मिडिल क्लास मतलब मध्यम वेर्ग के लोग अगर आप भी Middle Class फैमली से होंगे तो आपके मन में भी ये ख्याल जरुर आया होगा की Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?, Middle Class की सोच, 4 ऐसे कारण जो Middle Class फैमली को आगे नहीं बढ़ने देती देखिये पहले के टाइम पर पैसे कमाने के बहोत कम साधन थे लेकिन अब हमारे पास बहोत ऐसे तरीके जिससे हम घर बैठे पैसे कमा सकते है अगर आप आप जब करते है business करने के बारे में सिखाना होगा क्यू की सिर्फ जॉब से बहोत जादा इनकम नहीं कर सकते है
Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?
हम लोग गूगल पर सर्च करते है की Middle Class से निकल कर अमीर कैसे बनें ,Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है? हम उन्हें देखते है पढ़ते है और फिर भूल जाते है क्यू हमारा काम चल रहा हम क्यू जाये मेहनत कुछ नया सिखाने हमारा काम तो हमारी जॉब से चल ही रहा है जब कोई प्रक्रति आपदा आती है या कोई भी परेशानी हो और इनकी जॉब चली जाये तो सबसे जादा परेशान Middle Class के लोग और गरीब होते है क्यू की इनके पास अब पैसे कमाने के कोई और SKILLS नहीं इनके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है
Middle Class की सोच-(Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?)
मध्यम वेर्ग के लोग Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है? हमेशा Comfort Zone में रहना चाहते है उनको बस 9 to 5 की जॉब से मतलब है ऑफिस गए ऑफिस से घर आये टीवी देखि खाना खाए अगर बीवी बच्चे है तो उनके साथ थोडा वक्क्त गुजरे और उसके बाद शो गए सुबह उठे फिर वही काम ऐसा कोई भी काम नहीं करते जिसमे उन्हें रिस्क लगे Middle Class के लोग अपनी जरुरत से से जादा दिखावे पे पैसा खर्च करते है उनके पासे जैसे ही कुछ पैसे आते है ओ उस पैसे की शोपिंग कर लेते है उनके पास अगर पैसे कम होते है तो ओ महेंगी चीजे खरीदने के लिए EMI करा लेते है फिर उसकी हर महीने की टेंशन देती है
कुछ अलग टाइप के लोग भी है जो पैसे बचाने के लिए कंजूसी करने लगते है और छोटी-छोटी चीजो में पैसे बचाने के लिए बहोत सारा टाइम खो देते है
4 ऐसे कारण जो Middle Class फैमली को आगे नहीं बढ़ने देती-
Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?
1. Education Process-
हर Middle Class फैमिली के लोग यही सपना होता है की Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है? ओ अपने लडको को अछे से अछे स्कूल से एजुकेशन ले जिससे उनको हाई इनकम वाली जॉब मिल सके और ओ अपनी लाइफ खुसी से लेकिन जादा तर मिडिल क्लास और लोवर क्लास फैमली के बच्चे GOVERMENT SCHOOL में पढ़ते है इनमे कुछ बच्चे रिच फैमली से भी होते है प्राइवेट स्कूल में ये इसलिए नहीं पढ़ पाते है क्यू की प्राइवेट स्कूल की फीस इनको अफ्फोर्ड करना बहोत मुस्किल होता है और अगर प्राइवेट स्कूल में ही उनको पढ़ना उनकी मज़बूरी बन जाये तो ओ बैंक से एजुकेशन लोन लेते है और ऐसा करके कुछ लोग लोन ले भी लेते है
इंडिया में लगभग 4 लाख प्राइवेट स्कूल है जिनमे से लगभग 63 प्रतिसत ऐसे स्कूल है जो हर साल अपनी फीस बढ़ा देते है DEVLOPMENT (विकास) INFLATION (मुद्रा स्फीति) और महगाई के नाम पर अब जैसे ही स्कूल पास होने के बाद अब इससे जादा खर्च आता है कॉलेज का अब अछे प्राइवेट कॉलेज की फीस एवरेज कम से कम 80000-300000 होती है और मान लेते है अगर कोई लड़का पढने में अच्छा है तो अगर ओ किसी बड़े GOVERMENT कॉलेज में पढना चाहता है तो इसके लिए उसको ENTRANCE EXAM क्रैक करना पड़ता है जिसकी उन्हें पहले से तैयारी भी करनी पड़ती है इसी कोचिंग और institute वाले उनसे हजार से लाखो रुपये चार्ज कर लेते है| Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?
यह भी पढ़े-
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women
2.Expense In Health Care(Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?)
कहते है की History Often Repeats Itself (इतिहस अक्सर खुद को दोहराता है) लेकिन हम human कहा कुछ इतिहाश से सीखते है शाल 2020 में Covid-19 केवल वायरस ही अपने साथ नहीं लाया बल्कि अपने साथ हमारे हेल्थ Infrastructure पूरी तरह expose करके गया अलग-अलग researches ने यह पहले ही अंदाजा लगा लिया था की इसमे सबसे जादा सफर middle Class के लोगो को करनी है ICMR शाल 2018 के एक रिसर्च में ये बताया की हर 5 में से 3 MIDDLE क्लास फैमली सेल्फ ट्रीटमेंट पर ही निर्भर रहती है क्यू की उन्हें PURE HEALTH CARE SYSTEM पर ट्रस्ट ही नहीं होता इतना ही नहीं NSSO जो की इंडिया की कुछ बड़ी RESEARCH ORGNIGATION में से एक है उनकी 9 शाल चली एक रिसर्च से पता चला की हर शाल एक मिडिल क्लास फैमिली अपने कमाई का 35% हिस्सा अपनी फैमली के हेल्थ केयर पर खर्च कर देते है
3.NOT INTERESTED IN INVESTMENT
आज के समय में किसी भी चीज को सिख पाना बहोत ही आसान हो गया है लेकिन हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए की हम जहा से सिख रहरे है उसमे कोई SCAM न हो क्यूकी मनो या मनो reliable सोर्स कम है और SCAM करने वाले जादा है और इसी SCAM से बचने के लिए मिडिल क्लास के लोग इन्वेस्टमेंट से दूर रहने को अपना सिक्योर फ्यूचर समझ लेते है और इनकी इनकम जो होती है जादातर मंथली इनकम फिक्स होती है जिसको वे घर के खर्च में और बाकि पसंद की चीजे खरीदने में खर्च कर देते है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने के लिए उनके पास पैसे ही नहीं बचते है अभी कुछ टाइम पहले हुई रिसर्च में ये पता चला की लगभग २८ % मिडिल क्लास फैमली बिलकुल भी नहीं इन्वेस्मेंट करती है
4.Imbalance Between Need And Desir-(Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?)
देखो एक बात हम अछे तरीके से जानते है की जिंतनी हमारी सलेरी होती है उसी के हिसाब से हमारे खर्चे होते है लेकिन जब हमारी जरुरतो से अधिक हमारे डिजायर होते है तो यहाँ पर प्रॉब्लम और बड़ी हो जाती है क्यू की इस हिसाब से हम डेली लाइफ में कुछ छोटे – छोटे ऐसे फैसले ले लेते है जिससे हमें पता भी नहीं चलता की हमारी सेलेरी का एक बड़ा हिस्सा कीस डायरेक्शन में जा रहा है और ये ओ चीजे होती जिसे भले ही हम अभी के समय न ले पाए लेकिन बावजूद इसके हम शौक करने के लिए क़िस्त अथवा EMI पर ले लेते है खर्च के इस छिपे हुए हिस्से को फाइनेंसियल एक्सपर्ट MISCELLANEOUS EXPENDITURE कहते है और इसे लगभग 70% MIDDLE CLASS के लोग अपने खर्च में INCLUDE करते ही है फिर भले ही उन्हें ये क़िस्त या EMI शालो तक क्यू न भरनी पड़े ||
मैंने तो आपको बस चार कारन बताये की आखिर क्यू मिडिल क्लास के लोग अमीर नहीं बन पाते है और भी कई कारन है जो Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है ? लेखक पवन के. वर्मा अपने बुक THE GREAT INDIAN MIDDLE CLASS में बताते है ये खर्च एक मिडिल क्लास फैमली लगभाग 36 % तक निकल लेते है अगर आप ये बुक्स पढना चाहते है तो
हमने इस पोस्ट में क्या सिखा
हम इस पोस्ट में सीखे की हम Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है? और मिडिल क्लास फैमली के
4 ऐसे कारण जो Middle Class फैमली को आगे नहीं बढ़ने देती हम कोन सी आदत को बदल सकते है Middle class फैमली की सोच कैसी होती है