3 लाख में बिजनेस बंफर कमाई || 8 Machine Business Ideas In Hindi

3 लाख में बिजनेस कौन कौन से बिजनेस आप कर सकते है पूरी जानकारी तथा 3 लाख में बिजनेस कैसे सुरु करे Machine Business Ideas In Hindi |

क्या आप भी 3 लाख में बिजनेस सुरु करना चाहते है वो भी घर बैठे तो आज ही 3 लाख में बिजनेस ( Machine Business Ideas In Hindi ) को पढ़े तथा 3 लाख के अंदर के बिजनेस को पकड़ें |

3 लाख में बिजनेस बंफर कमाई

दोस्तों हम बिजनेस क्यों सूरू करना चाहते है क्योकि हमारे बच्चे तथा हमारा परिवार सुखी रहे तथा हमें अपना बिजनेस सुरु कर दुसरो को भी रोजगार दे सके | तो हमें ऐसा बिजनेस करना चाहिये जो की भविष्य में कभी ख़तम ना हो तथा उस बिजनेस को हमारे बच्चे भी सम्भाल सके तथा उसे कभी भी किसी की नौकरी नहीं करनी पड़े |

Scrubber(बर्तन धोने का स्क्रबर) बनाने की मशीन से बिजनेस (3 लाख में बिजनेस)

इस बिजनेस को करके हम 2 से 3 हजार रूपये दिन के कमा सकते है वो आप पर निभर करता है अगर आप इसे पैकिंग कर के बेचेंगे तो 5 से 6 हजार रूपये आराम से कमा सकते है इस मशीन का प्रोडक्शन 10 kg प्रति घंटे है तथा 1 kg में आपको 30 रूपये का फायदा होता है इस बिजनेस की डिमांड मार्किट में बहुत अधिक है तथा competition लगभग ना के बराबर है

इस मशीन की कीमत 2.20 लाख से 4.50 लाख तक है वो आपके मशीन की प्रोडक्शन पर निर्भर करेगा इस बिजनेस को करके आप जल्दी ही मार्किट में अपनी जगह बना सकते है

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है तथा यह बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस की डिमांड इसलिए है क्योकि यह बर्तन धोने वाला प्रोडक्ट है

मशीन खरीदने के लिए या जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे या WhatsAppकरे – 7982312745,7053622246,9310311881

फुल्ली आटोमैटिक पाउच पैकिंग मशीन का बिजनेस (3 लाख में बिजनेस)

इस मशीन से आप अनेक चीजे पैक कर सकते है जैसे कुरकुरे ,मसाला ,हल्दी ,धनिया ,चिप्स,इत्यादि इसलिए आप इस मशीन को खरीद कर अनेक प्रकार से फायदा उठा सकते है इस मशीन से आप 5 से 6 हजार रूपये प्रति दिन कमा सकते है |

यह 80 हजार से 1.80 लाख तक की मशीने मिलती है आप जिस भी चीज के पलांट लगाना चाहे उस चीज में पैसे खर्च कर के अपनी कम्पनी सुरु कर सकते है जैसे अगर आप पपकौन का बिजनेस करना चाहते है तो उसमे आपका कुछ पैसा खर्च कर के अपने बिजनेस को सुरु कर सकते है

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है क्योकि आप इससे कई वस्तुए बना सकते है यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है आप अगर कुरकुरे ,नमकीन या कोई भी चीज बनाना चाहते है तो उसकी मशीन और फार्मूला भी आपको इन्ही कम्पनी द्वारा मिलेगा |

मोबाईल नंबर- 8076004849,9667459935

मोबाईल नंबर- 9540456748,7048962276

किल बनाने की मशीन का बिजनेस (3 लाख में बिजनेस)

इस बिजनेस को कर के आप 50 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमा सकता है क्योकि इस बिजनेस में competition बिलकुल भी नहीं मिलेगा या बहुत ही कम मिलेगा |

इस बिजनेस को आप 1.30 लाख से शुरु कर सकते है इसमें आपको एक किल बनाने की मशीन लेनी होगी ,पलिस मशीन तथा एक गैलेंडर मशीन लेनी पड़ेगी

इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते है तथा आपको सिर्फ एक बार मार्केटिंग करनी होगी जब आप एक बार मार्किट पकड़ लेंगे उसके बाद आपको एक से दो मशीने लेंने में समय नहीं लगेगा

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है तथा यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है मशीन ख़रीदने के लिए इस नंबर पर कॉल कीजिये – 8076004849,9667459935

गाड़ी से कार्बन डी कम्पोज करने की टेक्निकल मशीन बिजनेस (3 लाख में बिजनेस)

इस बिजनेस से हम 2 से 3 हजार रूपये आधे घंटे में कमा सकते है आपके पास जीतने जादा customer आयेंगे उतने ही जादा कमाई होती है

कार्बन डी कम्पोज मशीन इस मशीन से हम फोर विलर (for velar) के अन्दर से कार्बन निकलते है इस टेक्निकल मशीन से हम for velar को बिना खोले लगभग पुरे कार्बन को निकाल देते है वो भी एक गैस की सहायता से |

इस मशीन से हमारे for velar की लगभग 30 % माइलेज बाद जाती है 80 % तक गाड़ी पोलुशन कम करती है गाड़ी का पिकअप लगभग नहीं गाड़ी जैसा हो जाता है गाड़ी हिट कम होती है तथा अनेक प्रकार के फायदे होते है

 इस बिजनेस हो हम 2 लाख रूपये से सुरु कर सकते है तथा कम से कम 70 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमा सकते है यह भी साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योकि गाड़िया सालो साल चलती है और यह बिजनेस एकदम ही यूनिक बिजनेस है इसलिए आप इस बिजनेस को कम समय में मार्किट में जमा लेंगे |

इस बिजनेस को हम सहर के पास जहा पर बहुत से गैराज हो वहा पर सुरु कर सकते है

कपड़ा धोने का साबुन के मशीनी बिजनेस(3 लाख में बिजनेस)

कपड़ा धोने का साबुन बनाने के मशीन लगाये इस बिजनेस में अगर आप 7 से 8 घंटे काम कर रहे है तो आप दिन के लगभग 3 से 4 हजार रूपये कमा सकते है

इस बिजनेस में आपको 2.5 से 3 लाख रूपये की लागत लगेगी साबुन बनाने के मशीन की कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये है आप जहा मशीन लेंगे वहां आपको साबुन बनाने का फार्मूला भी मिलेगा |

इस बिजनेस को हम आपने घर से सुरु कर सकते है तथा इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है क्योकि सर्फ और साबुन कभी बंद नहीं होने वाला है और अगर आप अपने नाम की ब्रांडिंग कर के बेचेंगे तो सही रहेगा एक बार आपका ब्रांड चल गया तो समझो आप सफल हो गए इस बिजनेस की मार्केटिंग आप आसानी से कर सकते है |

आप सोच रहे होंगे की इस बिजनेस को हम सुरु तो कर सकते है लेकिन फामूला और मटेरियल कहा से आयगे तो निचे दिए गए नंबर पर कॉल कीजिये और मशीन तथा फामूला के बारे में जानकारी लीजिये

मोबाईल नंबर -7289899602,7979019605

नोटबुक मेकिंग मशीन बिज़नेस(3 लाख में बिजनेस)

इस मशीन से आप घर बैठे कमाई कर सकते है इस बिजेनस से आपको बहुत फायदा है इस बिजनेस में अगर आप 1 कापी बना रहे है तो उसे 12 रूपये में होलसेल कर सकते है उसी हिसाब से अगर आप 40 रूपये की कॉपी बना रहे है तो 60 में होलसेल कर सकते है आप 2 से 3 लोग लगभग 2 से 3 हजार कापी बना सकते है एक दिन में |

नोटबुक मेकिंग मशीन में दो मशीने होती है एक पंचिंग मशीन एक कटींग मशीन इन दोनों मशीनों की कीमत लगभग 260000 है

इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है इस बिजनेस को हम साल के 12 महीने कर सकते है तथा इस बिजनेस में आपको कम से कम समय लगेगा मार्किट पकड़ने में

मशीन की जादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करे और मशीन ख़रीदे – 8797122003,9323313808

मोबाईल कॉम्बो टच एंड डिस्प्ले रिपेयरिंग मशीनी बिजनेस(3 लाख में बिजनेस)

इस बिजनेस में आपके मोबाईल की जो टच और डिस्प्ले इस साथ चिपकी रहती है डिस्प्ले टूट गया रहता है तथा टच सही रहता है उसे हम सही कर सकते है हम 200 रूपये लगाकर टच सही करेंगे जिसका चार्ज हम 800 लेंगे और वो भी सिर्फ 30 मिनट में मतलब अगर हम दिन में 4 से 5 मोबाईल बना देते है तो लगभग 3000 रूपये कमा सकते है इस बिजनेस को हम घर से भी सुरु कर सकते है तथा दुकान से भी कर सकते है |

इस बिजनेस को हम 80000 से 200000 में सुरु कर सकते है पूरा सेटअप

इस बिजनेस को हम घर से सुरु कर सकते है कुछ दुकान दारो से संपर्क करके इस बिजनेस को करना बहुत आसान है इस बिजनेस में हमें मार्केटिंग बहुत कम करनी पड़ेगी तथा कम समय में आप जादा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस का भविष्य बहुत है क्योकि आज सभी के हाथ में स्क्रीन टच मोबाईल है जो किसी कारण टूट जाता है तो हमें रोजाना ही आपको आर्डर मिलंगे |

CONTACT DETAILS – 8377907080 8800711733 9312117080 9999744057

नुडल मेकिंग मशीन(3 लाख में बिजनेस)

इस मशीन में आप प्रति घंटे 10 kg नुडल बना सकते है जिससे हमें बहुत ही फायदा होगा

नुडल मेकिंग मशीन 45000 से 240000 तक मिलती है जिसमे 45000 की मशीन सेमी नुडल मशीन होगी 240000 की जो मशीन है वो फुल्ली आटोमैटिक नुडल मशीन है

इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है इसमें आपके custmor जल्दी से बन जायेंगे तथा वो रोजाना आपके मटेरियल को खरीदेंगे इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी यह एक भविष्य वाला बिजनेस है इसमें आप बहुत ही कम समय में अपना बिजनेस बड़ा कर सकते है

जादा जानकारी के लिए मोबाईल नंबर पर संपर्क करे- 8802690774,7503880829,9560289340

1 लाख में बिजनेस || 12 महीने चलने वाला बिजनेस(2022)

12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example In 2022

12 Agriculture Business Ideas Hindi

7 टेक्निकल मशीन बिजनेस || TECHNICAL MACHINE BUSINESS IN 2022

18 unique business ideas in Hindi || unique business ideas 2022 || 2022 बिजनेस लिस्ट

नया बिजनेस कौन सा करें | नया बिजनेस 2022

व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

Leave a Comment

Exit mobile version