लॉकडाउन में खेती कर कमाए लाखो रूपये खेती से | हेल्लो दोस्तों हम यहाँ बता रहे है की हमें खेती क्यों करना चाहिए तथा खेती के लिए खेत कैसे तैयार करे तथा कृषि की क्या डिमांड है आज के समय में
भाइयो खेती एक सब्र वाला business है और मेहनत तो होती ही है हम जानते है हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और खेती एक business है जिसमे कभी घाटा नहीं हो सकता जब तक की किसी प्रकार से आपकी फसल (खेती ) नष्ट न हो जाय |
कृषि लाकडाउन का सबसे अच्छा business है क्योकि खेती आप घर पर रहकर कर सकते है आपको खेती जैसे व्यवसाय को छोड़ कर भागने की कोई जरुरत नहीं है सभी लोग कहते है की “”” मेरा लड़का (डाक्टर ,इंजिनियर ,कलेक्टर ) बनेगा पर कोई नहीं कहता की मेरा लड़का किसान बनेगा क्यों
क्योंकी सभी सोचते है की खेती करने में बहुत मेहनत होती है और नौकरी में नहीं पर ऐसी कोई बात नहीं है नौकरी में भी उतनी ही मेहनत होती है जितनी की खेती में बस आपके सोच के बात है और आपके लगन की बात है |
सोचिये की आने वाले समय में खेती करने वालो का कितना अच्छा व्यवसाय चलेगा | बस आपको नई नई तकनीकीयो के अनुसार खेती करनी चाहीए हम यहाँ बड़े बड़े खेतिहरो (किसान) की बाते नहीं करेंगे यहाँ छोटे खेतीहरो (किसान) की बाते जादा होंगी | क्योंकि भारत में बहुत से ऐसे छोटे किसान है जिनका घर खर्च उनकी खेती से चलता है |
About Agriculture ( खेती के बारे में जानकारी )
चलिये मै आपको खेत के बारे में बताता हु अगर आपके पास 5 – 6 बिगहा खेत है तो सही है नही तो आप किराया पर भी खेत ले कर खेती कर सकते है 1 साल के लिये या 2 – 3 साल के लिए पर बंजर खेत मत लेना नहीं तो उसे सहीकरने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी
अगर आपको हमेसा कुछ न कुछ पैसे चाहिये तो आपको हर सिजन में दो से तिन खेती करनी पड़ेगी ताकि एक सब्जी ख़तम हो तो दूसरी तैयार हो जाये इससे आपको घर खर्च आराम से चलेगा और बचत भी होगी | हमें अपने खेत में रोज एक से दो बार घूमकर देखना चाहिए की हमारी फसल में कोई रोग तो न लगा है और लगा है तो उसका समाधान निकले |
खेत की मिटटी को उपजाऊ बनाना
खेत की मिटटी को उपजाऊ बनाने के लिए हम कुछ पुराने तरीको पर ध्यान देंगे
(1) हम लोग खेत की फसल काटने के बाद खेत को बिना जोते ही छोड़ देते है ये हमारी सबसे बड़ी गलती है हमें अपने खेत को जोत कर गर्मी के दिनों में उसमे की पूरी नमी उड़ा देनी चाहिये जितना जादा हमारा खेत ठनकेगा उसकी जमीन के अन्दरके कीटनाशक भी मर जायेगे और खेत सुस्ता (rest) भी लेगा
कोई भी फसल बोने से पहले जमीन को एक या दो महीने तक ठनका देना चाहिए | और बरसात के दिनों में खरपतवार नासक दवा का प्रयोग कर के खरपतवार को ख़त्म कर देना चाहिए | खरपतवार भी खेत की ताकत को खीचते है इसलिए हमें खरपतवारों पे जादा ध्यान देना चाहिये |
(2) हम लोग अकसर डाई यूरिया का प्रयोग करते है डाई यूरिया का प्रयोग करिये लेकिन उचित मात्रा में ये आपके सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है बल्की आप जादा से जादा जैविक खादों पर ध्यान दे जैसे –सरसों की खली , गोबर की खाद , कम्पोस्ट गोबर की खाद इत्यादि
पूराने में लोग गोबर की खाद का प्रयोग करते थे ये सबसे आसन और बढ़िया तरीका है आप खुद भी इसका प्रयोग कर सकते है एक क्यारी में केवल गोबर की खाद का प्रयोग करे एक क्यारी में डाई यूरिया का प्रयोग करे आप खुद समझ जायेंगे के कौन सी खाद बढ़िया है | और गोबर की खाद साल में एक बार ही डालना पड़ेगा |
(3) खेत की मेढ को मजबूत रखे ताकि आपके खेत से पानी किसी और के खेत में न जाये नहीतो आपके खेत का पोषकतत्व भी उसके साथ बह जायेगा | आपने देखा ही होगा की नदी के किनारे की मिटटी कितनी उपजाऊ होती है क्योकि नदी बहुत जगहों की मिटटी काट कर ले आती है साथ में पोषकतत्व भी जिससे नदियों के किनारे की मिटटी बहुत उपजाऊ होती है |
हेल्लो दोस्तो हमारी पोस्ट पड़ने की लिए धन्यवाद अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे और दोस्ती को भेजिए और कोई गलती हुई हो तो हमें बताइए हम उसमे सुधार करेंगे |