सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है, सबसे जल्दी चलने वाला बिज़नेस, सबसे जल्दी ग्रो होने वाला बिज़नेस, सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस, जल्दी से चले वाला बिज़नेस
हेल्लो दोस्तों आप कैसे है उम्मीद करते है आप ठीक होंगे क्या आप सबसे तेज चलने वाला बिजनेस की तलास कर रहे हैं जो बिज़नेस जल्दी से अमिर बना दे तो आप सही जगह आये हैं हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस की जानकारी देंगे जो पहले ही दें से कमाई करवा दे जब आपका उद्घाटन हो उस दिन से ही कमाई करने वाला बिज़नेस |
दोस्तों बिज़नेस कोई भी हो उसे जल्दी से चलाने के लिए आपको उसपर मेहनत के साथ साथ दिमाग और धैर की जरुरुँत होती है कोई भी बिज़नेस है वह समय लेता है और जान लीजिये जो बिज़नेस जितना सुरुआत में जितना ज्यादा मेहनत और कस्ट देगा वह आप बाद में उतना ही ज्यादा पैसे और आराम देगा इसलिए आप कोई भी बिज़नेस करें उसे 1 से 2 साल का समय जरुर दें और उसे हमेसा स्मार्ट तरीके से बड़ा करने की कोसिस करें |
ये ना की रिक्सा खिचिये और जिंदगी भर रिक्सा ही खीचते रहें रिक्से से आगे टेम्पू लें, उससे आगे, 4 विलर लें और 3 से 4 गाड़िया ले और उससे भी ऊपर ट्रेक लें मतलब हमें आगे बढ़ते रहे तभी आप success होंगे ये ना की उसी पर टिके रहे समय के साथ आगे बढे |
हम आपको कुछ बिज़नेस देंगे जिसे आप बिलकुल कम खर्च में सुरु कर पायेगे और कुछ ही दिनों में आप चाहे तो तो उसे बड़ा कर पायेगे जिससे आपकी आमदनी दोगुनी हो जाये |
चाय बिस्किट और काफी का बिज़नेस ( जल्दी से चले वाला बिज़नेस )

चाय का बिज़नेस देखने में बिल्कुल छोटा बिज़नेस है लेकिन आप MBA चाय वाले का नाम तो सुने ही होंगे इस बिज़नेस को पुरे भारत में खोल रहा है वह भी एक छोटे से स्टाल से इस बिज़नेस मो बड़े पैमाने पर कर पाया है |
इस बिज़नेस को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं और फुल टाइम भी कर सकते हैं आप अगर चाहे तो चाय का स्टाल सर्फ सुबह 4 से 6 बजे तक और साम को 4 से 9 बजे तक लगा सकते हैं अगर किसी दुकान के साम्हने कोई जगह हो तो आप एक मेज और कुछ कुर्सियां रख कर और लाइट का conection लेकर और एक काफी की मशीन खरीद कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं आप काफी के साथ एक बिस्किट जरुर रखें |
या आप एक बड़ी सी केतली ले लें जिसमे चाय भर कर कर रख दें और ऐसा सिस्टम बना लें जिसमे चाय गर्म रहे और दोपहर को और साम को एक बार अपने मार्किट में दुकान दुकान चाय लेकर जाये और पूछे किसी को चाय चाहिए आप उन्हें चाय देकर पैसे लें लें यह भी बहुत कम लागत में पार्ट टाइम अच्छा बिज़नेस है |
या आप एक शॉप लेकर चाय काफी तथा बिस्किट नमकीन का बिज़नेस पुरे दिन कर सकते हैं |
चाय काफी और बिस्किट का बिज़नेस सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है जिसमे आप पहले दिन से ही पैसे कमाने लगेंगे | और इस बिज़नेस को सुरु करने में लागत भी कम लगती है |
फॉर्म onlion करने का बिज़नेस ( सबसे जल्दी चलने वाला बिज़नेस)

देखिये दोस्तों फॉर्म भरने का बिज़नेस भी सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है इसमें से एक ही है क्युकी आज सभी काम onlion हो रहे हैं जैसे किसी कोई सरकारी जॉब हो, खेत के कागज के काम, रेलवे की टिकट बुकिंग का काम, बस बुकिंग का काम, बिजली बिल भरने का काम, बैंक से पैसे निकालने का काम, बिजली कनेक्शन लेने का काम, बच्चो की स्कॉलर सिप का काम इत्यादि बहुत से काम है जिन्हें आप अपनी दुकान से कर सकते हैं |
इस बिज़नेस में आपको 1 लाखो की लागत लगेगी | जैसे एक कंप्यूटर या लैपटॉप, एक इन्वर्टर, एक रूम, एक प्रिंटर तथा एक काउंटर, 5 से 10 कुर्सियां, बिजली conection तथा एक जन सेवा केंद्र ID |
तो जल्दी से सुरु करे इस बिज़नेस को और पहले ही दिन से पैसे कमाना सुरु करें |
टीचिंग कोचिंग सेंटर का बिज़नेस ( सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है )

देखिये आज पढाई एक बहुत बड़ा मुद्दा है और लगभग भारत का हर एक बच्चा कुछ ना कुछ पढाई जरुर कर रहा है तो आप क्यों ना टीचिंग के बिज़नेस को try करते अगर आप 10 तक के बच्चो को पढ़ा पाते हैं तो आप महीने के 20 से 40 हजार तक आराम से कमा सकते हैं लेकिन स्कूल में पढ़ा कर नहीं कोचिंग पढ़ा कर |
आप इस बिज़नेस को अपने गाँव या मोहल्ले से सुरु कर सकते हैं आप 5 से 10 तक के बच्चो को पढाये एक रूम लें और उसमे 5 से 10 ब्रेंच लगाये, एक बोर्ड लें और पढाना सुरु कर दें और जब आपको अपने पर कांफिडेंस हो जाये की हम अब अच्छे से पढ़ा सकते हैं तो आप मार्किट में एक या दो बड़े रूम लें और पढाना और करे देखियेगा जल्दी की आपकी कोचिंग बच्चो से भर जाएगी |
आप ईमानदारी से और अच्छे से बच्चो को पढ़ायेगे तो आपके यहाँ कभी भी बच्चो की कमी नहीं होगी और आपका नाम होगा तथा आप अपनी कोचिंग को और भी आगे बढ़ा पाएंगे |
यह बिज़नेस सदाबहार बिज़नेस है और सबसे तेज चलने वाला बिजनेस है लेकिन इसमें आपको महीने के महीने पैसे मिलेंगे |
बाल काटने का बिज़नेस ( सबसे जल्दी ग्रो होने वाला बिज़नेस )

बाल काटने का बिज़नेस भी आज बहुत बड़ा बिज़नेस बन गया है बस आपको अपनी स्किल देव्लब करनी होगी आपको किस्म किस्म के बाल काटने आने चाहिए तथा और अच्छे से बाल कटाने आने चाहिए तथा कस्टमर से अपना व्यव्हार बना कर रखना है |
आप बताइए 1 से 10 रूपये लगा कर अगर आप 50 से 70 रूपये कमा ले रहे हैं क्या चाहिए और आप तो जानते ही हैं दिन के कम से कम 20 से 25 कस्टर जरुर आयेगे |
इस बिज़नेस में आपको एक रूम और कुछ मशीन 2 से 3 कुर्सी तथा बाल कटाने और दाढ़ी बनाने वाले औजार इत्यादि इन सभी को मिला कर आपका पूरा खर्च 1 से 1.5 लाख लगेगा अगर आप अच्छी दुकान खोल रहे हैं तो क्युकी सभी लोग पंखे वाली दुकान या AC वाली दुकान में जाना चाहते हैं तो आपको इन्वर्टर और AC भी लगवानी पड सकती है |
आप इस बिज़नेस को सुरु करने से पहले बाल कटना तथा दाढ़ी बनाना अच्छे से सिख लें |
चाट(छोला) पानी पूरी( फूली )बर्गर चौमिन( सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है )

दोस्तों चाट और पानी पूरी का बिज़नेस भी सबसे तेज चलने वाला बिजनेस है क्युकी आज सभी लोग चाट और पानी पूरी बर्गर, चौमिन, पिज्जा के बड़े ही सौखीन है तो यह बिज़नेस जल्दी से और पहले दिन से पैसा देने वाला बिज़नेस है |
आप इस बिज़नेस को करने से पहले चाट, पानी पूरी, तथा बर्गर बनाना सिख लेना चाहिए उसके बाद ही इस बिज़नेस को सुरु करें इस बिज़नेस को आप एक रूम लेकर या एक ठेला लेकर रोड के किनारे अच्छी जगह देख कर सुरु कर सकते हैं | इस बिज़नेस में आपको कम से कम 50 हजार का खर्चा होगा या उससे भी कम हो |
सब्जी बेचने का बिज़नेस( सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है )

सब्जी बेचने का बिजनेस तो 40 % बजट का बिज़नेस है अगर आपकी खरीदी गई पूरी सब्जी बिक जा रही है तो आप इस बिज़नेस से रोजाना 1000 से 2000 तक कमा सकते हैं अगर आप 10 हजार तक की सब्जी खरीद कर बेच रहे हैं तो आप सोच रहे हैं की कम से कम 4 हजार की बजट होना चाहिए न तो नहीं उसमे कुछ सब्जियां ख़राब निकल जाती हैं तो कुछ आते आते ख़राब हो जाती है और कुछ सब्जियां नहीं बिकती है | तो पैसे कम हो जाते हैं |
आप इस बिज़नेस को सुखी सब्जी रख कर सुरु कर सकते हैं जैसे प्याज, आलू, लहसुन, सुरन, बडा आदि इत्यादि | जब आपको कुछ अनुभव हो जाये तब आप हरी सब्जियां बेचना सुरु करें जिससे आपका नुकसान कम होगा क्युकी हरी सब्जियां कच्ची सब्जी में गिना जाता है जो एक दिन रखने के बाद ख़राब होने लगता है |
आप इस बिज़नेस को बिलकुल ही कम कर्च में सुरु कर सकते हैं आप चाहे तो एक दुकान ले लें | या किसी अच्छी जगह सड़क के सब्जी लगा कर बेच सकते हैं या तो एक ठेला ले लें जिसपर आप अपनी सब्जियों को बेचे इस बिज़नेस को आप सहर में करेंगे तो ज्यादा पैसा पायेगे और गाँवो या दिहात की मार्किट में करेंगे तो कम पैसे मिलेंगे |
इस बिज़नेस को आप बड़े पैमाने पर खुद का मौल जैसा खोल कर कर सकते हैं | आप अमेरिका में देखेंगे की सब्जियों का मौल होता है जिसमे सभी सब्जियों का नाम और दाम लिखा होता है |
Second Hand लैपटॉप बेचने का बिज़नेस ( सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस )

दोस्तों आप सिर्फ सेकंड हैण्ड लैपटॉप बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं जिसमे आप रोजाना 5 से 10 हजार तक कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है की आप कितने लैपटॉप एक दिन में बेच सकते हैं | और आप धीरे धिरे लैपटॉप रिपेयरिंग का काम सिख कर इसे भी सुरु कर सकते हैं |
लैपटॉप आप दिल्ली मुम्बई जैसे सहरो से लाकर 2 से 5 हजार की बचत पर बेच सकते हैं आप youtube पर देख सकते हैं सेकंड हैण्ड लैपटॉप की कीमत |
गाय पाल कर दूध बेचने का बिज़नेस ( सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है )

दोस्तों आप जानते ही होंगे दूध की जरुरत हर घर को है और गाय या भैस कोई भी नहीं पालना चाहता है तो क्यों ना हम इस बिज़नेस को कर के अच्छा पैसा कमा लें | देखिये इस काम को करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी क्युकी गाय या भैस पालना सभी के बस की बात नहीं है आपको कुछ बातो पर ध्यान देना है
जैसे – हमारे पास 1 से 2 बीघे खेत होने चाहिए चारा बोने के लिए, होमियोपैथी डॉक्टर से संपर्क होना चाहिय जो अच्छी दवा देता हो गाय के बीमार होने पर पहले होमियोपैथी डॉक्टर से दवा लें उसके बाद आप अंग्रेजी डॉक्टर से दवा लें , गायों के सिमन की अच्छी जानकारी होनी चाहिय, गाय की देख रेख की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, गायो को रखने के लिए आपके पास जगह होनी चाहिए, गाय हमारी तरह नाजुक होती हैं इसलिए गायों को गर्मी और ज्यादा ठंडी बरदास नहीं होती है उसका ख्याल रखना है गायों को गर्मी में रोजाना नहलाने के लिए founten लगवा देना चाहिए जिससे आपको ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े |
आप इस बिज़नेस को दो गायों को खरीद कर सुरु कर सकते हैं जो की आपको 15 से 20 लीटर दूध रोजाना देती हों | उसके कुछ दिनों (3 महीने ) बाद आपको 2 गाय और ले लेनी है जिनका दूध भी 15 से 20 लीटर होना चाहिए इससे यह होगा की जब आपकी पहली दोनों गाय दूध देना बंद करेगी तब आपकी पिछली दोनों गाय दूध देती रहेगी और आपके यहाँ पैसा हमेसा आता रहेगा |
आप इस बिज़नेस को 2 लाख से सुरु कर सकते है जिसमे आपको गाय खरीदने का पैसा लगेगा और गाय के रहने का इंतजाम होगा | आप गाय का हरा चारा खुद के खेत से उगाये और कुछ भूसा खरीदें और कुछ खेत से उगाये |
दूध बेचने का तरीका ( सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है )

दोस्तों दूध बेचना सबसे बड़ा मुद्दा है क्युकी जब दूध बिकेगा तभी तो पैसे आयेगे | इसके लिये आपको सहर में दूध बेचना होगा | आपको सुरु में दूध किसी दुकान वाले को बेचना है या किसी दुधारे को बेचना है जो आपके यहाँ आकर दूध लेकर जायेगा | लेकिन दोस्तों कोई भी दुकानदार या दुधारा आपको अच्छा पैसा नहीं देगा इसके लिए आपको खुद मार्किट में अपनी जगह बनानी पड़ेगी अपनी खुद की मार्केटिंग करनी पड़ेगी |
दोस्तों आपको सुरु में 40 बोटेल 1 लीटर वाली खरीदनी है और जो दूध लें उसे सुद्ध और अच्छा दूध दें बिना मिलावट का | आपको बोतल में दूध भर कर ग्राहक के घर पंहुचा देना है जितना ग्राहक की मांग हो और फिर चले आना है और बोल अगले दिन वह बोतल लेकर दुसरे बोतल में दुध दे देना है जिससे आपका समय बचेगा आपकी मार्केटिंग होगी और आपका इम्प्रेसन भी अच्छा बनेगा ग्राहक के साम्हने | आपको सभी ग्राहकों से बोल देना है की अगर किसी को दूध चाहिए तो उनसे आपका समपर्क कराये |
दोस्तों कुछ ही दिन में जो दूध दुधारा 30 से 35 रूपये लीटर आपको देता था उसी दूध को आप 40 से 50 रूपये लीटर बेच देंगे जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा और आपकी मार्केटिंग भी हो जाएगी और आप अपने बोतल पर अपना नाम या लोगो जरुर लगा दें | और दूध बेचने के साथ साथ आप अपनी गायों को भी बढ़ाये |
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस ( ऑर्गेनिक खाद बनाने का बिज़नेस )
वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस आज के समय में बहुत ट्रेंड में है इसे आप 6 से 20 रूपये kg तक बहुत आराम से बेच सकते हैं इसमें आपको गोबर और केचुए की मदद से खाद बनानी होती है जो नार्मल गोबर की खाद से 8 गुना ताकतवर होता है जिसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है |
दोस्तों आप इसकी फैक्ट्री भी खोल सकते हैं आज के समय में ऑर्गेनिक खाद की डिमांड बढ़ रही है और इससे लोगो को फायदा भी बहुत ज्यादा मिल रहा है | इसे आप बहुत जल्दी ग्रो कर सकते हैं लेकिन ये भी देखना है की आप कहाँ रहते हैं क्युकी इसकी सबसे ज्यादा डिमांड शहरों में होती है |
इसे आप 4 से 5 हजार की लागत से सुरु कर सकते हैं बस आपको थोड़ी जानकारी की जरूरत है |
इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का बिज़नेस
दोस्तों अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का बिज़नेस सुरु कर रहें हैं तो आप बहुत कम समय में ज्यादा ग्राहक बना सकते हैं क्युकी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है |
यूनिक खाने की सामान बेचने का बिज़नेस जैसे ( थोकवा,फारा,
गन्ने के जूस का बिज़नेस
खेती का बिज़नेस जैसे ( पपीता, स्टोबेरी, पान के पत्तो, सेब, ड्रैगन फ्रूट )
हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | ज्यादा सोचिये मत
15+घर से चलने वाला बिजनेस | 30000 से 80000 तक की कमाई वाले घरेलु बिज़नेस
₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? || सबसे सस्ता और टिकाऊ मोटी कमाई वाला बिज़नेस
चलता फिरता बिजनेस कमाई 30000 से 100000 तक || Top 10 Small Business Ideas In Hindi
