फ्री बिजनेस आइडिया | Free business idea in hindi | बिना पैसे के कौन सा बिज़नेस सुरु करें | बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | पैसा कमाने वाला फ्री बिज़नेस
हेलो दोस्तों अगर आप फ्री बिजनेस आइडिया तो आपके अंदर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस और कुछ कर गुजरने का जस्बा रहना चाहिए तभी आप कोई बिज़नेस फ्री में कर सकते हैं। और आपको बता दें कि कोई बिजनेस फ्री में नहीं होता उसके लिए आपको कुछ ना कुछ तो लगना पड़ता है जैसे पैसा, समय , ज्यादा दिमाग, मेहनत , एक अलग सोच इत्यादि और अगर आप उस बिजनेस को सक्सेस करना है तो आपको पैसा, समय , ज्यादा दिमाग, मेहनत , एक अलग सोच सब लगा कर काम करना होगा तभी आप सक्सेस हो सकते हैं।
दोस्तों यहां आपको फ्री में तो बिजनेस idea मिल जाएगा लेकिन वो आप पर निर्भर करता है कि आप उसे सक्सेस कर पाते हैं या नहीं क्योंकि लोग बिजनेस तो शुरू कर लेते है लेकिन सक्सेस नहीं कर पाते यही सबसे बड़ी समस्या होती है और जो बिजनेस फ्री में हो उसे तो और भी नहीं करना चाहते हैं।
Blogging (पैसा कमाने वाला फ्री बिज़नेस )


दोस्तों ब्लॉगिंग एक बिल्कुल फ्री वाला बिज़नेस आइडिया है जिसे आप अपने मोबाईल से कर सकते हैं वो भी घर पर बैठे कर । Blogging में खुद की वेबसाइट बनानी होती है और उसपर किसी एक फील्ड में जानकारी लिखनी होती है जैसा कि आप पद रहे हैं यही ब्लॉग है । और जब आप गूगल ऐडसेंस से अप्रूव करा कर अच्छा ट्रैफिक लाने लगेंगे तो आप अच्छा पैसा कमाएंगे जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना ज्यादा कमाई।
ब्लॉग आप आप फ्री में blogger.com पर बना कर पैसे कमा सकते है यह गूगल का फ्री फीचर है लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं और जल्दी कामना चाहते है तो आपको एक hosting और एक Domain खरीदना पड़ेगा जो आपको लगभग 4 से 5 हजार में hostinger पर मिल जाएगा ।
Hosting एक रूम होता है और डोमेन आपकी दुकान का नाम । इसमें आपको रोजाना अपने फील्ड में एक पोस्ट लिख कर पब्लिश करना होगा जिससे आपका ब्लॉग गूगल के नजर में जल्दी आएगा और आप उससे जल्दी से पैसे कमाने लगेंगे। अगर आप लगातार 6 महीने रोजाना एक अच्छी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर देंगे तो आप 10 हजार से 10 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
Facebook ( पैसा कमाने वाला फ्री बिज़नेस )


दोस्तों Facbook भी एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिसपर आप image, reels और video बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको रोजाना 5 से 10 फोटो तथा 1 से 2 वीडियो बना कर facbook पर डालना पड़ेगा जिससे 1 से 4 महीने में आपको फेसबुक से पैसे आने लगेंगे।
देखो दोस्तों कोई भी ऑनलाइन बिजनेस उसमे आपको सब्र रख कर 1 से 2 साल तक काम करना होगा तब आप उससे पैसे कमा सकते हैं
YouTube ( पैसा कमाने वाला फ्री बिज़नेस )


यूट्यूब भी बिल्कुल फ्री वाला बिज़नेस है लेकिन इसमें भी आपको रोजाना सब्र रख कर काम करना होगा। YouTube पर भी आप वीडियो बना कर लाखों रुपए कमा रहे हैं यह तो आप जानते ही है।
दोस्तों अगर आपके अंदर पैसा कमाने का जुनून है तो आप कोई भी वीडियो बना कर लाखों की कमाई कर सकते हैं वो भी अपने घर गांव में रहकर। YouTube में जब आपका 1000 सबस्क्राइब और 4000 घंटा वॉच टाइम की जरूरत है । तब आप google adsense से अप्रूव करा कर पैसे कमा सकते हैं।
Instagram (पैसा कमाने वाला फ्री बिज़नेस )
इंस्टाग्राम से फ्री में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा और प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं। फिर नियमित रूप से दिलचस्प और उपयोगी फोटो, वीडियो या रील्स पोस्ट करें, जिससे आपकी ऑडियंस बढ़े।
जब आपके फॉलोअर्स अच्छे खासे हो जाएं, तो आप ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की बिक्री से कमाई शुरू कर सकते हैं। इंस्टाग्राम लाइव से भी लोग डोनेशन और गिफ्ट्स के ज़रिए पैसे कमाते हैं। जरूरी है कि आप अपने कंटेंट में कुछ अलग और वैल्यू वाला दें ताकि लोग आपसे जुड़ें और आपको फॉलो करें।
होम डेकोरेशन का बिजनेस फ्री में पैसा


होम डेकोरेशन का बिजनेस बिना पैसे लगाए शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने डेकोरेशन आइडियाज को सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब पर शेयर करें। आप घर की सजावट से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और टिप्स डाल सकते हैं ताकि लोग आपकी कला को पहचानें।
जब लोग आपकी क्रिएटिविटी को पसंद करने लगें, तो आप ऑनलाइन सजावट की सलाह देना शुरू कर सकते हैं या छोटे प्रोजेक्ट्स पर काम ले सकते हैं। साथ ही, आप डेकोरेशन प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर कर एफिलिएट मार्केटिंग से भी कमाई कर सकते हैं। इस तरह आप बिना खर्च किए अपने टैलेंट से कमाई कर सकते हैं।
Wedding प्लानर का बिज़नेस कैसे करें फ्री मे


वेडिंग प्लानर का बिज़नेस फ्री में शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी योजना बनाने और आयोजनों को मैनेज करने की स्किल्स को सोशल मीडिया पर दिखाना चाहिए। आप अपने पुराने किसी भी अनुभव या फ्री में की गई प्लानिंग की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब पर शेयर करें।
वहां से लोग आपकी सर्विसेज को देखेंगे और संपर्क करेंगे। शुरू में आप छोटे इवेंट्स या जान-पहचान वालों की शादी की प्लानिंग करके अनुभव ले सकते हैं और एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं। जैसे-जैसे आपका नाम और भरोसा बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपको क्लाइंट्स मिलने लगेंगे और आप बिना किसी बड़ी पूंजी के अपना बिज़नेस सफल बना सकते हैं।
100+New Business Startup Ideas In Hindi With Low Investment
इलेक्ट्रॉनिक समान रिपेयरिंग का बिज़नेस


यह एक सदाबहार और कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आपको सबसे पहले स्किल सीखा होगा तभी आप फ्री में पैसा कमा सकते हैं। आप इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस में अनेकों प्रकार से काम कर सकते है। जैसे घर की वायरिंग कर के, इलेक्ट्रॉनिक समान रिपेयरिंग कर के , किसी कंपनी की सर्विश सेंटर में जॉब कर के इत्यादि प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। इस बिज़नेस से आप रोजाना का 400 से 2000 रुपए तक कमा सकते हैं।
30+Future Business Ideas in Hindi || फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
वेडिंग फोटोग्राफर का बिज़नेस (बिना पैसे के कौन सा बिज़नेस सुरु करें)


इस बिज़नेस में आपको पार्ट टाइम काम करना होता है और दिमाग लगा कर काम करना चाहे तो फ्री में शुरू कर सकते है फिर धीरे धीरे इसे बड़ा कर सकते। फ्री में इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शादी में फोटोग्राफी की लगन या बयान लेना होगा कि हम आपके शादी की फोटोग्राफी करेंगे।
और फिर आप किसी के यहां से भाड़े पर कैमरा लेकर लगन चला सकते है। और रिकॉर्डिंग की एडिटिंग करा कर तथा फोटो बनवा कर उस आदमी से पैसा कमा सकते हैं। आप एक रात की लगन से 10 से 12 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको किसी फोटोग्राफर के यहां रहकर काम करना होगा और सीखना होगा।
इस बिज़नेस से आप सालाना के 3 से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
टीचिंग का बिज़नेस( Free Business idea in hindi )


दोस्तों अगर आप पढ़े लिखे हैं तो टीचिंग का बिज़नेस आपके लिए सबसे अच्छा है आप खुद का कोचिंग खोल सकते हैं यह एक प्रकार की सेवा है जिसमे आपको इज्जत भी मिलेगी और पैसे भी मिलेंगे | आप चाहें तो छोटे बच्चो को पढ़ा सकते हैं या बड़े बच्चो को पढ़ा सकते हैं आपको सभी में पैसे मिलेंगे |
आप अपने घर गाँव में रहकर भी इस काम को कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा कमा सकते हैं हमारे यहाँ एक math के टीचर हैं वो अपनी कोचिंग पढ़ा कर महीने का 4 से 5 लाख रूपये कमाते हैं वो 11, 12, BSC वालो को पढ़ाते हैं लेकिन अच्छा पढ़ाते हैं |
30+गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस || Village Business Ideas in Hindi
दोस्तों अब आ गई नीचे स्तर से काम करने की या जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और ज्यादा तेज तड़ाक नहीं हैं उन लोगों के लिए बिज़नेस।
साइकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस


साइकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस एक फ्री का ही बिज़नेस है लेकिन इसमें आपको 1000 से 2000 का। खर्चा करना पड़ सकता हैं जैसे हवा पंप, रिंच इत्यादि लगा कर आप सड़क के पास किसी पेड़ के छांव में इस काम को शुरू कर सकते हैं।
जैसे जैसे आपके पास पैसे हो आप वैसे वैसे एक रूम लेकर अपना सामान बढ़ा कर पैसा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस से शुरू में आप 300 से 400 कमाएंगे लेकिन धीरे धीरे 1000 से 5000 तक कमा सकते हैं।
मिटटी के बर्तन बनाने का बिज़नेस


दोस्तों अगर आप घर से पैसा कमाना चाहते हैं तो मिट्टी के बरतन बना कर रोजाना 500 से 1000 तक कमा सकते हैं जैसे में मिट्टी की ग्लास बना कर , मिट्टी के प्लेट चम्मच बना कर इत्यादि जो मार्किट में रोजाना इस्तेमाल होते हैं जैसे चाय पीने के लिए ग्लास या भारुका, छोला या फुल्की खाने के लिए प्लेट चम्मच इत्यादि।
इन सामानो में आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा क्योंकि यह रोजाना चलने वाला बिज़नेस है।
20+लड़कियों के लिए बिजनेस जो आपकी जिंदगी बदल देगा
मूर्ति बनाने या कागज पर स्केच बनाने का बिज़नेस


दोस्तों आप अगर एक अच्छे कलाकार हैं तो आप मिट्टी की मूर्ति बना कर बेच सकते हैं। या अगर आप एक अच्छे पेंटर हैं तो किसी भी person को उसकी पेंटिंग बना कर उसी को बेच सकते हैं और उसकी वीडियो बना कर उसे youtube facebook instagram पर upload कर उससे भी पैसा कमा सकते है बिल्कुल फ्री में।
सब्जी की खेती का बिज़नेस ( सब्जी बेचने का बिज़नेस)


दोस्तों बहुत लोग अपने गांव और खेतों में काम करने से भागते हैं लेकिन आपको शायद नहीं पता कि अगर आप खेती भी कर रहे हैं तो आप महीने के 1 से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपको इसमें अच्छी मेहनत करनी होगी।
आपको रोजान शाम सुबह काम करना होगा और दूसरों की अच्छी चीजें सिख कर उसे खेती में लगा पर काम करना होगा और ध्यान दें आप एक साथ कम से कम 3 फसल लगाए और वो भी अलग अलग खेतों में और वो भी सब्जी की खेती करे तभी आप सक्सेस हो पाएंगे।
घर का खाना बनाने का बिजनेस


अगर कोई महिला चाहती है फ्री में बिज़नेस करना तो कर सकती है घर का खाना लोगो को खिला कर दोस्तो शहर में लोग काम करने में इतना व्यस्त रहते हैं कि उनको घर का खाना नहीं नसीब होता है तो आप रोजाना उनके लिए टिफिन बना कर पैसे कमा सकती हैं धीरे धीरे इस बिज़नेस को आप बहुत बड़ी कंपनी भी बना सकती हैं बस आप शुरू तो करें ।
चाय का बिज़नेस


दोस्तों अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप YouTube देख कर अच्छी चाय बनाना भी सिख सकते हैं अगर आप अच्छी चाय बनाना सिख लिए तो आप 1000 से 5000 रुपए खर्च कर चाय बना कर बेच कर रोजाना के 400 से 500 कमा सकते हैं। और धीरे धीरे MBA चाय वाले के तरह या Dolly चाय वाले के तरह लाखों रुपए का सकते हैं। बस लोगों को आपकी चाय पसंद आनी चाहिए।
दोस्तों कुछ लोग सोच रहे होंगे लोग क्या कहेंगे मैं इस काम से कितना पैसा कमा पाऊंगा तो ज्यादा मत सोचिए जो स्किल आपके अंदर हो आप वही काम शुरू करे और लोगो के बारे में ना सोचे और अपने काम पर 100 % दे जो काम आपको ना सांमझ आए उसे गूगल या यूट्यूब से सीखे और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करें कस्टमर की डिमांड सुने और उसे पूरा करें ।
30+जाने सबसे कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi | जाने गाँव में पैसे छापने का नंबर 1 बिज़नेस