घर का बिजनेस || 19+ 2022 Me Ghar Ka Business

सुरु करे घर का बिजनेस वो भी कम खर्च पर हम आपको घर का बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जैसे -घर बैठे बिजनेस,लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस,महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस ,कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस तथा छोटी बड़ी सभी उम्र की लडकियों के लिए बिजनेस इत्यादि सब Ghar Ka Business

अगर आप परेसान है अपने घर के खर्च को लेकर तब आप हमारे blog को जरुर पढिये हम आसा करते है कीआपको आपके मन पसंद लायक बिजनेस जरुर मिलेगा तथा आपको 0 रूपये में सुरु करे ऐसा बिजनेस भी आपको मिलेगा वो भी घर बैठे |

(1)शादी के कार्ड छपाई का business घर का बिजनेस ( घर का बिजनेस )

इस बिजनेस को करने के लिए आपको 1 महीने ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसमे आपको शादी के कार्ड की छपाई सीखनी होगी उसके बाद अगर आपके पास दुकान नहीं है तो आपको कुछ दुकानों से संपर्क करना पड़ेगा जहाँ से आपको का कार्ड छपाई के आर्डर मिलेगा

क्योकि इन लोगो के पास कार्ड छपाई के काम तो बहुत आते है लेकिन इन लोगो के पास इतने काम होते है की ये लोग कार्ड नहीं छाप पते है तो ये लोग कार्ड छापने के लिए दुसरे दुकानदार को देते है जो इनसे कार्ड छापने का पैसा लेता है

हमें कुछ दुकानदारो से संपर्क करना होगा जैसे – फोटो एडिटर , मीक्सिंग लैब ,कार्ड छपाई वाले दुकान , फोटो स्टूडियोज ,और सभी वो जगह जहाँ कार्ड छपाई की जाती है वहा संपर्क करे

इस business से आप कम से काम 30 हजार तो कमा ही सकते है( आप एक बार किसी दुकानदार से जरुर संपर्क करे )

(2)Form Filing Data Entry ( घर का बिजनेस)

इस काम को आप घर बैठे कर सकते है इसमें आपको एक COMPUTER या LOPTOP की जरूरत होगी

हमें इस business में करना होता है – SCHOOL की छात्रविति का फॉर्म भरना होगा , टिकट काटना होगा ,आय जाती निवास के फॉर्म भरने होंगे , पेन कार्ड के फॉर्म भरने होगे इत्यादि बहुत से फॉर्म है ONLION करने को जिसे आप एक तौर पर घर का बिजनेस समझ सकते है

आप सोच रही होंगी की हमें ये काम नहीं आता या हमें काम कौन देगा तो आप जादा मत सोचिये आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी

हमें पहले किसी भी साइबर कैफे से संपर्क करना पड़ेगा जहाँ पर फॉर्म फिल लिए जाते है 6 से 7 दिन आपको ट्रेनिग लेनी पड़ेगी और जब आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो जाये तब आप फॉर्म भर सकते है और अगर आपको कही प्रोब्लम हो रही है तो YouTube पर देख कर फॉर्म भर दिजिये

हमें सायबर कैफे वालो से कुछ काम मांगे और उनसे बोले की आप हमें आधा पैसा दीजिये जितना मिले मै फॉर्म भर दूंगी आप काम करते रहिये कुछ दिनों बाद जब आपके गाव के या मोह्हले के लोगो को पता चल जायगा की आप भी फॉर्म भरती है तो आपको रोजाना 200 से 300 का काम मिल जाया करेगा |

(3)कपडा सिलाई तथा काज Buttom बिजनेस ( घर का बिजनेस )

आप गाव में हो या सहर में कपडा सभी लोग पहनते है इसीलिए इस बिजनेस को आप घर बैठे कर सकते है बस आपको सिलाई की जानकारी हो और आपके पास सिलाई मशीन हो

सभी औरते या लडकिय बाजार में कपडे नहीं सिलवाना चाहती क्योकि वहा आदमी सिलाई करते है तो आप गाव की लडकियों और औरतो को बताइए और उनके कपडे अच्छे से सिलिये जिससे वो आपके पास जरुर आयेंगी कपडे सिलवाने तथा गाव में बहुत से बच्चे होते है जिनके कपडे फट जाते है वो भी आपके पास ही आयंगे

अगर आप काज buttom भी कर रही है तो और भी अच्छा है बहुत से दुकानदारो के पास टाइम नहीं होता काज buttom करने तो आप दुकानदारो से संपर्क करे और काम करे

इस काम में भी आप 500 से 600 कम सकते है अगर अपना काम ले तो

(4)टिफिन सेवा ( घर का बिजनेस )

यह काम आप शहर में कर सकते आज कल हम इतने व्यस्त होते जा रहे है की हमें खाना खाने और बनाने का समय नहीं मिलता तो हमें वही करना है अपने घर खाना बनाना और लोगो तक पहुचना

(5)अचार का Business (घर का बिजनेस )

यह बहुत अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर बैठ कर कर सकते है और वो भी छोटे तथा बड़े पैमाने पर अपनी एक बड़ी कंपनी भी खोल सकते है

हमें सीजन के अचार बनाने है जैसे – आम के सीजन में आम के अचार , गोभी के सीजन में गोभी के अचार ,नीबू के सीजन में नीबू के अचार जिससे हमें कम रेट पर सामान मिल जायेगा और सस्ते में अचार तैयार

बस सबसे बड़ी प्रोब्लम है बेचना हम अचार को कहा बेचे हमें अचार बेचने के लिए अचार की पैकेजिंग करनी पड़ेगी और उसे एक ब्रांड (Brand) बनाना पड़ेगा और तब हम इसकी मार्केटिंग आसानी से कर सकते है

हम इसे अपने पास के मार्केट में केराना की दुकान पर रखे या सब्जी के दुकान पर रखे जहाँ से आप इसे आसानी से बेच सकते है और प्लास्टी में रहेगी तो इसे बेचने में भी आसानी होगी

इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है

(6)पापड़ का बिजनेस (घर का बिजनेस )

पापड का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा business है जिसमे आपको अचार के जैसे ही काम करने होते है पापड़ को बना कर पैकिंग करना और उसकी अच्छी मार्केटिंग करना पड़ता है

पापड़ बेलने की अनेक प्रकार की मशीने आ रही है आप चाहे तो उसे खरीद सकते है तथा पैकिंग की भी मशीने आती है जिसे आप खरीद कर अच्छे से पैकिंग कर सकते है और अपने ब्रांड का लेबल लगा कर बेच सकते है जिससे आपकी मार्केट बनेगी और आपका नाम होगा

(7)मसालों का कारोबार (घर का बिजनेस )

मसाले का बिजनेस भी घर पर करने लायक बिजनेस है जिसमें आपको मसाला बनाना है और उसकी पैकिंग कर कर marketing करनी है यह बिजनेस भी अचार और पापड़ की तरह ही होगा

(8)धूपमोमोस का कारोबार( घर का बिजनेस)

(9)चाउमीन का कारोबार ( घर का बिजनेस )

इस बिजनेस को भी आप घर बैठ कर कर सकते है आज के दौर में चाउमीन की डिमांड बहुत जादा है चाउमीन मन बना कर आप दुकादार को बेच सकते है

(10)अगरबत्ती का बिज़नेस(घर का बिजनेस)

अगरबत्ती का बिजनेस को आप घर से बड़े पैमाने पर कर सकते है अगरबत्ती की कई प्रकार की मशीने आती है अगरबत्ती बनाने की छोटी मशीन 19 हजार की आ रही है तथा बड़ी मशीन 65 हजार की आ रही है जिसमे वो आपको अगरबत्ती बनाने के मटेरियल भी देंगे जिससे आप 1 से 1.5 लाख का बिजनेस कर सकते है

आपको इसकी marketing करनी पड़ेगी वो भी ब्रांड बना कर जिससे आपका नाम होगा और आपको लोग जानेंगे

(11) फुलकी का बिजनेस ( घर का बिजनेस )

फुलकी का बिजनेस आज कल बहुत ट्रेंडिंग में है इसकी बिक्री मार्केट में लगभग 10 से 15 जगह फुल्कीकी और छोला बनाया जाता है इसे महिलाये और बच्चे बहुत पसंद करते है

इसमें आपको घर पर ही फुलकी बनानी होती है जिसे आप अपने मार्केट के दुकानदार को बेचते है जो आपको अच्छा पैसा देता है

(12) Blogging ( घर का बिजनेस )

ब्लॉग्गिंग एक ऐसी फिल्ड है इसमें हम 1 रुपया से लेकर 5 से 10 लाख रूपये भी कमा सकते है इसमें आपको google द्वारा पैसे मिलते है

blogging में आपको एक website बनानी होती जो की आप free भी बना सकते है bloggsport.com पर लेकिन आप कुछ पैसे खर्च करे तो आप जल्दी और अच्छी website बना सकते है domain name खरीद कर और hosting खरीद कर hosting पर website बनाना बहुत आसान है

blogging में आपको लिखना होता है जिसपर आप उस के बारे में लिख सकते है जिसकी आपको बहुत अच्छे से जानकारी होती है या आप उसे विषय में माहिर हो

जब आपके blog पर 1000 से 2000 ट्रेफिक आने लगेगी तब आपकी income सुरु होने लगेगी वो आपके topic (बिषय) पर depend करता है

blogging में आपको सिर्फ 4चीजे करनी है

(1) एक अच्छी website बनानी है

(2) हमें blog को अच्छे से लिखना आना चाहिए तथा हमें 3 से 4 दिन में एक blog जरुर लिखना चाहिए

(3) आप जिस विषय में blog लिख रहे है उसमे आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तथा आपका विषय भी अच्छा होना चाहिए जिसे लोग जादा पसंद करते हो या जादा search करते हो

(4) आपके पास धैर्य होना बहुत जरुरी है क्योकि आप blog से तभी पैसे कमा सकते है जब आपके blog पर 1000 से 2000 ट्रेफिक आना सुरु हो जाती है और ट्रेफिक आने में 6 महीने से 12 महीने भी लग सकते है |

blogging के 3 तरह से पैसे कमा सकते है

(1) google Adsense [ यह गूगल से पैसा आता है जिसमे आपको google के add लगाना होते है ] (2) Affiliate Marketing इसमें आप अपने product के add लगा कर उसे बेच कर पैसे कमा सकते है ] (3) Sponsored Post[ इसमें आपके पोस्ट पर किसी दूसरी company के बारे में लिखना होगा जिसका वो आपको पैसा देंगे ]

(13) YouTube( घर का बिजनेस )

हम Youtube पर बिलकुल free अपना चैंनल बना सकते है जिसपर हमें video upload करना होता है जिससे आप 100 $ से 1000 $ या उससे जादा भी कमा सकते है

लेकिन हमें अपना एक बिषय चुनना होगा जिसपर हमें video हमेशा डाल सके तथा हमें उसके बारे में भरपूर नोलेज हो | Chainnal आप Youtube देख कर बना सकते है

हमें Youtube पर तभी पैसे मिलना सुरु होता है जब हमारे चैंनल पर 1000 subscriber तथा 4000 घंटा watchtime होगा वो भी 365 दिनों के अन्दर आगर आप video डाल रहे है तब ये सब पुरे हो जाते है बस हमें हार नहीं माननी है |

जब हमारे AdSense में 10$ हो जायंगे तब हमें ऊपर action button मिलता है जिसपर click करने पर हमें पेनकार्ड से verify करना होता है और जो address देंगे उस address पर डाक दवारा एक पिन आता है जिस पिन को हमें AdSense से verify करना होता है

उसके बाद आपके विडियो पर add आने लगता है और जब हमारे AdSense में 100 $ हो जाते है तब हमारे adsense में option आता है बैंक अकाउंट add करने का हमें बैक अकाउंट add कर देते है और तब से हर महीने 21 तारीख को हमारे अकाउंट में 100 $ पुरे होने पर पैसे आ जाते है और एक email भी आता है की आपका पैसा आपके account में आया की नहीं अगर नहीं आया तब आप 2 सप्ताह के बाद सम्पर्क कर सकते है लेकिन पहली पेमेंट आने में 7 से 8 दिन भी लाग जाते है

हमें Youtube पर Sponsored Post भी कर सकते है जिससे हमें बहुत अच्छी कमाई होती है |

(14) Fecbook( घर का बिजनेस )

फेसबुक को हम entertainment के रूप में प्रयोग करते है लेकिन सायद आप जानते नहीं आप FB से youtube इतना और उससे जादा भी पैसे कमा सकते है बस हमें फेसबुक के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी लेनी पड़ेगी और घर बैठे ही पैसे कमा सकते है जानकारी आपको YouTube पर आसानी से मिल जाएगी

अगर आपके पेज पर 10000 FOLOWAR होता है तो आप फेसबुक को मोनोटाईज कर सकते है आपके FB video पर add आयेगा जैसा की YOUTUBE पर आता है जिससे आप लाखो कमा सकते है या आप Affiliate Marketing से भी कमा सकते है तथा आपको Sponsored Post भी कर सकते है

(15) Instagram( घर का बिजनेस )

instagram भी एक अच्छा पैसा कमाने का जरिया है इसपे आपको instagram पर प्रोफेस्नोल पेज बना कर छोटी छोटी video डालनी होती है अगर आपकी video को लोग पसंद करेंगे तो आपके follower बढ़ेंगे और जब आपके follower 5000 हो जायंगे तब आपको Sponsored ship मिलेगी जिससे आपको पैसे मिलेंगे |

(16) Amazon( घर का बिजनेस )

Amazon एक प्रकार की सेल्लिंग मार्केट है जिसपे सामान बेचीं तथा खरीदी जाती है इससे से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे

अगर हमारे पास कोई सामान है जिसे हम बेचना चाहते है पुरे भारत में या अपने जिले में तो आपको अपने product की लिस्टिंग कर Amazon पर चढ़ा(upload) कर देना है और आपना पैसा लिख देना है जैसे जैसे आपके product लोगो को पसंद आयंगे आपकी बिक्री बढ़ेगी और आपकी income बढेंगी

Amazon पर बेचने के लिए आपके पास GST नंबर रहना चाहिए तथा आपका पेन कार्ड भी लगेगा आप चाहे तो डिविरी के लिए कोई privet company चुन सकते है या Amazon अपने डिलीवरी खुद पंहुचा है जिसका Amazon आपसे खुछ कमिसन लेता है |

(17) Filipcart( घर का बिजनेस )

Filipcart भी एक सेल्लिंग मार्केट है इसपर भी आप Amazon की तरह ही सामान बेच सकते है और Filipcart भी आपसे कुछ कमिसन लेता है

(18) Affiliate Marketing( घर का बिजनेस )

Affiliate Marketing यह एक प्रकार की marketing है जिसमे आपको किसी और company के product को बेचना होता है जिसे आप घर बैठे कर सकती है बस आपको थोड़ी जानकारी जुटानी पड़ेगी जो आपको YouTube पर मिल सकती है

इसमें कंपनी अपना लिंक देती है जिसको आप अपनी website या फेसबुक या youtube या instagram पर सेट कर सकते है उस लिकं से अगर कोई customer उस product को खरीद लेता है तो आपको उसका कमिसन मिलेगा इसी कमिसन से कमाया गया पैसा Affiliate Marketing कहलाता है

Affiliate Marketing में आप बहुत पैसे कमा सकते है बस आपको बेचना आना चाहिए |

(19) Website Designing( घर का बिजनेस )

Website Designing एक बहुत ही बढ़िया platform है घर बैठे पैसे कमाने का इसमें आपको लोगो को Website बना कर देना होता है बहुत सरे लोग अपनि marketing online करना चाहते है जो आपको Website Designing करने को देंगे और अच्छा पैसा भी देंगे

अब Website बनाना बहुत ही आसान हो गया है Website Designing आप WordPress पर बहुत आसानी से बना सकते है |

आपको इसमें से कौन सा business idea पसंद आया कमेन्ट कर कर जरुर बताइए हमरी पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद |

10+ Business Tips in Hindi [2021] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA

5 Gav Me Karne Layak Business | गाव में करने लायक बुसिनेस

12 Agriculture Business Ideas Hindi

July 24, 2021 by abhishek maurya

Leave a Comment

Exit mobile version