भिंडी में खरपतवार नाशक दवाई || भिंडी में खरपतवार नियंत्रण || भिंडी में खरपतवार की दवा || भिंडी में खरपतवार की दवाई || bhindi me kharpatwar nashak dava || bhindi me kharptwar niyanrn || bhidi me kharaptwar ki dava || bhindi me kharpatavar ki davai || bhindi me ghas ki dawa .
दोस्त भिन्डी साल के सभी सिजनो में उगाई जाती है लेकिन ठण्ड के के मौसम में नहीं फलती है और इसमें बहुत खरपतवार भी उगते हैं क्युकी यह बहुत लम्बी खेती होती हैं इसे अगर आप फरवरी के महीने में लगा रहे हैं तो ये लगभग बरसात तक चलती हैं यह निर्भर करता है मिटटी और आपके रख रखाव पर इसलिए इसमें खरपतवार ज्यादा हो जाते हैं जिसे ख़त्म करना बहुत जरुरी हैं |
अगर आपके खेत में ज्यादा खरपतवार रहेंगे तो आपको भिन्डी के फल तोड़ने में बहुत परेशानी होगी तथा आपके भिन्डी को जो ताकत मिलनी चाहिए वो आपके खरपतवार ले लेंगे इसलिए खेत में से खरपतवार निकालना बहुत जरुरी है |
भिंडी में खरपतवार नाशक दवाई
लोग सोचते हैं की क्यों ना घास को हाथो से निकल कर जानवरों को खिला दें लेकिन आप कितना निकालेंगे और भिन्डी का पौधा खुजलाता है जिससे उसमे कोई भी घास नहीं निकालना चाहता है इसलिए हमें दवा का प्रयोग कारना पड़ता है जिससे घास लम्बे समय तक नहीं जमती है और मेहनत भी कम लगती है |
दोस्तों भिंडी में खरपतवार नाशक दवा भी डालने का समय होता है की किस समय कौन सी दवा डालनी है और कौन सी धास है की दवा डालें की नुकसान भी ना होय | भिन्डी एक फलदार पौधा है इसलिए इसमें खरपतवार नाशक दवा डालने में बहुत सोचना होता है तथा कोई भी खरपतवार दवा डाले उसके बाद अपनी मशीन को सरफ या यूरिया से अच्छे से धुलाना बहुत जरुरी हैं |
दोस्तो हम आपको 3 दवाये बतायेगे जो की अलग अलग समय पर और अलग अलग तरीके से मारनी है |
( 1 ) Pendimethalin 30% EC (पेंडीमेथिलीन)
इस दवा को जब आप भिन्डी की बुआई करते हैं तब डालना है | Pendimethalin (पेंडीमेथिलीन) को भिड़ी की बुआई करने के बाद 48 घंटे से पहले छिड़क देना है तथा पानी भरने के पहले छिड़कना है | यह घास को उगने से रोकता है |
Pendimethalin (पेंडीमेथिलीन) का छिडकाव 4 से 6 ml प्रति लीटर के हिसाब से करना है | इस दवा के छिडकाव से जब तक घास निकलेगी आपका पौधा घासों की अपेछा बड़ा हो जायेगा |
( 2 ) Society ( Propaquizafop 10% EC )
यह दवा सेवई घास को ख़त्म करने के लिए होती हैं दोस्तों भिन्डी में ज्यादातर सेवई घास ही परेशान करती हैं जिसे आप सोसाइटी नमक दवा से ख़त्म कर सकते और सबसे अच्छी बात तो यह हैं इसे आप किसी भी प्रकार से छिड़क सकते हैं यह दवा आपके पौधे पर भी जा रही हैं तो कोई बात नहीं | यह दवा भिन्डी के सेवई घास को ख़त्म कर कर किसी और घास या पौधे को नुकसान नहीं करती हैं | इसलिए आप इसे भिन्डी तथा अन्य खेतो में छिड़क सकते हैं
सोसाइटी दवा अनेको नामो से आती है जैसे Agil यह Adama Company का है इसे आप 2 ml प्रति लीटर छिड़कते हैं सोसाइटी को भी आप 2 ml प्रति लीटर छिड़कते हैं |
( 3 ) Golee ( Glufosinate Ammonium 13.5% w/w SL )
इस दवा को भी आप भिन्डी के खेत में छिड़क सकते हैं लेकिन यह दवा आपके पौधे या पट्टी के ऊपर नहीं जानी चाहिए | जिस पट्टी पर यह दवा पड़ेगी वह पट्टी जल जाएगी इसलिए भिड़ी के खेत में इसे सिर्फ घासों पर छिड़के जब आपका भिन्डी का पौधा बड़ा हो जाये और उसमे घास लगी हो तो घास के पौधों को इचे जमींन पर दबा दे उसके बाद इस दवा को सिर्फ घास पर छिडके घास जल जाएगी और भिड़ी का पौधा बच जायेगा |
इस दवा का छिडकाव 6 से 7 ml प्रति लीटर डाले | यह दवा पौधों के लिए अन्य दवा के अपेछा कम नुकसानदायक है इससे सभी प्रकार की घास ख़त्म हो जयेगी |
( 4 ) Excel Mera 71 ( Ammonium Salt of Glyphosate 71% Sg )
यह सबसे खतरनाक और Systemic दवा है यह दवा आपके पौधे पर नहीं पड़नी चाहिए इस दवा के प्रभाव से सायद आपका पौधा सुख भी सकता है है लेकिन इस Excel Mera 71 दवा मोथा या अन्य कोई भी घास हो उसे जड़ से सुखाने में तत्पर्य है गोली ज्यादा बड़े पौधे को नहीं सुखा पायेगी लेकिन Excel Mera 71 घास को जड़ से सुखा देती हैं |
इस दवा का छिडकाव बिलकुल घास पर ही करें भिन्डी का पौधा बचा है | यह 100 ग्राम की फाइल आती है जो कई कंपनी की आती है | Excel Mera 71 की 100 ग्राम की फाइल को 10 लीटर पानी में मिलकर छिडकाव करना है | ध्यान दे भिन्डी के पौधे पर ना जाये |