गांव में कौन सी दुकान चल सकती है? | Best Business For Village

गांव में कौन सी दुकान चल सकती है?, गांव में कौन सा दुकान खोलें? : हेलो दोस्तों क्या आप गांव में रहकर कोई दुकान खोलना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन दुकान बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिससे आप गांव में रहकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इन दुकान को खोलकर आप घर में एक रूम में रहकर अपनी दुकान चला सकते हैं जिससे आप अपने परिवार के साथ रहकर इस बिजनेस को कर अच्छी कमाई कर सकते हैं तथा इस बिजनेस को महिलाएं तथा पुरुष दोनों ही कर सकते हैं

दोस्तों बिजनेस जाए छोटा हो या बड़ा हो अगर आप मेहनत कर रहे हैं और सच्ची लगन से काम कर रहे हैं तो आप पैसा जरूर कमाएंगे आप शहर में हो या गांव में दो ही दोनों ही जगह कोई भी बिजनेस हो आपकी मेहनत पर ही टिका रहता है तो आप गांव में भी रहकर दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकेंगे । चलिए चलते हैं देखते हैं कौन-कौन सी दुकान आपको खोलने से क्या-क्या फायदे होते हैं

गांव में कौन सी दुकान चल सकती है?

अगर आप गाँव में कोई भी बिज़नेस कर रहे हैं तो आप सिर्फ एक बिज़नेस के भरोसे मत रहें आप दो से तिन बिज़नेस करें जैसे गाय पालकर दूध बेचे, खेती करें, इत्यादि कोई भी काम करें जिससे आपके घर में पैसो का बैलेंस बराबर रहेगा |

केराना की दूकान

केराना तथा जनरल स्टोर की दुकान का बिजनेस यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे आप अपने गांव में अपने घर के बाहर के रूम में से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को आप करके महीने के 15000 से ₹20000 आराम से कमा सकते हैं अगर आपकी दुकान अच्छे से चल रही है तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 40000 से 50000 की लागत लगाकर शुरू करना होगा।

इस बिजनेस में आप अनेको चीज बेच सकते हैं दाल, ट्रॉफी, बिस्किट, कॉपी, किताब, रबर, कटर , मसाला इत्यादि जोभी कस्टमर आपसे डिमांड करें वह चीज आप अपने दुकान में जरूर रखें जिससे आपकी दुकान धीरे-धीरे गो हो जाएगी और आप पैसा कमा पाएंगे।

बिज़नेस लागत 20000 से 5000
बिज़नेस के लिए जगहएक घर का रूम
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय1 से 2 महीने
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें8 से 12 घंटे रोजाना
बिज़नेस में कमाईमहीने के 20000 से 25000

Wedding फोटोग्राफी तथा Editing का बिज़नेस

अगर आप गाँव में दुकान खोलने के लिए सोच रहे हैं तो इससे अच्छा बिज़नेस आपके लिए नहीं होगा क्युकी इस बिज़नेस में आपको घर बैठे काम भी मिलेगा और आपको शादियों के समय में फोटोग्राफी करने के लिए लोगो के यहाँ भी जाना पड़ेगा |

इस बिज़नस में आपको शादियों की रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफी करना होता है तथा आप अगर एडिटिंग करना सिख ले रहे हैं तो आपे पास लोग एडिटिंग करवाने के लिए भी आयेंगे जिससे आपको रोजाना 500 से 1000 मिलते रहेंगे तथा आप जो कस्टमर से डायरेक्ट डील कर के रिकार्डिंग करवा रहे हैं तो पैसा आपका बिल्कुल सेफ मिलेगा आपको |

इस बिज़नेस को आप घर या मार्किट में एक रूम लेकर सुरु कर सकते हैं इसमें आपको 1 फोटो कैमरा तथा 1 विडियो कैमरा और एक कंप्यूटर की जरुरत होती हैं तथा इस बिज़नेस को सिखाने में आपका कम से कम 3 महीने से 12 महीने लगेंगे |

बिज़नेस लागत 2 से 3 लाख रुपये
बिज़नेस के लिए जगहएक छोटा सा घर का शांत रूम
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय3 से 6 महीने
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय 1 से 2 साल
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें4 से 5 घंटे या सीजन में जितना काम रहे
बिज़नेस में कमाई500 से 1000 रोजाना और सीजन में जितना काम मिले

कार्ड छपाई की दूकान

कार्ड छपाई की दुकान का बिजनेस भी आप अपने गांव में कर सकते हैं इसमें आपको शादियों के कार्ड छापने का काम करना होता है आप डायरेक्ट कस्टमर से भी काम ले सकते हैं तथा कुछ दुकानदारों से संपर्क कर आपका आठ छपाई का बिजनेस घर पर गांव में रहकर कर सकते हैं

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक हफ्ते की या 1 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी उसके बाद आप इस बिजनेस को 5 से 6000 या रुपए लगाकर अपने एक घर के कमरे में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको कुछ दुकानदारों से संपर्क करना होगा जैसे जो जो दुकानदार आप में कार्ड छापने का काम लेते हैं उनसे आपको संपर्क करना है कि वह आपसे कार्ड छपवाए तथा आपको खुद कस्टमर से कार्ड छापने का काम लेना है जिसमें आपकी ज्यादा बचत होगी जब धीरे-धीरे लोग आपको जान जाएंगे तो आपके घर कार्ड छापने का काम खुद लेकर आएंगे।

यह एक सीजनिंग बिजनेस है तो इस बिजनेस में लगन के 1 महीने पहले से लग्न खत्म होने तक आपके पास भरपूर काम मिलेगा तथा फिर कुछ दिन आपको रुकना पड़ेगा उसके बाद फिर लगाने पर आपका काम बढ़ जाएगा इस बिजनेस में आप रोजाना के पास से 500 से 1000 रुपए या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं वह लगन या साथियों पर निर्भर करता है।

बिज़नेस लागत 5000 से 6000
बिज़नेस के लिए जगहएक छोटा सा घर का शांत रूम
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय7 से 8 दिन का समय
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय3 से 6 महीने
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें4 से 5 घंटे या सीजन में जितना काम रहे
बिज़नेस में कमाई500 से 1000 रोजाना या सीजन में जितना काम मिले

जन सेवा केंद्र

जन सेवा केंद्र की दुकान है को भी आप अपने गांव था घर में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको 1 से 2 महीने किसी के यहां किसी जन सेवा केंद्र के यहां रह कर सीखना होगा उसके बाद आप अपने घर पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

जन सेवा केंद्र के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक जन सेवा केंद्र आईडी तथा एक कंप्यूटर एक में काउंटर एक प्रिंटर तथा कुछ कुर्सियों की जरूरत होगी इसके बाद आप अपने गांव में जन सेवा केंद्र की दुकान कर सकते हैं इस बिजनेस से आप 10 से 15000 रुपए आराम से महीने के बचा सकते हैं जन सेवा केंद्र की दुकान के साथ-साथ आप इसमें मोबाइल को वस्तुएं रख सकते हैं जैसे टेंप्लेट मोबाइल कवर एयरफोन इत्यादि।

बिज़नेस लागत 25000 से 30000
बिज़नेस के लिए जगहएक छोटा सा घर का रूम
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय7 से 8 दिन का समय
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय1 से 6 महीने
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें4 से 6 घंटे रोजाना
बिज़नेस में कमाईगाँव में 400 से 500 तक रोजाना

टेंट लाइट डेकोरेशन कि दुकान

टेंट लाइट डेकोरेशन का बिजनेस बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट वाला बिजनेस है अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप इस बिजनेस को तो ही आप इसे शुरू करें इस बिजनेस में जितना ज्यादा पैसे लगते हैं उतना ही ज्यादा पैसे आते भी हैं वह आपकी लगन पर डिपेंड करेगा जैसे अगर आप एक शादी में टेंट लगा रहे हैं तो कितना टेंट लगाना है उसे हिसाब से आपको उनसे पैसे लेने हैं टेंट का बिजनेस आपके व्यवहार तथा मजदूर पर निर्भर करता है।

अगर आप खुद अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 6 मजदूरों की जरूरत हमेशा पड़ेगी इस बिजनेस में कुछ कमियां है जैसे इसमें आपको हमेशा ज्यादातर झुक कर रहना पड़ेगा । और अगर आप अच्छे घर आने से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको बेज्जती महसूस होगी।

दोस्तों अगर आपके पास कोई और भी बिज़नस है तो आपके लिए बहुत सही होगा क्युकी टेंट का के बिज़नेस में आपको सीजन में पैसे मिलते हैं |

बिज़नेस लागत 4 से 6 लाख
बिज़नेस के लिए जगहघर में टेंट के पुरे सामान रखने की जगह
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय7 से 8 महीने
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय1 से 2 साल
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करेंजब आपकी लगन हो
बिज़नेस में कमाईमहीने के लाखो या कुछ भी नहीं जैसा काम चले

चाय तथा समोसे और फास्ट फूड की दुकान

आप गांव में अच्छा संसद का पासपोर्ट का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि गांव में लोग फास्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं तथा चाय की दुकान पर अक्सर लोग बैठकर गपशप करते रहते हैं जिससे आपकी दुकान हमेशा चलती रहे इस बिजनेस को थोड़ा घर से दूर या छांव वाली जगह पर करें जिससे लोग वहां ज्यादा गाना पसंद करेंगे।

इस बिजनेस में आप चाय के साथ-साथ आने को वस्तुएं बना सकते हैं जैसे ब्रेड पकोड़ा पकौड़ी चाय नमकीन चाऊमीन बर्गर बोले फुल्की इत्यादि

बिज़नेस लागत 5000 से 6000
बिज़नेस के लिए जगहएक छोटा सा घर का रूम और पेड़ो की छाव
बिज़नेस सिखाने में लगाने वाला समय7 से 8 दिन का समय
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय2 से 6 महीने
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें8 से 9 घंटे रोजाना
बिज़नेस में कमाई400 से 500 रोजाना

कपड़ा सलाई की दुकान का बिज़नेस

डेयरी का बिज़नेस

गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस

सब्जी की खेती का बिज़नेस

मंडी से प्याज कम दाम में लेकर महगी होने पर बेचने का बिज़नेस

अचार बनाने का बिज़नेस

चप्पल की मेनुफेचारिंग का बिज़नेस

अगरबत्ती की मेनुफेच्चारिंग का बिज़नेस

लड़कियों के लिए बिजनेस | Best Business For Girls In Hindi

सबसे अच्छा काम कौन सा है आप ढूढ़ रहे है तो इसे जरुर पढ़ें

पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?

Unique Business Ideas In Hindi For Varanasi With Low Investment

Leave a Comment