शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

शहर में कौन सा बिजनेस करें आपको सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी हम शहर में कौन सा बिजनेस करें तथा कहा करें तथा कैसे आप शहर में बिजनेस को आसानी से करे पूरी जानकारी आपको दी जाएगी । छोटे शहरों में बिजनेस भी अच्छा बिजनेस है।

दोस्तों हम जानते है की नौकरी हमारे घर की सभी जरुरतो को पूरा नहीं कर सकती है और इस समय शरकारी नौकरी मिल नहीं रही है

तो क्यों ना हम अपने शहर में कोई अच्छा सा बिज़नेस सुरु करें जिससे हमारी सारी तकलीफे दूर हो जाये |

बड़े तथा छोटे शहरों के लिए बेहतरीन बिजनेस आईडिया

हैलो दोस्तों मैं आपको शहर में होने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दूंगा की हमें बिजनेस क्यों करना चाहिए क्युकी आप बिजनेस कर अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित और सुंदर बना सकते है

हमें बिजनेस ऐसा करना चाहिए जिसे आपके परिवार का कोई भी सदस्य आसानी से कर सके जिससे आप की तबीयत खराब होने पर भी कोई प्रोब्लम ना होए।

बिज़नेस से आप अपने आस पास के लोगो को रोजगार दे सकते है और आपके बच्चो को किसी के पास नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

हम कोई भी बिजनेस सुरू करे उसमे आपको बहुत तकलीफ होगी लेकिन आपको सभी परेसानियों का सामना कर बिजनेस करना चाहिए एक बार आप अपने बिजनेस में सेट हो जाए तब आपको सिर्फ थोड़ा बहुत कम करना होता है । बिजनेस वही इंसान कर सकता है जिसके अंदर सब्र होता है।

चाय और नमकीन का बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

चाय का बिजनेस सुबह 4 बजे से ही सुरू हो जाता है चाय के बिजनेस हो हम कम लगात में सुरू कर बड़े पैमाने पर कर सकते है आप MBA चाय वाले को तो जानते ही होंगे की कैसे चाय बेचते बेचते करोड़पति हो गया।

चौराहे के पास आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं

केराना की दुकान(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

केराना की दुकान तो शहर में पूछिए ही मत की कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी शहर में लोग सभी चीजे केराना से ही खरीदते है तथा जो बच्चे पढ़ने वाले है वो तो अनाज भी खरीद कर हो खाते है

केराना की दुकान को आप शहर में किसी जगह खोल सकते हैं सुरवात में इस बिजनेस में आपको काम मुनाफा मिलेगा लेकिन आपके जितने ज्यादा ग्राहक बढ़ते है आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इस बिज़नेस1 को सुरू करने ले लिए आपको काम से कम 1 लाख की जरूरत होगी।

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

मेडीकल हाल का बिज़नेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

मेडिकल हाल तो आप जानते ही हैं की कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी आज सभी घरों में एक से दो लोग हमेशा ही बीमार रह रहे हैं। यह एक बेहतरीन बिजनेस है जो लॉकडाउन में भी चलने वाला बिजनेस है।

इस बिजनेस में आपको 2 से 3 साल ट्रेनिंग की जरूरत होगी उसके बाद आप इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 1 से 2 लाख रुपए की लागत लगती है।

ब्लॉगिंग बिज़नेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

ब्लॉगिंग एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस बिज़नेस में आप एक बार काम कर उसे अपडेट कर जिंदगी भर पैसा कमा सकते हैं इस बिज़नेस में आपको एक वेबसाइट बनाना होता है जिसे आप ब्लॉगर पर फ्री में भी बना सकते है वेबसाईट पर आपको जिस विषय में जानकारी होती है उस विषय के बारे में पोस्ट लिखना होता है

जब आपकी पोस्ट लोगो को अच्छी लगती है और आपकी website पर अधिक लोग आते है तब आप अपनी वेबसाइट को Google Adsense से जोड़ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेडिस कास्टमैटिक(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

दोस्तो आपको किसी दुकान पर भीड़ दिखे या ना दिखे लेडिस कास्टमैटिक की दुकान पर भीड़ जरूर रहती हैं इस बिज़नेस में आपको बहुत अधिक फायदा होगा क्युकी शहरो में छोटी लड़कियों से लेकर बूढ़ी औरत भी फैशन करती है

इस बिजनेस को आप शहर में सड़क के पास कहीं भी खोल सकते हैं इस बिज़नेस में आपको औरतों के अंदर के छोटे कपड़े तथा फैशन के सभी समान रखने होते है जिससे आपको काम से कम 1 से 1.5 लाख का खर्चा होगा।

फास्ट फूड का बिज़नेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

फास्ट फूड का बिज़नेस भी बहुत अच्छा बिज़नेस है इस बिजनेस को आप कम लगात में भी सुरू कर सकते हैं तथा इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम बिजनेस के लिए भी सुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को आप ठेला लगा कर या एक रूम लेकर भी सुरू कर सकते है यह सालो साल चलने वाला बिजनेस है यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना अच्छा पकवान बनाते है उतनी ज्यादा आपको फायदा होगा।

कोचिंग सेंटर(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

कोचिंग सेंटर एक बेस्ट बिजनेस है टीचर के लिए एक बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस में आप 1 से 2 लाख रुपए आराम से कमा सकते है इस बिजनेस में आपको बच्चो को पढ़ाना होता है और जब आप एक बार अपने शहर में चर्चित हो जायेगे तब आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

अगर आप अच्छे टीचर है तो आप इस बिजनेस को छोटी सी जगह से सुरू कर सकते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

फोटोग्राफी एक कम समय में ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आप 1 से 2 दिन में 10000 से 15000 रूपये कमा सकते है।

आप शादियों में फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी बिज़नेस कर सकते है इस बिजनेस के साथ आप विडियो मिक्सिंग लैब भी खोल सकते हैं जिसमे आप शादियों की कैसिट बना सकते हैं और आपको एक स्थान मिल जायेगा लगन लिखने के लिए।

इवेंट मैनेजमेंट(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस आज बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इसमें आपको शादियों तथा अन्य पार्टियों का मेनेजमेंट करना होता हैं सदियों की सभी व्यवस्था को आपको सही ढंग से करवाना होता है जैसे टेंट, लाइट, कैमरा, कैटरिंग, खाना, डेकोरेशन, मेकअप इत्यादि

इसमें आपको लगन के ववस्था के ऊपर पैसे लेने होते है और आप इन सभी कामों को करवा कर उनको उनके काम के अनुसार पैसे दे देते है और 10 से 20 हजार आपने भी कमा लेते हैं। यह एक बेहतरीन बिजनेस है आपकी जिम्मेदारी लोगो को फ्री कर देती है जिसका आप अच्छा पैसा कमाते हैं। जिससे लोग शादी को enjoy करते हैं

इंटीरियर डेकोरेशन(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

इंटीरियर डेकोरेशन का मतलब घर के अंदर का डेकोरेशन होता है आज सभी लोग सोचते है की हम अपने घर को बहुत सुंदर दिखाए जिसके लिए वो इंटीरियर डेकोरेटर को खोजता है जो आपके घरों सुंदर दिखाने का काम करता है जिसका वो अच्छा पैसा चार्ज करता है

इस बिजनेस की डिमांड शहरो में ज्यादा होती है इस बिजनेस में आप महीने के 100000 से 150000 तक कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है। इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको एक रूम लेकर अपने दुकान का प्रचार करने की जरूरत होती है यह एक नया और यूनिक बिजनेस है।

गिफ्ट कार्नर तथा बच्चो के खिलौने(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

गिफ्ट कार्नर और खिलौने का बिजनेस एक अधिक मार्जिन वाला बिजनेस है और कभी खत्म नही होने वाला बिजनेस है इसमें आपकी रखी समान भी कभी खराब नही होती इस बिज़नेस को आप शहर में आसानी से कर सकते हैं

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख की जरूरत होगी और आप इस बिजनेस को आप में सड़क के पास कही भी कर सकते है।

33 गिफ्ट आइटम लिस्ट || Gift Business Ideas in Hindi

मेनूफेक्चरिंग बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

अगर आप अपने बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते है और महंगाई कम करना चाहते है तब menufecaring बिज़नेस सुरू करें इस बिजनेस में आप खुद नए नए उत्पाद तैयार कर मार्केट में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

आप लोकल में वोकल कर अपने देश को आगे बढ़ा सकते है।

आप अनेकों सामानों की menufecaring सुरू कर सकते हैं जैसे दोना, पत्तल, चप्पल, किल, खिलौने, रबर, कॉपी, किताब, खाने की सामान इत्यादि।

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

मोबाईल शॉप तथा मोबाइल रिपेयरिंग(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

दोस्तो आप तो जानते ही है की ये मोबाइल का समय है और लगभग सभी लोगो के पास मोबाइल होती है और लोग 2 से 3 साल में मोबाइल बदल देते है या अगर जिनके पास पैसे नहीं होते है वो हर 3 से 4 महीने बाद टूटे मोबाइल की रिपेयरिंग करवाता है

तो आप इस बिजनेस को सुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह एक बेहतरीन बिजनेस है जो कभी खत्म ना होने वाला है

इस बिजनेस को आप कम खर्च में करने के लिए पहले मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस सुरू करें उसके बाद मोबाइल शॉप का बिजनेस करें इस बिजनेस को आप शहर में आसानी से कर सकते हैं।

इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकान तथा रिपेयरिंग बिज़नेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

दोस्तो आप तो जानते ही है इलेक्ट्रानिक सामाने आज सभी घरों की जरूरत बन गई है क्युकी इलेक्ट्रानिक सामाने हमारे कामों को आसान करती है

तो आप इस बिजनेस को सुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी यह एक भविष्य का बिजनेस है इस बिजनेस को आप शहर में कही भी सुरू कर सकते है

प्लमबरिंग बिज़नेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

प्लंबरींग का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है क्युकी आज सभी लोग पक्का घर बनवा रहे है और मोटर और पानी का काम करवा रहे है और शहरो में तो ज्यादा की यह सब प्रयोग किया जाता है

आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते हैं आपको इसको करने के लिए कुछ ट्रेनिंग की जरूरत होती है उसके बाद आप इस बिजनेस को online या कॉल द्वारा कर सकते है।

आप इस बिजनेस को किसी दुकान से संपर्क कर के सुरू कर सकते है और जब आपको लोग जानने लगेंगे तब आपको सिर्फ काम करवाने और सलाह देने की जरूरत होती है।

कैफे का बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

फॉर्म आनलाइन और कैफे का बिजनेस तो शहर में बहुत आसानी से और सस्ते में सुरू होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर से भी सुरू कर सकते है और जब एक्सपर्ट हो जाए तब आप अपनी दुकान सुरू कर सकते है या कॉल द्वारा अपना संपर्क बड़ा कर इस बिजनेस को बढ़ा सकते है

यह एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस है

कपड़े का बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

कपड़े का बिजनेस एक अधिक मार्जिन वाला बिजनेस है और अगर आप लेडिस कपड़ो का बिजनेस कर रहे है तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं

इस बिजनेस को आप अपने मार्केट में frant पर ही सुरू करे क्युकी यह एक दिखावा वाला बिजनेस है जितना दिखेगा उतना बिकेगा।

सब्जी का बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

सब्जी कर बिजनेस तो लोकडाउन में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप शहर में आसानी से कर सकते है क्युकी शहर में कोई भी खेती नहीं करता सभी लोग सब्जी खरीद कर ही खाते है

आप इस बिजनेस को एक रूम लेकर या सड़क के किनारे भी बैठ कर सुरू कर सकते हैं आप इस बिजनेस को आसानी से कर पाएंगे।

साइकिल रिपेयरिंग और साइकल बेचने का बिजनेस(शहर में कौन सा बिजनेस करें)

शहरो के लिए लोग बड़े बड़े बिजनेस पर ध्यान देते है छोट छोट बिजनेस पर ध्यान नहीं देते लेकिन छोटे बिजनेस में भी अधिक होता है जिसे आप सुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे साइकिल का बिजनेस इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी कम लगात में सुरू कर के।

होल्सेलिंग का बिजनेस

कॉपी किताब का बिजनेस

फल का बिजनेस

दरी, मैट, चटाई, प्लास्टिक, खोल, कुर्सी खोल, पर्दा का बिजनेस

घड़ी का बिजनेस

प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस

कार्ड छपाई का बिजनेस

रेस्टोरेंट का बिजनेस

शादियों में प्रयोग होने वाले सामानों का बिजनेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

टॉप १० बिज़नेस। 10 सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडिय इन 2022

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

10000 में कौन सा बिजनेस करें? || सबसे अच्छा कम लागत के बिजनेस

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

Leave a Comment

Exit mobile version