< गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi - KISHAN JAGRAN

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

Table of Contents

Business ideas in Hindi

हमें बिजनेस क्यों सुरु करना चाहिए अगर पैसे कमाने के लिए बिजेनस सुरु कर रहे है तो हम किसी के यहाँ नौकरी कर कर भी तो कमा सकते है

  • हमें बिजेनस इसलिए सुरु करे ताकि हम आपके आप में खुद ही मालिक रहे छोटा ही सही |
  • हम अपने साथ साथ दुसरो को भी नौकरी दे सके
  • हम अपने बिजनेस को हमारे किसी घर के मेम्बर को दे सके
  • ताकि हम अपने success हो गए हो तो औरो को भी success करे ताकि आपको देख कर और लोग भी बुसिनेस सुरु करे और कोई भी गरीब ना रहे

हमें बिज़नस सुरु करने से पहले मार्किट का सर्वे जरुर कर लेना चाहिए की हमें यह बिज़नस कैसे सुरु करना चाहिए हमें बिजनेस कहाँ सुरु करना चाहिए तथा हमें किन लोगो से संपर्क करना चाहिए तथा बिजनेस करने के लिए हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

1. ईट बनाने का बिजनेस( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया

इस बिजनेस को आप गाँव में खोल सकते है यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिज़नेस में आप छोटी सी मशीन को खरीद कर काम सुरु कर सकते है इसमें आपको 38 से 50 हजार में सेमी मेनुअल मशीन मिल जाएगी

आप इस बिजनेस को लगभग 1 लाख की लगत से सुरु कर सकते है इस मशीन को चलाने के लिए 3 लोगो की जरुरत पड़ती है यह गाँव में मशीनरी बिजनेस के लिए बहुत सही बिजनेस है

आने वाले समाय में यह बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है आप सीमेंट की ईट भी बना सकते है और मिटटी की भी लेकिन सरकार अब सीमेंट के ईट को बढ़ावा दे रही है क्योकि इसे कोयले से तपाना नहीं पड़ता है जिससे प्रदुषण नहीं होता है |

2. आटा चक्की का बिजनेस ( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया

अगर आप गाँव में रहकर चाहते है की सिर्फ घर पर रहकर बिजनेस करना तो आटा चक्की और तेल निकालने का मशीनरी बिजनेस सबसे अच्छा है |

बस आपको इसमें अपने व्यव्हार और quality पर काम करना पड़ेगा लोग आपके घर आपकर काम करवायेगे | यह गाँव का सबसे अच्छा बिजनेस है

आप आटा पिसाई का बिजनेस को 30 से 60 हजार में सुरु कर सकते है | इस बिज़नेस को महिलाये भी कर सकती है क्युकी अब आपको आटा पिसाई में बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है

3. चप्पल दोना पत्तल तथा बर्तन दोने का जुड़ा ( 3 in 1 )मशीन( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस में 1 जोड़ी चप्पल लगभग 40 रूपये में तैयार हो जाती है और उसे हम हम 50 रूपये से 70 में होल सेल्लिंग कर सकते है जिससे अगर आप दिन के 50 चप्पल भी बेच रहे है तो आप लगभग 1000 रूपये प्रति दिन कमा सकते है

इससे आप महीने के 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है और इसमें दो प्रकार की और भी मशीने है जिससे आप उससे भी अधिक पैसे कमा सकेंगे

इस मशीन की कीमत 75 हजार रूपये है यह डिजिटल आटोमैटिक मशीन है इस बिजनेस की मार्केटिंग करने में आपको कम से कम समय लगेगा तथा यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है

इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है बस आपको एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी जिससे आप मार्किट में उतर सके  इस मशीन को खरीदने के लिए कॉल करे 9811485928, 9313777971 Krishna machinjari

4. किल बनाने की मशीन का बिजनेस (गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस बिजनेस को कर के आप 50 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमा सकता है क्योकि इस बिजनेस में competition बिलकुल भी नहीं मिलेगा या बहुत ही कम मिलेगा |

इस बिजनेस को आप 1.30 लाख से शुरु कर सकते है इसमें आपको एक किल बनाने की मशीन लेनी होगी ,पलिस मशीन तथा एक गैलेंडर मशीन लेनी पड़ेगी

इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते है तथा आपको सिर्फ एक बार मार्केटिंग करनी होगी जब आप एक बार मार्किट पकड़ लेंगे उसके बाद आपको एक से दो मशीने लेंने में समय नहीं लगेगा

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है तथा यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है मशीन ख़रीदने के लिए इस नंबर पर कॉल कीजिये – 8076004849,9667459935

5.नोटबुक मेकिंग मशीन बिज़नेस(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस मशीन से आप घर बैठे कमाई कर सकते है इस बिजेनस से आपको बहुत फायदा है इस बिजनेस में अगर आप 1 कापी बना रहे है तो उसे 12 रूपये में होलसेल कर सकते है

उसी हिसाब से अगर आप 40 रूपये की कॉपी बना रहे है तो 60 में होलसेल कर सकते है आप 2 से 3 लोग लगभग 2 से 3 हजार कापी बना सकते है एक दिन में |

नोटबुक मेकिंग मशीन में दो मशीने होती है एक पंचिंग मशीन एक कटींग मशीन इन दोनों मशीनों की कीमत लगभग 260000 है

इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है इस बिजनेस को हम साल के 12 महीने कर सकते है तथा इस बिजनेस में आपको कम से कम समय लगेगा मार्किट पकड़ने में

मशीन की जादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करे और मशीन ख़रीदे – 8797122003,9323313808

6. हेयर बैंड कटिंग मशीन तथा मिठाई के डब्बे के रबर मशीन( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

इस बिजनेस में हमें बहुत प्रॉफिट है क्योकि एक हेयर बैंड 0.25 पैसे का पड़ता है और इसे आप किसी को 2 रूपये से 5 रूपये में बेच सकते है तो लगभग 1.75 रूपये प्रॉफिट आ जाता है |

इस बिजनेस में मशीन की प्राइस 70 हजार रूपये है जिसे आप दोनों काम कर सकते है हेयर बैंड भी काट सकते है तथा रबर भी काट सकते है अगर आप हेयर बैंड काटने की मशीन कहते है तो उसे आप 45 हजार में खरीद सकते है |

इस बिजनेस में हमें कुछ रॉ मटेरियल की जरुरत होती है जैसे हमें अगर हेयर बैंड बनाना है तो हेयर बैंड का मटेरियल चाहिए जो किलो के हिसाब से मिलता है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम समय में बड़ा कर सकते है |

यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसे हम घर से सुरु कर सकते है यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योकि इसे औरते तथा लडकियाँ बालो में रोजाना प्रयोग करती है

7. गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस में को कर के आप 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है इस मशीन से आप बहुत सी चीजे प्रिंट कर सकते है जैसे – टी शर्ट ,कैप ,मग ,तकिया ,तथा की चैन इत्यादि

इस बिजनेस में आपको 15 से 16 हजार की प्रिंटिंग मशीन लगेगी तथा प्रिंटर 8 से 10 हजार की प्रिंटर जिसमे अप्ली मेसन इंक लगेगी तथा एक कंप्यूटर की जरुरत लगेगी जिससे डिज़ाइन बनाई जाती है तथा सप्ली मेसन पेपर

यह बिजनेस भविष्य में चलने वाला बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलेगा इस बिजनेस को बढने में थोडा समय लगेगा

इस बिजनेस में आपको एक शॉप खोलनी पड़ेगी या अगर आप घर से करना चाहते है तो ONLION बिजनेस करना पड़ेगा

8. प्लास्टिक टेप कटिंग मशीन बिजनेस(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस

प्लास्टिक टेप कटिंग मशीन की कीमत 85 हजार है तथा अगर आप इलेक्ट्रॉनिक टेप की मशीन चाहते है तो वो आपको लगभग 1 लाख की मिलेगी

इस बिजनेस में आपको 2 रूपये पर टेप तथा 120 पर बॉक्स प्रॉफिट मिलता है टेप के रा मटेरियल को हम 120 रूपये प्रति kg है तथा इसे हम मार्किट में मीटर के हिसाब से सेल करते है

इस बिजनेस को आप घर से कर सकते है यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है तथा इस बिजनेस की मार्केटिंग भी आसान होती है जिससे आप जल्दी से मार्किट जगह बना लेंगे |

9. टी ईटिंग कप मेकिंग मशीन(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

इस माशी से आप चाय कप बनाई जाती है जिसे आप खा सकते है यह एक बहुत ही नया बिजनेस है और यूनिक बिजनेस आईडिया है

इस मशीन में आप 5000 कप 5 घंटे में बना सकते है और 1 कप बनाने की लागत 2.5 रुपये होती है तथा इसे आप आराम से होलसेल में 5 से 6 रूपये में बेच सकते है जिससे आप 8000 से 10000 तक कमा सकते है वो भी एक दिन में |

इस मशीन की कीमत लगभग 250000 से 400000 तक होती है

इस बिजनेस की मार्केटिंग करना आसान है इस बिजनेस में आप जल्दी ही मार्किट पकड़ लेंगे |

जादा जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे – 8527677792,9870294219,7042039777

10. पेपर कप मेकिंग मशीन बिजनेस(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

पेपर रा मटेरियल 70 से 80 रूपये पर kg है वो आपके पेपर पर निर्भर करता है 1 kg में आप 700 से 1000 पिस बना सकते है इस बिजनेस में आपको 15 से 20 % प्रॉफिट मिलेगी प्रति kg पर |

इस बिजनेस को आप 600000 से सुरु कर सकते है

इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम computation मिलेगा और आप जल्दी ही मार्किट में अपनी अच्छी जगह बना लेंगे |

Machine Seller :- 9334455293, 9800211100

11. Scrubber(बर्तन धोने का स्क्रबर) बनाने की मशीन से बिजनेस (गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस बिजनेस को करके हम 2 से 3 हजार रूपये दिन के कमा सकते है वो आप पर निभर करता है अगर आप इसे पैकिंग कर के बेचेंगे तो 5 से 6 हजार रूपये आराम से कमा सकते है इस मशीन का प्रोडक्शन 10 kg प्रति घंटे है तथा 1 kg में आपको 30 रूपये का फायदा होता है इस बिजनेस की डिमांड मार्किट में बहुत अधिक है तथा competition लगभग ना के बराबर है

इस मशीन की कीमत 2.20 लाख से 4.50 लाख तक है वो आपके मशीन की प्रोडक्शन पर निर्भर करेगा इस बिजनेस को करके आप जल्दी ही मार्किट में अपनी जगह बना सकते है

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है तथा यह बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस की डिमांड इसलिए है क्योकि यह बर्तन धोने वाला प्रोडक्ट है

मशीन खरीदने के लिए या जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे या WhatsAppकरे – 7982312745,7053622246,9310311881

12. फुल्ली आटोमैटिक पाउच पैकिंग मशीन का बिजनेस (गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस मशीन से आप अनेक चीजे पैक कर सकते है जैसे कुरकुरे ,मसाला ,हल्दी ,धनिया ,चिप्स,इत्यादि इसलिए आप इस मशीन को खरीद कर अनेक प्रकार से फायदा उठा सकते है इस मशीन से आप 5 से 6 हजार रूपये प्रति दिन कमा सकते है |

यह 80 हजार से 1.80 लाख तक की मशीने मिलती है आप जिस भी चीज के पलांट लगाना चाहे उस चीज में पैसे खर्च कर के अपनी कम्पनी सुरु कर सकते है जैसे अगर आप पपकौन का बिजनेस करना चाहते है तो उसमे आपका कुछ पैसा खर्च कर के अपने बिजनेस को सुरु कर सकते है

इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है क्योकि आप इससे कई वस्तुए बना सकते है यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है आप अगर कुरकुरे ,नमकीन या कोई भी चीज बनाना चाहते है तो उसकी मशीन और फार्मूला भी आपको इन्ही कम्पनी द्वारा मिलेगा |

मोबाईल नंबर- 8076004849,9667459935

मोबाईल नंबर- 9540456748,7048962276

13. गाड़ी से कार्बन डी कम्पोज करने की टेक्निकल मशीन बिजनेस (गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस बिजनेस से हम 2 से 3 हजार रूपये आधे घंटे में कमा सकते है आपके पास जीतने जादा customer आयेंगे उतने ही जादा कमाई होती है

कार्बन डी कम्पोज मशीन इस मशीन से हम फोर विलर (for velar) के अन्दर से कार्बन निकलते है इस टेक्निकल मशीन से हम for velar को बिना खोले लगभग पुरे कार्बन को निकाल देते है वो भी एक गैस की सहायता से |

इस मशीन से हमारे for velar की लगभग 30 % माइलेज बाद जाती है 80 % तक गाड़ी पोलुशन कम करती है गाड़ी का पिकअप लगभग नहीं गाड़ी जैसा हो जाता है गाड़ी हिट कम होती है तथा अनेक प्रकार के फायदे होते है

 इस बिजनेस हो हम 2 लाख रूपये से सुरु कर सकते है तथा कम से कम 70 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमा सकते है यह भी साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योकि गाड़िया सालो साल चलती है और यह बिजनेस एकदम ही यूनिक बिजनेस है इसलिए आप इस बिजनेस को कम समय में मार्किट में जमा लेंगे |

इस बिजनेस को हम सहर के पास जहा पर बहुत से गैराज हो वहा पर सुरु कर सकते है

14. कपड़ा धोने का साबुन के मशीनी बिजनेस(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

कपड़ा धोने का साबुन बनाने के मशीन लगाये इस बिजनेस में अगर आप 7 से 8 घंटे काम कर रहे है तो आप दिन के लगभग 3 से 4 हजार रूपये कमा सकते है

इस बिजनेस में आपको 2.5 से 3 लाख रूपये की लागत लगेगी साबुन बनाने के मशीन की कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये है आप जहा मशीन लेंगे वहां आपको साबुन बनाने का फार्मूला भी मिलेगा |

इस बिजनेस को हम आपने घर से सुरु कर सकते है तथा इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा है क्योकि सर्फ और साबुन कभी बंद नहीं होने वाला है और अगर आप अपने नाम की ब्रांडिंग कर के बेचेंगे तो सही रहेगा एक बार आपका ब्रांड चल गया तो समझो आप सफल हो गए इस बिजनेस की मार्केटिंग आप आसानी से कर सकते है |

आप सोच रहे होंगे की इस बिजनेस को हम सुरु तो कर सकते है लेकिन फामूला और मटेरियल कहा से आयगे तो निचे दिए गए नंबर पर कॉल कीजिये और मशीन तथा फामूला के बारे में जानकारी लीजिये

मोबाईल नंबर -7289899602,7979019605

15. मोबाईल कॉम्बो टच एंड डिस्प्ले रिपेयरिंग मशीनी बिजनेस(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस बिजनेस में आपके मोबाईल की जो टच और डिस्प्ले इस साथ चिपकी रहती है डिस्प्ले टूट गया रहता है तथा टच सही रहता है उसे हम सही कर सकते है हम 200 रूपये लगाकर टच सही करेंगे जिसका चार्ज हम 800 लेंगे और वो भी सिर्फ 30 मिनट में मतलब अगर हम दिन में 4 से 5 मोबाईल बना देते है तो लगभग 3000 रूपये कमा सकते है इस बिजनेस को हम घर से भी सुरु कर सकते है तथा दुकान से भी कर सकते है |

इस बिजनेस को हम 80000 से 200000 में सुरु कर सकते है पूरा सेटअप

इस बिजनेस को हम घर से सुरु कर सकते है कुछ दुकान दारो से संपर्क करके इस बिजनेस को करना बहुत आसान है इस बिजनेस में हमें मार्केटिंग बहुत कम करनी पड़ेगी तथा कम समय में आप जादा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस का भविष्य बहुत है क्योकि आज सभी के हाथ में स्क्रीन टच मोबाईल है जो किसी कारण टूट जाता है तो हमें रोजाना ही आपको आर्डर मिलंगे |

CONTACT DETAILS – 8377907080 8800711733 9312117080 9999744057

16. नुडल मेकिंग मशीन(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

गाँव मे मशीनरी बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपको 16 प्रकार के मशीनरी बिजनेस के बारे में जानकारी दी जायेगी की गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे सुरु करे 16 Business ideas in Hindi |

इस मशीन में आप प्रति घंटे 10 kg नुडल बना सकते है जिससे हमें बहुत ही फायदा होगा

नुडल मेकिंग मशीन 45000 से 240000 तक मिलती है जिसमे 45000 की मशीन सेमी नुडल मशीन होगी 240000 की जो मशीन है वो फुल्ली आटोमैटिक नुडल मशीन है

इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है इसमें आपके custmor जल्दी से बन जायेंगे तथा वो रोजाना आपके मटेरियल को खरीदेंगे इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी यह एक भविष्य वाला बिजनेस है इसमें आप बहुत ही कम समय में अपना बिजनेस बड़ा कर सकते है

जादा जानकारी के लिए मोबाईल नंबर पर संपर्क करे- 8802690774,7503880829,9560289340

17. मोबाईल टेम्पर कटिंग मशीन( गाँव मे मशीनरी बिजनेस )

गाँव मे मशीनरी बिजनेस

इस बिजनेस में प्रॉफिट तो मत ही पूछिये क्योकि इस बिजनेस दसे बना मटेरियल हमारे मोबाईल के लिए बहुत ही जरूरी होता है आज हम मोबाईल को हमेसा अपने साथ लिए रहते है तो हमें मोबाईल की सुरछा भी जरुरी है और हमारे मोबाईल में सबसे नाजुक चीज मोबाईल टच है जिसले लिए हमें मोबाईल टेम्पर की जरुरत होती है इस मशीन से सभी मोबाईल के टेम्पर आसानी से काट सकते है तथा और भी बहुत से चीजो की कटिंग तथा डिज़ाइन बना सकते है इस बिजनेस में हम कम से कम 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है

इस बिजनेस को हम 45 हजार से सुरु कर सकते है इसमें जितनी बड़ी मशीन लेंगे उतनी जादा लगत लगेंगी इसमें एक मोबाईल से ऑपरेट मशीन भी आ रही है |

इस बिजनेस को कर कर हम कम समय में अपनी मार्किट बना सकते है तथा इस बिजनेस का भविष्य आगे चल कर और बढने वाला है और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है

इस बिजनेस को हम घर से सुरु कर सकते है तथा अगर आप इसकी शॉप करना चाहते है तो और भी बढ़िया है |

18. बिंदी बनाने का बिज़नेस (गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

बिंदी बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप गाँव में आसानी से सुरु कर सकते हैं

बिंदी बनाने की मशीन की कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है तथा आपको बिंदी बनाने का रॉ मटेरियल 500 रूपये kg तक मिल जायेगा जिसे आप कटिंग तथा पैकिंग कर के 1500 से 2000 रूपये तक बेच सकते हैं

आपको इस बिज़नेस में कम से कम 1 kg पर 1000 रूपये का फायदा होगा अगर आप दिन के 3 से 5 kg तक बेच रहे हैं तो आपको 3 से 5 हजार तक फायदा हो सकता है वो आप पर निर्भर करता है की आप कितना बिंदी बेच रहें है |

19. प्लास्टिक आइटम मेकिंग बिजनेस आईडिया(गाँव मे मशीनरी बिजनेस)

हम प्लास्टिक के सामान बनाने की मशीन खरीद कर बहुत ही अच्छा बिजनेस शुर कर सकते है प्लास्टिक के अनेक सामान बनते है जिन्हें बना कर आप अच्छा फायदा उठा सकते है जैसे – प्लास्टिक के खिलौने, प्लास्टिक के तब ,बाल्टी ,मेज ,स्टूल ,पाइप तथा प्लास्टिक की टंकी इत्यादि

12 Agriculture Business Ideas Hindi

7 टेक्निकल मशीन बिजनेस || TECHNICAL MACHINE BUSINESS IN 2022

18 unique business ideas in Hindi || unique business ideas 2022 || 2022 बिजनेस लिस्ट

नया बिजनेस कौन सा करें | नया बिजनेस 2022

व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

Leave a Comment