दोस्तों अगर आप सिर्फ खेती कर कर अच्छी लाइफ चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 8 से 10 बीघे खेत होने चाहिए नहीं तो आप सिर्फ अपने घर का खर्च निकाल पायेगे और आपकी लाइफ चलेगी जैसा 30 हजार रूपये कमाने वाले लोगो की चल रही है
दोस्तों खेती एक बिज़नेस है इसमें हमेशा पैसा आना चाहिए तभी आप खुस रह सकते हैं | ये न की 1 महीने कमाई हो और 1 महीने कुछ ना मिले | हमें अपने खेत और खेती को इस प्रकार करना है की हमें हमेशा कुछ ना कुछ आमदनी होती रहे |
जैसे अगर हमारे पास खेत कम हैं तो उसे 4 पार्ट में डिवाइड करें और एक साथ कम से कम 2 अलग अलग फसल बोये और जब तक ये दोनों फसल ख़त्म हो उससे पहले आपकी दूसरी फसल सुरु हो जानी चाहिए | और अगर आप बड़े पैमाने पर भी कुछ कर रहें हैं तो ये सोच कर करें की हमें हमेशा आमदनी होती रहें
अगर आपके यहाँ बारिश ज्यादा होती है तो ऐसी फसल लगाए की वह बरसात को झेल सके जैसे भिन्डी की खेती करेमुआ की खेती बिहार में बहुत ज्यादा बारिस होती है तो वहां यह बहुत सक्सेस रहेगा इसके साथ साथ हम आपको और भी चीजे बता रहें हैं जिसकी खेती आप बड़े पैमाने पर कर कर लाखो रूपये कमा सकते हैं
दोस्तों पपीता एक साल लगाने पर 3 साल तक फलता है और इसकी कीमत भी 20 रूपये kg तक होता है और एक पौधा लगभग 30 से 40 kg फल दे देता है और अगर आप अच्छी देख रेख कर रहें हैं तो 60 तक फल सकता है | जिसहिसाब से अगर आप 1 से 2 बिस्से भी इसकी खेती कर रहें हैं तो लाखो की कमाई कर सकते हैं
पपीता की खेती
दोस्तों अगर आपके यहाँ उचास जमीन है जहाँ पर पानी 1 से 2 दिन तक ना रूपये कितनी भी बारिस हो | तभी आप इसकी खेती करें यह साल के 5 से 6 महीने फलता है और इसकी कीमत 200 से 250 रूपये kg तक है |और इसकी डिमांड कभी ख़त्म नहीं होगी |
ड्रैगन फ्रूट की खेती
दोस्तों आप मशरूम की खेती कर सकते हैं इसकी खेती खास तौर पर ठण्डी के दिनों में की जाती है लेकिन आप ऐसा माहोल बना कर साल के 12 महीने मशरूम उगा सकते हैं और इसकी डिमांड भी दिन प्रति दिन बढ़ती हां रही है क्युकी यह पूरा ऑर्गेनिक होता है |
मसरूम की खेती
दोस्तों अगर आपके आस पास गेदा और गुलाब की बिकते हैं या उसकी मंडी कही लगती है तो आप इसकी खेती अपने यहाँ कर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें बहुत कम लागत लगती है सिर्फ पौधे लगाने के आपके अच्छे ब्राइटी के पौधे लगाने चाहिए तभी आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं
गेदा तथा गुलाब के फुल की खेती
दोस्तों अगर आप फूलो की खेती कर रहें हैं तो मधुमक्खी पालन जरुर करें क्युकी फूलो से मधुमक्खी बहुत ज्यादा ग्रो करती हैं और जल्दी जल्दी शहद बनाती हैं जिससे आपकी कमाई दो गुनी हो जाती है |
मधुमक्खी पालन
वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस एक बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है ये खाद मार्किट में 6 से 20 रूपये kg तक बिकती है इसे किसान भाई लोग कर कर लाखो रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं यह साल के 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हैं | तथा हर सब्जी के तरह इसकी भी डिमांड कभी ख़त्म होने वाली नहीं है क्युकी यह ओरगेनिक खेती का सबसे बड़ा स्रोत है
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की खेती
दोस्तों स्ट्रॉबेरी ठंडी में उगाई जाने वाली फसल होती है यह बहुत यूनिक और ज्यादा बिकने वाली फसल होती है अगर आप इसकी खेती कर रहें हैं तो आप एक यूनिक खेती सुरु करने जा रहें हैं लेकिन इससे पहले आप इसकी खेती की पूरी जानकारी जूता लें तभी इसकी नर्शरी डालें
स्ट्रॉबेरी की खेती
दोस्तों अगर आप अपने गाँव में हैं तो आपके पास खेत तो जरुर होंगे तो क्यों नहीं आप मछली पालन करने का बिज़नेस सुरु करें लेकिन इससे पहले इसको पूरी तरह सिख लें तभी इसकी खेती सुरु करें |
रंगीन मछलीयो को पालना
अगर आपके यहाँ बहुत ज्यादा बारिस होती है तो आप अंगूर की खेती कर सकते हैं यह साल भर में बस एक बार फल देता है अगर आपके यहाँ अंगूर फलता है और अच्छा होता है तो आप इसकी खेती कर सकते हैं
अंगूर की खेती
दोस्तों अगर आप लम्बे समय तक चलने वाली खेती कर रहें हैं तो आधे खेत में सब्जी की खेती करें जिससे आपके घर में कभी पैसो की कमी नहीं होगी और लाखो की कमाई वाले बिज़नेस को सक्सेस कर सकते हैं