम 7 से 8 घन्टे |
बिज़नेस में कमाई | कम से कम 500 से 1000 रूपये |
शादियों की कार्ड छपाई लड़कियों के लिए बिजनेस
शादियों के कार्ड छपाई का बिजनेस यह एक जगह बैठकर करने वाला काम है इस काम को लड़कियां किसी भी दुकान वाले के यहां सीख कर अपने घर पर कर सकती है इस काम को आप पार्ट टाइम जॉब के तौर पर कर सकती है लड़कियां इस बिजनेस को अपने ससुराल तथा मायके दोनों ही जगह रहकर कर सकती हैं इस बिजनेस को आप एक छोटी सी जगह पर कर सकती हैं इस बिजनेस में आपको 5000 से 6000 रुपए की लागत से शुरू कर सकती हैं।
कार्ड छपाई के बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको अपने मार्केट में जाकर घूमना है और देखना है जो दुकानदार कार्ड छापने का काम लेते हैं उनसे जाकर आपको बात करनी है की कार्ड छपाई का काम करते है तो वह आपको काट छापने का काम दे सकते हैं फिर आप उनसे कार्ड छापने का काम लेकर घर बैठे पैसा काम कर सकती हैं और धीरे-धीरे आपकी मार्केट बन जाएगी तो आपको अपने घर पर ही काम मिल जाया करेगा। आप अपने आस पास के लोगों का भी कार्ड छाप सकतीं हैं।
बिज़नेस लागत | 6000 से 10000 रूपये |
बिज़नेस के लिए जगह | घर पर या मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय | ज्यादा से ज्यादा 1 महीने |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 6 से 12 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | यह एक सिजनी काम है सीजन आने पर काम के मुताबिक काम करने होंगे |
बिज़नेस में कमाई | 500 से 1000 सीजन में |
Teaching लड़कियों के लिए बिजनेस
टीचिंग के काम को लड़कियां अपने घर पर रहकर आराम से कर सकती हैं आप छोटे-छोटे बच्चों को पढ़कर अच्छा पैसा कमा सकती आप अपने गांव में या मोहल्ले में एक छोटे से रूम में छोटे-छोटे बच्चों को पढ़कर आप 10000 से ₹12000 महीने के कमा सकतीं हैं क्योंकि आज लगभग सभी लोग अपने बच्चों को कोचिंग जरूर पढ़ा रहे हैं तो आप इससे अच्छा पैसा बना सकती हैं। आप ससुराल तथा मायके दोनों जगह कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकती है इस बिजनेस में आपका कोई भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा । यह आपकी पढ़ाई पर डिपेंड करता है की आप कितने तक के बच्चों को पढ़ा सकती हैं।
Teaching लागत | 5000 से 6000 |
Teaching के लिए जगह | घर पर एक रूम |
Teaching आपके पढाई पर है | यह आपका खुद का ज्ञान है जितना बाटेंगी उतना बढ़ेगा |
Teaching को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 6 से 12 महीने |
Teaching पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 3 से 4 घंटे |
Teaching में कमाई | 8000 से 15000 अगर आप घर पर अपने गाँव मोहल्ले के बच्चो को पढ़ा रही हैं तो | |
मेकअप लड़कियों के लिए बिजनेस
मेकअप का काम लड़कियां सीख कर मेकअप के बिजनेस को कर सकती हैं यह एक बहुत ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस है आज लोग 10000 से 12000 रुपए एक शादियों के मेकअप का चार्ज कर रही है जिसमें आपका 5000 से ₹6000 का खर्च होगा तथा आपका 5000 से 6000 रूपये एक रात का बच जाएगा यह एक बहुत ही ट्रेडिंग बिजनेस है क्योंकि आजकल लगभग सभी लोग मेकअप जरुर करवा रही हैं आप एक दुकान खोल कर इस काम को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकती हैं।
बिज़नेस लागत | 40000 से 80000 |
बिज़नेस के लिए जगह | घर में एक रूम या मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय | 3 से 4 महीने |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 साल |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | जब आपके पास काम आये क्युकी लोग शादियों का meckup भी करवाती हैं तो |
बिज़नेस में कमाई | 15 से 20 हजार रूपये महीने के या उससे भी ज्यादा |
अचार का बिज़नेस
मेकअप का बिज़नेस सीजन के साथ साथ हमेशा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको हमेशा काम मिलता रहेगा और आप लोगो को ट्रेनिंग भी देकर पैसा कमा सकतीं हैं।
लेडिस कास्तमैटीक का बिज़नेस
Party organisers की ट्रेनिंग लेकर wedding party organisers बन सकती हैं।
Home decoration लड़कियों के लिए बिज़नेस यह फ्यूचर का बिज़नेस है।
पेंटिंग का बिज़नेस आप पेंटिंग ड्रॉ कर बेच सकती हैं।
लड़कियां सोसल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नेस कर सकती हैं। FB पर
अगर आपके पास थोड़ी जगह है तो आप फूलो की खेती कर मालिन का बिज़नेस कर सकती हैं।
सबसे बेस्ट धंधा कौन सा है ।। जनिये कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India