नया बिजनेस कौन सा करें हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे की हम नया बिजनेस कैसे और कब सुरु करें आप India में new business ideas की जानकारी देंगे। नया बिजनेस कौन सा करें कुछ अच्छा आइडिया इन हिंदी
New Business Ideas for India
दोस्तों आप नया बिजनेस सुर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप नया बिजनेस सुरू करेंगे तो आपको मार्केट में बहुत कम computation मिलेगा जिससे आप कुछ ही समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और जल्दी से से मार्केट में जगह बना सकते हैं।
आप नया बिजनेस सुरू करिए और दूसरी को भी रोजगार दे सकते हैं तथा आपके बच्चो को किसी के यह नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे आपके बच्चे हमेशा हमेशा सुखी रहेंगे तथा आपका बिजनेस जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे आपके पैसे भी बढ़ेंगे।
मिनरल वाटर(नया बिजनेस कौन सा करें)
मिनरल वॉटर प्लांट एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आपको पानी का प्लांट बैठना होता है और पानी को शुद्ध कर के बोतल में भर के उसे सील पैक कर के मार्केट में बेचना होता है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको कम 3 से 4 लाख का खर्चा होगा। तथा आपको इसका लाइसेंस भी लेना पड़ेगा।
इस बिजनेस की मार्केटिंग में जितना समय लगे लगे आप लगाइए यह एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है इसमें आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं वो भी कम लगात में।
पाइप बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
पाइप बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको पाइप बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी जो कम से कम 10 से 20 लाख में आ जाएगी आप जैसी पाइप बनाना चाहते है वैसी मशीन खरीदनी पड़ेगी
इस बिजनेस को के आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो आपके ऊपर निर्भर करता है।
Mobile टेंपर ग्लास कटिंग का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
मोबाईल टेंपर ग्लास कटिंग बिज़नेस एक बहुत ही नया, यूनीक और बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आपको 1 लाख रुपए लागत लगेगी लेकिन आप इस मशीन को खरीद कर कम से कम 40 से 50 प्रकार का बिजनेस आराम से कर सकते है और वो भी अपने घर से आप मोबाइल टेंपर ग्लास कटिंग मशीन से बहुत से ऐसे काम कर सकते है जिसकी कीमत अधिक होती हैं आप 10 से 20 रूपये लगा कर 100 से 200 आराम से कमा सकते हैं
आप इस मशीन से मोबाइल टेंपर ग्लास काट सकते है वो भी अपने मर्जी के मुताबिक , होम डेकोरेशन के समान बना सकते हैं, इंग्रेविन कर अच्छे अच्छे डिजाईन भी बना सकते है।
आप इस मशीन को खरीदने के लिए इस नंबर पर कॉल करें best service 9311447080
पेप्सी पैकिंग बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
पाउच पेप्सी पैकिंग मशीन बिजनेस यह गर्मी तथा ठंडी दोनो समय का बिजनेस है इसमें आपको पाउच में अलग अलग फ्लेवर के जूस जैसी पेप्सी फिल कर के पैकिंग करना होता है और उसे मार्केट में बेचना होता है
यह एक नया और बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 50 से 60 हजार की लागत होगी।
अचार का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
अचार का बिजनेस एक सस्ता और अच्छा बिज़नेस है क्युकी आप इस बिजनेस को आसानी से अपने घर से सुरू कर सकते हैं तथा मार्केट में अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर बेच सकते हैं और अपनी खुद की फैक्टरी खोल सकते हैं
यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आपको सीजन के अनुसार अचार बनाने होते हैं और उसकी पैकिंग कर बेचना होता हैं।
मेडिकल हाल का बिज़नेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
मेडिकल हाल का बिज़नेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे करने के लिए आपको पढ़ाई और खुद मेडिकल हाल पर काम करना पड़ेगा जिससे आपकी जानकारी बड़ेगी और दवा देने में कोई problem नही होगी।
आप जब पूरी जानकारी ले लेंगे तब आप कोई खुद का मेडिकल खोल सकते है लेकिन उससे पहले उसका सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा।
मोबाईल टेंपर ग्लास कटिंग बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
मोबाइल टेंपर ग्लास कटिंग मशीनरी बिजनेस इस बिजनेस में आपको मोबाइल टेंपर ग्लास कटिंग मशीन खरीदनी पड़ती हैं जिससे आप किसी भी मोबाईल का टेंपर काट सकते है तथा उसके सिवाय अन्य भी काम कर सकते है जिससे आप खूब पैसा कमा सकते हैं
इस बिजनेस से आप दिन के आराम से 4 से 5 हजार रुपए कमा सकते हैं तथा इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 70 से 80 हजार का खर्चा लगेगा यह एक बेहतरीन बिजनेस है।
Mobile number 9999744057, 9312117080, 8800711737
टीसू पेपर मेकिंग बिज़नेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
यह एक बेहतरीन बिजनेस तथा नए जवाने का बिजनेस है इससे आप 10 से 20 हजार कमा सकते है लेकिन अगर आप शहर में है तो सही है नही तो आप इस बिजनेस को मत करिए।
आप इस बिजनेस को 9 से 10 लाख रुपए में सुरू कर सकते हैं तथा 2 रुपए पर पैकित पर आपको फ़ायदा होगा
गिफ्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
गिफ्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इस बिजनेस में आप 50 रूपये लगा कर 150 से 200 आराम से कमा सकते है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 65 से 70 हजार रुपए की लागत लगेगी
गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन खरीदने के लिए आपको 30 से 35 हजार रुपए की लागत लगेगी तथा आप 35 से 40 हजार रुपए आपको दुकान सही करने में लगेगा।
होटल जहां पर कॉल कर के खाना मगवाया जा सके(नया बिजनेस कौन सा करें)
आप तो जानते ही है की भारत में खाने का बिजनेस कितना ज्यादा चलता है तो आप थोड़ी डेकोरेशन कर के एक अच्छा सा होटल खोल ले और कॉल कर के घर मंगवाने की भी सुविधा दे दें और कुछ दिनों के लिए अपने होटल का प्रचार करवा दें
आप अपना होटल रेस्टोरेंट टाइप खोले जिसमे पेड़ पौधों की सजावट करें जिससे लोग ज्यादा आपके यह आयेंगे और आप छोटे लेवल से करिए और काम पैसे में अच्छी सुविधा दीजिए आपका बिजनेस कुछ ही दिनों में चलने लगेगा।
जैली बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
जैली बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको पाउच में जैली को पैक कर के बेचना होता हैं इस बिजनेस को आप सस्ते में सुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस को आप 50 से 60 हजार में सुरू कर सकते हैं।
किल बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
हैलो दोस्तों अगर आप किल बनाने का बिजनेस सुरू कर रहे है तो आप एक अच्छे मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस के मालिक बन सकते हैं इस बिज़नेस में आपको 2 से 2.5 लाख रुपए की लागत की जरूरत पड़ती हैं आप किल बनाने की मशीन को लगाकर एक अच्छे फैक्ट्री के मालिक बन सकते हैं
इस बिजनेस को कर के आप कम से कम 20 से 30 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।
कॉपी बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
कॉपी बनाने का बिजनेस आज के दौर का एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी पढ़ाई कभी भी खत्म होने वाली नही है तो इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है
इस बिजनेस को आप 2 से 2.5 लाख में सुरू कर सकते है तथा आपको कामर्सियल बिजली का कनेक्शन भी लेना पड़ेगा। इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट बनाते है उतना ज्यादा आपको फायदा होगा।
करकट बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
यह एक बड़ा और बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसमे आपको 7 से 8 लाख की लागत लगेगी तथा बिजली का कनेक्शन भी लेना पड़ेगा। आप इस बिजनेस से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं
यह एक बड़ा बिज़नेस इसमें आप 5 से 10 हजार रूपए प्रति दिन कमा सकते हैं
LED बल्ब बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस कौन सा करें)
LED बनाने का बिजनेस एक सस्ता टिकाउ और बेहतरीन बिजनेस है यह आज के दौर का सबसे अच्छा बिजनेस है इसमें आपको LED के सभी पार्ट को जोड़ना होगा और मार्केट में सप्लाई करना पड़ेगा जिसमे आपको 1 LED के पीछे कम से कम 20 से 30 रूपये का फायदा होगा आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से सुरू कर सकते है वो भी अपने घर में।
LED बनाने का बिजनेस आप 10 से 15 हजार में सुरू कर सकते है वो भी अपने घर से। आपको रॉ मटेरियल तथा LED बनाने के सभी औजार कंपनी देगी आपके उन्ही पैसे में।