₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? || सबसे सस्ता और टिकाऊ मोटी कमाई वाला बिज़नेस

₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? हम आपको 1000 रूपये में बिलकुल सस्ते बिज़नेस की जानकारी देंगे जिससे आप अपने घर में छोटे पैमाने पर अनेको बिज़नेस सुरु कर सकते है और वो भी मोटी कमाई के साथ आप 1000 की कम लागत वाले बिज़नेस से 30000 से 100000 की कमाई कर सकते हैं | 1000 rupaye me business kaise kare , very small business ideas in hindi

दोस्तों आप 1000 की लागत वाले बिज़नेस से भी लाखो की कमाई कर सकते हैं बस आपके अन्दर कुछ कर गुजरने की इच्छा रहनी चाहिए

Very Small Business Ideas In Hindi

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है दोस्तों बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा |

  1. धैर्य( कोई भी बिज़नेस हो उसे success होने में समय लगता हैं )
  2. व्यव्हार( हमारा व्यवहार लोगो के प्रति सांत और सरल होना चाहिए )
  3. क्वालिटी( हम कोई भी बिज़नेस करने उसमे पूरा क्वालिटी दें जाहे आप भले ही कम फायदा हो )
  4. लोगो का आप पर विश्वास( कोई भी बिज़नेस हो लोगो का विश्वास आप पर रहना चाहिए)

ब्लॉगिंग तथा Affiliate(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

Blogging एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप फ्री में भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप खुद का domain name खरीद कर सकते हैं तो आप के लिए अच्छा रहता है।आप 1000 रूपये में आराम से domain name खरीद सकते हैं तथा blogger.com पर जाकर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं |

Blogging का बिजनेस बहुत सब्र वाला बिज़नेस है इस बिजनेस में आपको किसी एक category से रिलेटेड आर्टिकल्स लिखने होते हैं जिसमें आपको अच्छी जानकारी होती है।
जैसे बिज़नेस, स्टोरीज, fb मार्केटिंग, हमारे समाज में जितने भी प्रॉब्लम्स आते है सब लोग गूगल से पूछते हैं । आप उनसे रिलेटेड कोई भी आर्टिकल लिख सकते हैं |
इसमें आप Google AdSense approval लेना पड़ता हैं जिससे आप 100 डॉलर से हजारों डालर तक पैसे कमा सकते हैं |

1000 कैसे कमाए बिलकुल फ्री में पूरी जानकारी

देखिये अगर आप 1000 में कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो क्यों ना हम कोई ऐसा काम भी करें जिससे कुछ पैसे आते रहे यह बिलकुल ही सस्ता और फ्री काम है इसमें आपको सवालों के जवाब देने और उसे किसी दुसरे के यहाँ भेजने के पैसे मिलते हैं इस में आपको 10 सवालों के जवाब देने होते हैं जिसके आपको .02 $ मिलते हैं |

यह एक सर्वे वेबसाइट है जिसपे आपको जाकर email और password डाल कर sineup करना होता है जिसके बाद आपको 3 पाई जैसा दिखेगा उसपे आपको click करना है उसके बाद आपको survey पर जाकर Complete survey पर क्लिक करना है और 10 सवाल के जवाब देने है आप पड़े या वैसे ही किसी पर क्लिक कर के जवाब दे दें आपको .02 $मिल जायेगे |

उसके बाद आपको affiliate पर जाकर affiliate program पर क्लिक कर देना है और वहां को लिंक दिया होगा उसे whatshap या fecbook से किसी भी persion को भेज कर sine up करवा लेना है जिससे आपको .10 $ मिलेंगे और जितना दूसरा आदमी कमाएगा उसमे से भी कुछ कमिसन आपको मिलेगा इस वेबसाइट से अभी तक लोग लाखो की कमाई कर चुके हैं उस वेबसाइट पर आप का नाम ysense है आप यहाँ click कर के जा सकते हैं और रोजाना 100 से 200 रूपये आराम से कमा सकते हैं |

जब 10 $ आपके अकाउट में हो जायेगे तो आप paypel से इस पैसे को अपने indian अकाउंट में निकाल कर use कर सकते हैं |

YouTube(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

YouTube भी blogging की तरह ही हैं बस इसमें आपको लिख कर नहीं बल्कि विडिओ बना कर समझाना होता हैं आप अपनी मोबाईल से क्वालिटी वाले विडियो बना कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिलकुल free में |

इंटीरियर डेकोरेटर(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस तो बहुत बड़ा हैं और इसकी पढाई भी होती हैं लेकिन अभी लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते जिसका फायदा उठा कर आप इस बिज़नेस को अपने मार्किट में आसानी से सुरु कर सकते हैं 100 से 200 विजटिंग कार्ड छपा कर तथा कुछ टेम्पलेट छपा कर |

आप YouTube पर से इंटीरियर डेकोरेशन का पूरा कोर्स सिख सकते हैं और वो भी बिलकुल free में जिसके बाद ही आप इस बिज़नेस को सुरु करें |

आप सुरुआत में छोटी छोटी ऑफिस को सही कर कर के अपने बिज़नेस की सुरुआत कर सकते हैं आप इस बिज़नेस से महीने के लाखो रूपये कमा सकते हैं |

कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही जबरदस्त बिज़नेस हैं इस बिज़नेस को आप 1000 में सुरु कर सकते हैं लेकिन थोडा समय लगेगा पैसे आने में |

इस बिज़नेस में आपको गोबर तथा केचुआ की मदद से वर्मीकम्पोस्ट  खाद तैयार करनी होती है इस बिज़नेस में आपको कम्पोस्ट खाद तैयार करने वाले केचुआ खरीदना होता हैं जिससे आप वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार कर पायेगे | आप कम्पोस्ट खाद तैयार कर के उसे मार्किट में बेचना होता हैं |

इस बिज़नेस की डिमांड बाजार में बहुत ही ज्यादा हैं आप कम्पोस्ट खाद को तैयार कर 6 से 30 रूपये kg तक बिक जाता हैं | आप इस बिज़नेस को कर 40 से 50 हजार तो आराम से बचा लेंगे |

ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

होम ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस तो आप जानते ही हैं की बिलकुल free में कर सकते हैं अगर आप एक अच्छे टीचर हैं या आप किसी एक विषय में माहिर हैं तो आप online या YouTube पर कोचिंग पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी घर बैठे |

Facebooke मार्केटिंग(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

आप YouTube के तरह ही Facebooke पर भी पैसे कमा सकते हैं तथा आप affiliate marketing भी कर सकते हैं आप Facebooke पर अपना खुद का पेज बना कर उसपे विडियो डाले तथा अन्य चीजे डाल कर अपने फालोअर बढ़ा सकते हैं तथा आप AdSense का अपरुअल भी ले सकते हैं

कार्ड छपाई(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

कार्ड छपाई का बिज़नेस भी बहुत जबरदस्त हैं लेकिन इस बिज़नेस में आपको 1000 रुपये से थोडा ज्यादा पैसे लगेगें इस बिज़नेस में आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसके बाद आप इस बिज़नेस को घर से सुरु कर सकते हैं

इस बिज़नेस में आपको मार्किट में कुछ दुकानदारो से संपर्क करना पड़ेगा जो आपको काम दे | देखिये बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो कार्ड छपाई का बोर्ड तो लगाये हैं पर उनके पास या तो टाइम नहीं होता या तो उन्हें कार्ड छापना नहीं आता तो आप ऐसे दुकानदारो से संपर्क कर सकते हैं और उनको बोले की वो काम लें और हमें दें हम काम कर देगें |

आपका बिज़नेस चल पड़ेगा लेकिन आपको कुछ बातो पर ध्यान देना पड़ेगा यह एक सिजनी बिज़नेस हैं इस बिज़नेस में आपको शादियों की सीजन में दिन रात काम करना पड़ेगा तथा अन्य दिनों में आपको बहुत कम काम मिलेगा | अगर आप कस्टमर से डायरेक्ट काम ले रहे हैं तो आपको कम मेहनत में ज्यादा फायदा होगा |

इस बिज़नेस से आप 1000 रूपये से 30 से 50 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं |

चाय बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता और टिकाऊ मोटी कमाई वाला बिज़नेस)

1000 रूपये में आप चाय बेचने का बिज़नेस आप अपने मार्किट में घूम घूम कर चाय बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं आप सुबह तथा शाम को रोजाना चाय बेचे आप नीबू से बनी काली चाय बेचे तथा आपके चाय में अलग स्वाद होना चाहिए |

आप एक बड़ी सी केतली खरीद लें जिसमे चाय हमेसा गर्म रहे या आपके केतली के निचे कुछ आग रख सके ऐसा कुछ बनवाये जिससे आप घूम घूम कर सभी दुकानदारो के पास जाये और उनसे पूछे की क्या आप चाय पियेंगे तो लगभग सभी दुकानदार बोलेंगे की हाँ क्युकी किसी को भी दुकान छोड़ कर किसी और दुकान पर चाय पिने का समय नहीं रहता हैं तो लोग आपकी चाय पियेंगे |

अगर आपको चाय में अलग स्वाद रहता हैं तो वो आपको बुला कर चाय पिलायेगे आपके मार्किट में लगभग 100 दुकाने तो होंगी ही और एक दुकान पर कम से कम 2 से 4 लोग रहते ही हैं जिससे आप एक समय में 200 से 300 चाय बेच सकते हैं और लगभग 200 से 300 का फायदा भी हो जायेगा यही काम आप शाम भी करेंगे जिससे आप दिन के 600 से 800 आराम से कमा सकते हैं |

बाइक सवारी का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

अगर आपके पास electronic बाइक हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस बहुत ज्यादा पैसे कमा सकता हैं आप अपने मार्किट में electronic बाइक चला कर भाडा कमा सकते हैं तथा आप एक website तथा कॉल नंबर देकर खुद की कंपनी खोल सकते हैं जैसे ओला की website तथा कंपनी हैं | बस आपको एक बार सुरुआत करने की देरी हैं |

आप कंपनी नहीं तो क्या दिन के 400 से 500 आराम से कमा सकते हैं |

साइकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

साईकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस भी आप 1000 में सुरु कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको किसी के दुकान के साम्हने जगह की जरुरत होगी आप किसी दुकान वाले से परिचय बना कर सुरुआत कर सकते हैं उसके बाद आप खुद का रूम लेकर इस बिज़नेस को आराम से खोल सकते हैं यह बिज़नेस आपकी मेहनत पर निर्भर करता हैं

आज नए नए लड़के सिर्फ बाइक रिपेयरिंग के पीछे भाग रहे हैं लेकिन अभी भी 50% लोग साईकिल चलाते हैं और इस समय आपको साईकिल रिपेयरिंग की दुकान भी कम मिलेगी जिससे इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ गई हैं |

इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिज़नेस सदाबहार बिज़नेस हैं क्युकी आज मार्किट में या सभी के घरो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं बिना उनके किसी का काम नहीं चल पा रहा हैं जैसे लाईट, led बल्ब, स्टाप्लाईजर, पंखा, टीवी, इत्यादि यह सामने आपने वाले समय में और भी बढेगी |

आप चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं या आप घर पर जा जा कर इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं | आप 1000 रूपये का इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सामान खरीद कर 20 से 25 हजार रूपये महीने कमा सकते हैं |

स्मॉल पार्टी आर्गनाइजर(सबसे सस्ता और टिकाऊ मोटी कमाई वाला बिज़नेस)

आप कहीं भी ही पार्टी ओर्गनाइज़र की जरुरत सभी जगह होती हैं पार्टी ओर्गनाइज़र लोगो की शादी में होने वाले सभी कामो को अरेंग करता हैं जैसे टेंट, लाईट, डेकोरेशन, खाना बनाने इत्यादि

आप अपने नाम का बैनर छपवा ले की आप पार्टी ओर्गनाइज़र हैं तथा आप टेंट, लाइट, डेकोरेशन, कैमरा, खाना बनाने वाले, कैटरिंग वाले, सभी लोगो से संपर्क कर लें की आपके पास कोई भी लगन आयेगी तो हम आप लोगो को हायर करेगें | जैसे ही आपके पास कोई लगन आये तो आप कस्टमर से पूछ लें की आपको क्या क्या चीजो की जरुरत हैं कस्टमर की सभी डिमांड को लिख लें तथा उससे बोले की हम आपको 1 से 2 दिन में सभी चीजो का कितना पैसा होगा बतायेगे

आप अपने टेंट लाईट तथा अन्य लोगो से उनका रेट पूछ लें और जितना भी पैसा बताये उससे 5 से 10 हजार ज्यादा अपना खर्चा लागा कर कस्टमर को बताये तथा उनको बेस्ट क्वालिटी दें |

जिससे आप 1 लगन में 10000 तक कमा सकते हैं तथा आप इसी तरह मैरेज हाल वालो से भी संपर्क कर लें |

सब्जी बेचने का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

सब्जी बेचने का बिज़नेस आप 1000 में आराम से सुरु कर सकते हैं आप सब्जी खरीद कर अपने मार्किट में बेचे तथा धीरे धिरे अपने धंधे को बढ़ाये |

पाव रोटी बेचने का बिज़नेस(₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?)

यह सुबह के समय का सबसे बेहतरीन बिज़नेस हैं आप बेकरी से पाव रोटी उठाए जिसे गाँव गाँव साईकिल से घूम कर बेच दे आप 9 से 10 बजे ले 200 से 400 तक आराम से कमा सकते हैं |

नई का बिज़नेस(सबसे सस्ता और टिकाऊ मोटी कमाई वाला बिज़नेस)

नाई का बिज़नेस आप 1000 में कर सकते हैं अगर आपको बाल काटना आता हैं तो आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं आप लोगो के घर जा जा बाल काट सकते हैं बहुत से लोग चाहते हैं की हमारा बाल हमारे घर पर ही कट जाये तथा सभी लोग यह चाहते हैं की हमारे बच्चो का बाल घर पर ही कटे हमें मार्किट जाने की जरुरत ना पड़े |

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने जीवन में एक अच्छा सा बिज़नेस करें और अगर आपको आपने मन पसंद बिज़नेस ना मिला हो तो इन पोस्टो को जरुर पढ़े |

Best 60+Small Business Ideas in Hindi || कमाए महीने के 50000 रूपये

नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

Tum Ameer Kyo Banana Chahte Ho

चलता फिरता बिजनेस कमाई 30000 से 100000 तक || Top 10 Small Business Ideas In Hindi

अमीर अमीर क्यों होते है ||गरीब गरीब क्यों होते है

51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi

छोटा बिजनेस प्लान ।। 5 Best Small Business Ideas

कोई बिजनेस आइडिया बताओ || 50+Best Small Business Ideas in Hindi

Leave a Comment

Exit mobile version