दोस्तों वैसे तो गोबर से आप 10 से 12 या उससे ज्यादा प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उसमे से 6 मुख्य है |

दोस्तों इसका बिज़नेस करने के लिए आपको 1 लाख तक की लागत लगानी पड़ेगी और इससे आप महीने के 30 से 40 हजार आराम से कमा सकते हैं 

अगरबत्ती और धुप बत्ती बना कर 

गोबर से स्टेशनरी प्रोडक्ट्स (दफ़्ती, कॉपी कवर, फाइलें, पेन स्टैंड आदि) बनाए जा सकते हैं इसे अगर आप बड़े स्केल पर कर रहें हैं तो 4 से 5 लाख की लागत लगेगी तथा इससे 1 से 2 लाख रूपये महीने कमा सकते हैं 

गोबर की दफ्ती बना कर 

दोस्तों आज ऑनलाइन सब कुछ बिक रहा है आप गोबर के कन्डो को भी amazon पर बेच सकते हैं यह भी बहुत अच्छा बिज़नेस है बिलकुल कम लागत में अच्छा मुनाफा 

गोबर के कंडे बना कर उसे ऑन्लाइन बेचे 

गोबर से पेंट बनाने के लिए  आपको  ₹7 – ₹9 लाख तक की लागत लगानी पड़ती है जिसके बाद आपको 10 से 30 हजार की कमाई रोजाना होगी |

गोबर से पेंट बना कर 

गोबर से लकड़ी बनाने के लिए 2 से 4 लाख की मशीन की जरुरत होगी जिससे आप रोजाना 5 से 10 हजार की लकड़ी बना सकते हैं है जो मार्किट में घाटो पर बिकती है 

गोबर से लड़की बनाने का बिज़नेस

यह सबसे सही और सबसे सस्ता बिज़नेस है और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस है इसमें आपको केचुआ और प्लास्टिक खरीदनी होती है जिससे आप वर्मी कम्पोस्ट खाद बना सकते हैं 

गोबर केचुए से कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस 

इस बिज़नेस को आप बिलकुल छोड़े स्तर से सुर कर सकते हैं आप खाद बना कर किसी भी प्लास्टिक में रख कर बेच सकते हैं और जब पैसे आ जाये तो खाद को चालने के लिए मशीन खरीदें 

गोबर केचुए से कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस 

जिसमे आपका 1 से 1.5 लाख रूपये खर्च करना पड़ता है जिसे आप 5 से 25 रूपये kg तक बेचा जा सकता है यह ऑर्गेनिक खेती करने वाले बहुत ज्यादा खरीदते हैं 

गोबर केचुए से कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस 

दोस्तों बिज़नेस कभी भी लों लेकर ना करें छोटे से सुरु करें मेहनत करें 1 से 2 साल में बड़े मुकाम पर आ जायेगे लेकिन अगर बिज़नेस लोन लेकर सुरु करेंगे तो जिंदगी भर लोन भरते ही रह जायेगे |