chhath puja business ideas in Hindi 2023, छठ में कौन सा बिज़नेस करें, छठ पूजा बिज़नेस आईडिया इन उत्तर प्रदेश, छठ पूजा बिज़नेस आईडिया इन बिहार, छठ पूजा बिज़नेस आईडिया इन झारखंड, छठ पूजा बिज़नेस आईडिया इन पश्चिम बंगाल
हेल्लो दोस्तों आप कैसे हैं क्या आप सिर्फ 4 से 5 दिन के अन्दर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप को इनमे से किसी एक बिज़नेस पर पूरा फोकस कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं | जिससे आप सिर्फ कुछ दिनों में बड़ा पैसा बना सकते हैं |
हां जी आप सिर्फ छठ पूजा की सामग्री को बेच कर अच्छा पैसा बना सकते हैं दोस्तों छठ पूजा आज बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और कोशी, मधेश और लुंबिनी के नेपाली में मनाया जाता है अगर आप इन राज्यों के लोग हैं तो इस बिज़नेस से अच्छा पैसा बना सकते हैं |
गन्ने का बिज़नेस (छठ में कौन सा बिज़नेस करें)
गन्ने का बिज़नेस दोस्तों गन्ना एक मुख्य चढ़ावा होता है छठी मैया के व्रत का इसमें सबसे ज्यादा कमाई तथा सबसे ज्यादा मेहनत होती है इस बिज़नेस में अगर आपका खुद का गन्ना हो तो आप लाखो की कमाई कर सकते हैं | अगर आपके पास खुद का अच्छा गन्ना जैसे लाल वाला गन्ना, थोडा मोटा तथा अन्दर से नरम और मीठा तथा लम्बी पोर का हो तो आप इसे काट कर 6 – 6 का बण्डल बना कर इसे बेचे ध्यान दें आपको गन्ने का गेडा (ऊपर की पत्तियां ) नहीं तोड़नी है |
अगर आपके पास खुद का गन्ना नहीं हो तो आपको गन्ना लाना है अच्छे बराइटी का जिसकी लम्बाई लगभग 6 से 8 फिट की हो तथा मोटा और लम्बे पोर का हो, बिलकुल नरम हो तथा लाल हो तब इसकी बिक्री ज्यादा होती हैं जैसे आप गाना 10 रूपये का लाते हैं और उसे 30 या 25 या 20 रूपये में बेच दे रहे हैं तो सोचिये कितना फायदा होगा |
आग 1 गाड़ी गन्ना लाकर उसे बेच दे रहे हैं या आप 2000 पिस गन्ने को आप 25 के रेट से बेच दे रहे हैं और 12.5 रूपये पर पिस गन्ने का खर्च निकाल दे रहे हैं तब भी आपकी लगभग 25000 का प्रॉफिट हो जायेगा | दोस्तों इस बिज़नेस को आप जरुर करें इस छठ पूजा पर |
साड़ी का बिज़नेस (छठ में कौन सा बिज़नेस करें)
दोस्तों साड़ी का बिज़नेस छठ में बहुत किफायती होता है क्युकि 1 नई साड़ी छठ मैया को चढ़ाया जाता है इसलिए अगर आप सदियों का बिज़नेस भी उस दिन कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा आप दिल्ली या कही और से होलसेल की साड़ियाँ खरीद कर इस बिज़नेस को कर सकते हैं |
फल का बिज़नेस (Chhath Puja Business Ideas In Hindi 2023)
दोस्तों फल का बिज़नेस तो उस दिन चलना ही चलना है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन कौन से फल ज्यादा चलेंगे ये आप जान लीजिये जैसे – मौसमी, केला, सिंघाड़ा, सकरकंद, अनानास |
आप फल मंडी से यह सब फल खरीद कर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
बास की टोकरी का बिज़नेस(छठ में कौन सा बिज़नेस करें)
आप बांस की टोकरी का बिज़नेस कर सकते हैं क्युकी 1 टोकरी की सबको जरुरत होती हैं और सभी लोग नई टोकरी ही लेकर जाते हैं घाटों पर पूजा करने के लिए | टोकरी भी ऐसी हो जिसमे सभी फल आराम से रखा जाये आपको थोड़ी बड़ी टोकरी बेचना है |
आप टोकरी बनाने वाले के यहाँ से टोकरी होलसेल में खरीद कर इस बिज़नेस को कर सकते हैं और टोकरियाँ जरुर बिकेंगि क्युकी सभी प्रसाद का सामान इसी में रख कर पूजा के लिए जाया जाता हैं |
कच्ची हल्दी तथा कच्ची अदरक के पौधे का बिज़नेस
दोस्तों अगर आपने खेतों में हल्दी लगाया हो या अदरक लगाया हो तो आप उसे जड़ से खोदकर पट्टी सहित मार्किट में ज्यादा दोमो पर बेच सकते हैं इसे भी लोग प्रसाद के लिए या पूजा के लिए ले जाते हैं |
सूप का बिज़नेस (छठ में कौन सा बिज़नेस करें)
छठ में सूप के बिज़नेस को आप आसानी से कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों पहले महिलाये अपने घर में ही सूप बना लेती थी पर अभी कोई नहीं बनाता हैं तो आप कुछ पैसे लगा कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आपके सहर में कही ना कही सूप जरुर बिकता होगा आप होलसेल में सूप खरीद कर ज्यादा दोमो पर बेच सकते हैं |
सूप पूजा के समय महिलाये फल रख कर भगवान सूर्य देव की आराधना करती हैं इसलिए नया सूप पूजा के लिए जरुर लोग खरीदते हैं | जिसका फायदा उठा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
मिटटी के दिए तथा अन्य सामान का बिज़नेस
दोस्तों अगर आप सहर में रहते हैं तो इस बिज़नेस को आराम से कर सकते हैं क्युकी गाँवो में तो कोहर लोग इसे घर घर तक पंहुचा कर अपनी कमाई कर लेते हैं लेकिन सहरों में ऐसा नहीं होता हैं इसलिए आप नए नए रंगीन मिटटी के दिए, कलस, तथा ढकनी इयादी बेच कर अच्छी कमाई कर सकते है |
गंगा जल का बिज़नेस(Chhath Puja Business Ideas In Hindi 2023)
दोस्तों अगर आपके यहाँ गंगा नदी बहुत दूर हैं तो आप गंगा जल बेच कर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं क्युकी पूजा में गंगा जल की बहुत मांग होती हैं और छठ पूजा में भी गंगा जल की जरुरत होती हैं तो आप गंगा जल को गंगा नदी से भरकर उसको लोगो को बेच सकते हैं |
पूजा की सामग्री (छठ में कौन सा बिज़नेस करें)
दोस्तों पूजा के सामग्री में आप अनेको छोटी छोटी चीजे बेच सकते हैं आप कराने की दुकान से सस्ती बेच कर अपने मटेरियल को ख़त्म कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं | जैसे- अगरबत्ती, धुप, सोपारी, लाई, पंचमेवा, बत्ती, घी, रच्छा, कपूर, चन्दन, सिंदूर,
नारियल का बिज़नेस (Chhath Puja Business Ideas In Hindi 2023)
यह भी प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है छठी मैया के व्रत में 1 नारियाल अनिवार्य हो जाता है इसलिए आप छठ में नारियल का बिज़नेस कर के आराम से पैसे कमा सकते हैं |