औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है , लेडीज बिजनेस, घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया , महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम, महिला लघु उद्योग लिस्ट, महिलाओं के लिए व्यापार विचार, महिला गृह उद्योग लिस्ट
औरतों के लिए घर पर रहकर पैसा कमाना थोड़ा कठिन काम होता है क्युकी घर पर बहुत से काम होते है जिनको करते करते उनका पूरा दिन निकल जाता है।
लेकिन औरतें भी खुद का बिज़नेस सुरु कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं और औरतों को खुद का काम जरूर करना चाहिए क्युकी अब तो सरकार भी चाहती है औरतें खुद का बिज़नेस सुरु कर के अच्छा पैसा कमाए ।
इसके लिए सरकार ने गांव में सखी समूह की एक योजना बनाई है जिसमे 10 से 11 औरते एक समूह में जुड़ कर उसमे कुछ पैसे महिने के महिने जमा करें जिससे जब उनको जरूरत पड़े वह 1 या 2 % का ब्याज देकर पैसा किसी काम में लगा सकें।
और जब समूह में 20 से 25 हजार रूपए जमा हो जाए तो सरकार समूह को किसी बड़े काम को करने के लिए 1.5 लाख रुपए का लोन देती है 2 % ब्याज पर जिससे महिलाएं कोई भी खुद का बिज़नेस सुरु कर सकती हैं।
आप इस समूह में जरूर जुड़े और पैसों से पैसा कमाए हम आपको कुछ जबरदस्त बिज़नेस की जानकारी देंगे जिसे करके औरतें खुद का बिज़नेस सुरु कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
आइए जानते है औरतें घर पर रहकर कौन कौन से बिज़नेस सुरु कर सकती है तथा कितने खर्च में सुरु कर सकती हैं और कहां सुरु कर सकती हैं।
Blogging का बिज़नेस(घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया )
Blogging औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस और सबसे सस्ता तथा टिकाऊ बिज़नेस है अगर आप थोड़ी भी पढ़ी लिखीं हैं तो blogging एक बेहतरीन बिज़नेस idea है क्योकि महिलाये चाहती हैं की उन्हें घर में बैठे बैठे काम मिल जाये जिसके लिए सबसे बेहतरीन बिज़नेस है blogging इसमें आपको किसी से ना ही मिलने की जरुरत होगी ना ही किसी से बात करने की जरुरत |
तो आइये जानते हैं क्या होती हैं blogging | Blogging एक ऐसा बिज़नेस होता हैं जिसमे आपको खुद की website बना कर उसमे कॉन्टेंट या blog पोस्ट लिखने होते हैं | आप जो भी चीजे गूगल पर सर्च करती हैं उसमे जो भी website ऊपर आती हैं वह एक blog होता है और उसके अन्दर के एक पोस्ट को blog post कहते हैं |
blogging करना सरल है लेकिन blogging में पैसे आने का वेट करना बहुत कठिन है इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने या उससे ज्यादा भी वेट करना पड़ सकता है क्युकी नए ब्लॉग को पर ट्रैफिक आने में समय लगता है लेकिन ट्रेफिक आती है और Google Adsense से अप्रूवल के बाद आपको पैसे भी मिलने लगते है वो डिपेंड करता है आपके वेबसाइट पर कितने का ट्रेफिक आता है और कैसा आपका टॉपिक है जिसपर आप लिख रहे हैं ।
वैसे आपके ब्लॉग पर अगर आप 50 हजार रोजाना ट्रेफिक आ रहा है तब सही होगा आपको अच्छा पैसा मिल सकता है।
वेबसाइट बनाने के लिए आप blogsport पर फ्री में बना सकते हैं भी लेकिन आप hosting पर website पर बनाए तो आप जल्दी पैसे कमा पाएंगे।
Affiliate Marketing का बिज़नेस (लेडीज बिजनेस)
Affiliate Marketing एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसमे आपको किसी product को बेचना होता है जिसमे आपको 5 से 50 present तक की कमीसन मिलती है।
जैसे अगर आप मंडी में सब्जी बेचने जाते हैं तो जो आपकी सब्जी को बेचता है उसको आपको 100 पर 5 या 6 रुपए देने पड़ते हैं । और 1000 की सब्जी बिकी तो आपको उसको 50 रुपए देने होंगे।
affiliate Marketing के प्रोग्राम बहुत सी कंपनियां देती हैं जैसे Amazon, flipkart इत्यादि।
आप affiliate marketing अपनी खुद की वेबसाइट बना कर कर सकते हैं या YouTube par कर सकते। इस बिज़नेस को आप घर में बैठ कर कर सकती हैं और लाखों की कमाई कर सकती है कोई जानेगा भी नही की आप पैसे कमा रही हैं।
फ्रीलांसिंग का बिज़नेस (औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है )
अगर आप कंप्यूटर के किसी भी काम में माहिर हैं तो फ्रीलांसिंग कर सकती हैं आपको इसमें fiver जैसी तथा अन्य वेबसाइट पर जाकर आप अपने काम से रिलेटेड कोटेगरी पर अप्लाई कर दें आपको 7 से 8 दिनों में काम मिल जाएगा यह काम आपको डॉलर में मिलेंगे जिसे करके आप अच्छा पैसा बना सकती हैं।
इस काम को औरतें बहुत अच्छे से कर सकती हैं यह औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
छोटे बच्चों को पढ़ाने का बिजनेस (लेडीज बिजनेस)
आप घर पर बच्चो को भी पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं आप तो जानते है की आज सभी लोग अपने बच्चो को कोचिंग जरूर पढ़ते है। आपके मोहल्ले में या गांव में बहुत से बच्चे होंगे जिन्हें आप पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकती है।
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है की वह घर में रहकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं आप इस समय अगर 300 से 400 पर बच्चों का पा रही है तो आप आप अपने गांव में कम से कम 30 से 50 बच्चे जरूर जिससे आप 10 से 15 हजार तक घर में रहकर कमा सकती हैं।
काज बटन लगाने तथा कपड़े सिलने का बिज़नेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
देखिए जिन औरतों को कुछ नही आता है उनको काज तथा बटन लगाना तो आता ही होगा या आप इसे 1 से 2 दिन में सिख सकती हैं। इसमें आपको मार्केट में सिलाई के दुकानों पर जाकर उनसे बात करनी होगी की हम काज बटन का काम करती हैं तो जब आपके पास काम रहे तो आप उनको दे दे।
इस बिज़नेस को आप घर से कर सहित हैं और इसी के साथ आप धीरे धीरे सिलाई का बिजनेस भी सुरु कर सकती हैं । जिनसे आप महीने के 5 से 10 हजार आराम से कमा सकती हैं।
Treding करके पैसा कमा सकती हूं (लेडीज बिजनेस)
Treding एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप लाखो रुपए या करोड़ों रुपए कमा सकती हैं लेकिन इस बिज़नेस में बहुत रिस्क है। इस बिज़नेस को सीखने में बहुत समय लगता है इससे पहले आपको इसकी पढ़ाई कर लेनी चाहिए और इसके लिए आपके पास अच्छा पैसा आते रहना चाहिए जिसे आप शेयर बाजार में लगाकर प्रेक्टिकल करते रहें। और पढ़ाई भी करती रहें । आप चाहे तो book ले सकती हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको ट्रेडिंग के रूल समझ में आ जाएंगे।
हमने भी कुछ rulo को समझाया है कृपया इसे भी पढ़े।
Onlion geme खेलकर पैसे कमा सकती हैं (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
देखिए आप अपने मोबाइल से भी अधिक पैसे कमा सकती हैं गेम खेलकर या gamo को रेफर कर के। आप सायद जानती नही है गेम में बहुत पैसे हैं बस आपको कमाने आने चाहिए। इस बिज़नेस में आपको अपनी खुद की टीम बनानी पड़ेगी । जब आप कोई गेम खेलें या उसमे रेफर करके पैसे मिल रहे हैं तो आप रेफर कर के अच्छा पैसा कमा सकें।
कुछ apps तो ऐसे होते हैं जिनको रेफर करने पर आपको 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक कमा सकते हैं। हम आपको कुछ बेहतरीन apps की जानकारी देंगे जिससे आप 1 लोग से 1000 से 1500 तक कमा सक
इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया )
आप तो जानती ही हैं की महिलाएं घर सजाने में कितना माहिर होती हैं लेकिन इस बिज़नेस में आपको घर सजाने के लिए कुछ पढ़ाई या इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स करना पड़ेगा जिसे पढ़कर औरतें किसी के भी घर को सवर्ग जैसा सुंदर बना देगी।
जिसका वह बहुत अच्छा पैसा कमा सकती हैं यह बिजनेस अभी बिलकुल नया हैं इस बिज़नेस को अगर आप 1 साल तक करेंगी इसमें लाख रुपए से ज्यादा महिने का कमा सकती हैं जिससे आप और आपके परिवार का भविष्य बिलकुल सुधार जायेगा।
पार्टी ऑर्गनाइजर का बिज़नेस (लेडीज बिजनेस)
पार्टी ऑर्गनाइजर का मतलब लाखो की कमाई 1 से 3 दिनों में । इस बिज़नेस में आपको पार्टी को सही ढंग से करवाना होता है जैसे अगर कोई शादी हो रही है तो उसको मैनेज करने की पूरी जिम्मेदारी आप की होती है । जैसे शादी में क्या क्या खाना बनेगा, टेंट, लाइट, कैमरा, गाड़ी, इत्यादि सभी सामान की जिम्मेगारी आपको होगी । आपकी होगी जिसमें आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं वो भी सिर्फ मैनेज कर के ।
इस बिज़नेस में आपको लाखो के कमाई हो सकती हैं इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी लेनी पड़ेगी और किसी पार्टी ऑर्गनाइजर के साथ कुछ दिन काम करना पड़ेगा।
आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने पर सुरु कर सकती हैं। छोटे पैमाने पर भी आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं
चिप्स बना कर पैकिंग का बिज़नेस(महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
चिप्स तो महिलाएं अपने घर पर ही बना सकती हैं इसके अलावा जो आप मार्केट में चिप्स देखती है अगर उसको बनाना चाहती हैं तो आपको एक नाइट्रोजन पैकिंग मशीन लेनी पड़ेगी जिससे आप अपने द्वारा बनाए गए चिप्स की पैकिंग कर बेच सकते हैं ।
लेकिन इसके लिए आपको GST number लेना पड़ेगा और अपने कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इस बिज़नेस में आपको लाखो की कमाई है इसके साथ साथ आप अपना घर भी चला सकती हैं और आपने बच्चो का भविष्य भी बना सकतीं है।
कुरकुरे बना कर पैकिंग का बिज़नेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
इस बिजनेस में आपको कम से कम 2.5 से 3 लाख का खर्च होगा इसमें आपको पहले कुरकुरे बनने की मशिनलेनी पड़ेगी उसके बाद आपको नाइट्रोजन पैकिंग मशीन भी लेनी पड़ेगी। आपको मशीन के लिए बिजली का कनेक्शन लेना पड़ेगा ।
आपको GST number, food सर्टिफिकेट, तथा कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा उसके बाद आप बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस को कर सकतीं हैं । इस बिज़नेस से आपको लाखों की कमाई होगी । यह बहुत बड़ा बिजनेस है जैसे आप टीवी में देखती ही होंगी की bingo टेढ़े मेढे, या कुरकुरे जैसी कंपनिया कितना पैसा कमा रहीं हैं।
Menufecharing का बिज़नेस(लेडीज बिजनेस)
Menufecharing के बिजनेस में औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | देखिये Menufecharing में आप बहुत से बिजनेस कर सकतीं हैं जैसे
Business Name | Business में लागत | बिजनेस में मुनाफा |
LED बल्ब बनाने का बिज़नेस | 15000 से 20000 | |
दोनो पत्तल बनाने का बिज़नेस | 60000 से 100000 | |
चप्पल बनाने का बिज़नेस | 50000 से 80000 | |
स्क्रबर बनाने का बिज़नेस | 30000 से 50000 | |
अगरबत्ती बनाने | 80000 से 1 लाख | |
बिंदी बनाने का बिज़नेस | 50000 से 70000 |
चाय बेचने का बिज़नेस (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया )
चाय का बिजनेस आज बहुत ही फेमस हो गया हैं आप तो जानती ही होंगी चाय वाला कितना फेमस है जिसके चलते बहुत सी लड़कीयां चाय बेच रही है और अच्छा पैसा कमा रहीं है। आप भी इस बिजनेस को करके अच्छा पैसा बना सकती हैं।
इस बिज़नेस में आपको ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 हजार लगेगा जिसे आप महिला समूह से लेकर आप सुरु कर सकती हैं।
कस्टमैटिक का बिज़नेस (लेडीज बिजनेस)
आप तो जानती ही हैं माहिलो के कास्तमैटीक की बहुत सी समान होती हैं जिनको बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं आप इनके समान को अपने घर पर भी बेच सकतीं है या आप मार्केट में दुकान करके भी अच्छा पैसा बना सकती है।
कास्तमैटीक की दुकान में आपकी लागत तो ज्यादा लगती हैं लेकिन उसी हिसाब से इस बिजनेस में कमाई भी बहुत ज्यादा होती है। यह औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
सब्जी बेचने का बिज़नेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
अगर आप सब्जी बेचना चाहती है तो आपके लिए यह भी एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी इस बिजनेस में मुनाफा ज्यादा होता है लेकिन इस बिजनेस में समय भी ज्यादा लगती है। आप सब्जियों को उगा कर बेच सकती हैं या सब्जियां खरीद कर बेच सकतीं हैं ।
अगर आप खरीद कर बेचना चाहती हैं तो आपको 1 या 2 सब्जी होल्स बेचने वाले से संपर्क करना पड़ेगा जो मंडी से सब्जी खरीद कर लाए और आपको 1 से 2 रुपए मुनाफे पर दे दे जिसके बाद आप खुद सब्जी बेच कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं कम मेहनत में।
इस बिजनेस में 30 से 50% का मुनाफा होता है जिससे आप अपने जी का खर्च आराम से चला सकती हैं।
बेकरी शाप का बिज़नेस(घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया )
आप अपने घर से बेकरी का काम सुरु कर सकती है इस काम में भी आपको अच्छा मुनाफा हो जाता हैं।
गाय पालकर दूध बेचने का बिज़नेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
यह एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 2 गाय खरीदनी पड़ेगी वो भी 15 से 20 लीटर दूध देने वाली। जिससे आप दूध बेच कर अच्छा पैसा बना सकती हैं उसके बाद 4 महीने बाद फिर आप 2 गाय अच्छे नस्ल की खरीद लीजिए जो बच्चा देने वाली हो इससे यह होगा कि जब एक गाय दूध देना बंद करेगी तब दूसरी दूध देती रहेगी ।
इस नियम का पालन कर आप अच्छा पैसा बना सकती हैं लेकिन गायों का चारे के लिए आपके पास खुद का खेत रहे तभी आप सक्सेस हो सकती है और कुछ भूसा भी रहे ।
इस बिज़नेस में आप लगभग 40 से 50 % की बचत कर सकतीं हैं।
वर्मी कंपोस्ट खाद का बिज़नेस (लेडीज बिजनेस)
आप चाहे तो गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकतीं है यह भी औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है उनमें से एक बिज़नेस है। इस बिजनेस को महिलाएं भी कर सकतीं हैं ।
आप वर्मी कम्पोस्ट खाद को 6 से 30 रुपए kg तक बेच सकतीं हैं इस बिजनेस को आप पैकिन कर बड़े पैमाने पर कर सकतीं हैं। औरतें इस बिजनेस को कर लाखों की कमाई कर सकती हैं।
केराना का बिजनेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
औरतें अपने घर में कैराना के बिजनेस को सुरु कर सकती हैं इस बिजनेस को आप गांव या शहर दोनो कर सकतीं हैं इस बिजनेस में मुनाफा तो कम होता है लेकिन रोजाना होता हैं । जिससे आप 20 से 25 हजार की बचत कर सकतीं हैं।
इस बिज़नेस को करने से आप अपने घर के केरानाके खर्च को कम कर सकतीं हैं ।
मेकअप का बिजनेस ( महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम )
अगर आप सहर में रहती है तो उस बिजनेस को घर से सुरु कर सकती हैं नही तो आपको इस बिजनेस को अपने पास के मार्केट दुकान डाल कर करना होता है मेकअप के बिजनेस को अगर आप सहर में सुरु कर रहीं है तो आप इस बिजनेस से महीने के लाखो रुपए कमा सकती हैं।
इस बिज़नेस के और बिज़नेस की तरह पूरी मार्केट बनानी पड़ती है आपको शादियों के लोगो के घर जाकर मेकअप करना होता होता है।
YouTube Teaching का बिज़नेस (महिलाओं के लिए व्यवसाय के नाम)
अगर आप पढ़ाने में किसी एक subject में एक्सपर्ट तो आप इस बिजनेस को जल्दी से सुरु कर ले आपको समय जरूर लगेगा पैसे कमाने में लेकिन आप इस बिजनेस को कर के अच्छा पैसा बना सकती है जब आपको इनकम सुरु होगी तो आपको लाखो की कमाई हो सकती हैं यह बिजनेस सरकारी नौकरी से तो अच्छा ही हैं।
इस बिज़नेस में आपको बच्चों को पढ़ाने का वीडियो बना कर youtube, Instagram, फेसबुक तथा ट्वीटर पर अपलोड करना होता है और जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरे हो जाएंगे तब आपको google adsense ka अप्रूवल मिल जाएगा जिससे आप अच्छा पैसा बना सकती हैं।
आप यूट्यूब पर पढ़ाई के अलावा भी अनेकों प्रकार की वीडियो को अपलोड करके अच्छा पैसा बना सकती है जैसे खाना बनाने का वीडियो, या देसी गांव के कलाकारी का वीडियो या पुरानी कहानियों का वीडियो इत्यादि।
आटा चक्की का बिजनेस (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया )
महिलाएं अपने आटा चक्की का बिजनेस घर से सुरु कर सकती हैं इसमें आपको आटा पीसना होता हैं जिससे आप लोगो का आटा पीस कर अच्छा पैसा बना सकती हैं।
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 50 से 70हज़ार का खर्च लगेगा । आप 40 से 50 हजार की मशीन लेकर तथा इलेक्ट्रानिक कनैक्शन लेकर घर बैठें अच्छा पैसा बना सकती हैं। इस बिजनेस को रही हैं तो आपका साथ घर के लोग भी दे सकते हैं।
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
Best 60+Small Business Ideas in Hindi || कमाए महीने के 50000 रूपये
नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women
कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे