10 सब्जियां जिन्हें आप गर्मियों में बोकर बरसात में लाखो रूपये कमा सकते हैं
दोस्तों जिन सब्जियों को आप हर दुसरे दिन तोड़ रहे है उस सब्जी में आपको हमेसा फायदा होगा अगर सब्जी का भाव 10 से 15 रूपये kg तक भी बिक रहा है तो आपको फायदा रहेगा
भिन्ड्डी की खेती
भिन्डी को आप हर दुसरे दिन तोड़ सकते है और भिन्डी बाण आने पर भी 1 महीने तक फलती है
लौकी की खेती
लौकी की खेती से आप लाखो रूपये महीने कमा सकते है 1 बीघे में क्युकी जब लौकी फलती है तो बहुत जादा फलती है और अगर 10 रूपये भी बिक रही है तब भी फायदा है
नेनुआ की खेती
नेनुआ भी हर दुसरे दिन तोड़ी जाने वाली सब्जी है और इसके अन्दर भी पानी से बचने की छमता ज्यादा होती है इसलिए यह बरसात में बहुत फादेमंद है
बोडो की खेती
यह भी हर दोसरे दिन तोड़ी जाने वाली सब्जी है और यह बरसात के समय बहुत ज्यादा फलती है
कद्दू की खेती
इसे भी आप हर दुसरे या तीसरे दिन तोड़ कर बेच सकते है और कद्दू को आप पका कर रख भी सकते है बाद में बेचने के लिए
चिचीन्हा की खेती
यह एक सिजनी सब्जी है इसे आप टेना या पेड पर उगाये इसका भाव हमेसा 15 या 20 से उपर ही रहता है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
करेले की खेती
इसकी खेती वही लोग करें जिनके पास आदमी ज्यादा हों काम करने के लिए आइल बाद तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है क्युकी इसका भी दाम कम नहीं होता है ज्यादा
चौलाई की खेती
चौलैकी के साग को आप 5 से 7 बार तो काट ही सकते है इसे बरसात की पालक भी कहा जाता है क्युकी यह बरसात में जल्दी सड़ता नहीं है
करेमुआ की खेती
दोस्तों अगर आपके यहाँ बरसात में ज्यादा पानी लग जाता है तो आप करेमुआ जरुर बोये क्युकी इसे जितना पानी मिलेगा यह उतना जल्दी तैयार होता है और अच्छा पैसा देता है
दोस्तों अगर आप सिजनी सब्जी की खेती कर रहे है तो आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा क्युकी इसमें ज्यदा रोग नहीं लगते हैं
अगर बरसात में आपके यहाँ ज्यदा पानी लगता है तो आप भिन्डी , करेमुआ, नेनुआ की ही खेती करें यह लम्बे समय तक पानी में फलने वाली खेती है