<

कौन सा धंधा करें || 15 बिलकुल कम पैसे खर्च वाला बिज़नेस

कौन सा धंधा करें इसे सोच सोच कर बहुत परेशांन हैं हम आपको 15 ऐसे धंधा के बारे में जानकारी देंगे जिसे कोई भी कर सकता है पढ़ा लिखा, अनपढ़, जवान, महिलाये कोई भी | सबसे अच्छा धंधा कौन सा है सभी प्रकार की जानकारी देंगे  वो भी कम खर्चे वाला |

अगर आप बहुत परेशान है पैसो को लेकर और पैसा कमाने के लिए कोई कोई काम धंधा खोज रहें है तो हम आपको आपके लायक सबसे अच्छा धंधा की जानकारी देगें |

सबसे अच्छा धंधा कौन सा है

आप अगर नहीं पड़े लिखे हैं या आप महिला हैं या आप पढ़े लिए हैं कोई भी व्यक्ति हो इनमे से आपको कोई एक बिज़नेस जरुर पसंद आयेगा जिसे आप आसानी से सुरु कर सकते हैं वो भी कम खर्चे में |

कोई भी बिज़नेस सुरु करेंगे सुरुआत में परेशानी होगी धीरे धीरे सब सही हो जाता हैं हमें बिज़नेस करते समय कभी भी हार नहीं माननी चाहिए |

चाय बेचने का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

आपको चाय का बिज़नेस छोटा लगता होगा लेकिन आप इस बिज़नेस को बहुत बड़े पैमाने पर कर सकते हैं इस बुसिनेस को आप बिलकुल कम खर्च में सुरु कर सकते हैं

आप इस बिज़नेस को ठेले पर या घूम घूम कर या एक दुकान लगा कर या अपने गाँव में कही भी कर सकते हैं जैसे आप MBA चाय वाला पुरे भारत में चाय की दुकान खोलने जा रहा हैं तो आप क्यों नहीं खोल सकते |

सिगरेट बनाने का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

आप सोच रहें होंगे की सिगरेट बनाने का बिजनेस में बहुत ज्यादा खर्चा है इसे हम नहीं खोल सकते है लेकिन इस बिज़नेस को आप 10 से 20 हजार के अन्दर खोल सकते हैं |

आप सिगरेट बना कर एक बार अपने सिगरेट की मार्किट बना लें उसके बाद आप बड़ी वाली मशीन लेकर पुरे जिले में अपना सिगरेट बेच सकते हैं |

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

छोला, फुल्की, चौमिन, वडा पाव, बर्गर, राईस पनीर इत्यादि का बिज़नेस तो आप 15 से 20 हजार में सुरु कर सकते हैं और आप तो जानते ही है की ये कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस नहीं हैं |

इस बिज़नेस को आप अपने गाँव में या बाजार के मेन रोड पर कहीं भी खोल सकते हैं इस बिज़नेस से आप दिन के कम से कम 500 से 200 हजार तक कमा सकते हैं |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

led बल्ब बनाने का बिज़नेस

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस भी आप 15 से 20 हजार में खोल सकते है आप खुद की menufecharing खोल सकते हैं सुरुआत में आपको परेशानी होगी मटेरियल बेचने में

लेकिन कुछ दिनों बाद आप इस बिज़नेस में मज जायेंगे और खूब पैसा कमायेगे यह बहुत ज्यादा चलने वाला बुसिनेस हैं

साईकिल रिपेयरिंग का बिजनेस(कौन सा धंधा करें)

आपके गाँव में या शहर में देखा होगा की कितनी ज्यादा साईकिले हैं लेकिन साईकिल रिपेयरिंग की दुकाने बहुत कम है तो आप ही क्यों ना इस बिज़नेस को सुरु करें

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 20 से 25 हजार का खर्चा होगा लेकिन आप इस बिज़नेस से दिन के कम से कम 500 से 2000 हजार आराम से कमा सकतें हैं |

गैस चूल्हा बनाने का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

गैस चूल्हा बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही छोटा सा बिज़नेस है लेकिन इसमें फायदा बहुत है इस बिज़नेस को आप 10 से 15 हजार में आसानी से खोल सकते है

आप गैस चूल्हा बनाने की स्किल और उससे जुडी रिपेयरिंग को 2 से 5 दिनों में सिख सकते हैं इस बिज़नेस से आप दिन के 500 से 1500 तक आराम से कमा सके हैं और अगर उससे जुड़े बर्तन या और भी सामान रख रहें है तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

आटा चक्की का बिजनेस(कौन सा धंधा करें)

आप अगर अपने घर में रहकर बिज़नेस सुरु करना कहते हैं या चाहती हैं तो आपके लिए ये बिज़नेस बहुत सही है आटा चक्की खरीदते समय एक बार उसकी कैपसिटी जरुर देख ले की सीओ कितने समय में कितना पिसती है |

आप इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 60 से 70 हजार रूपये लगेगा तथा बिजली कनेक्सन भी और लोग आपके घर आकर काम करायेगे | आप इस बिज़नेस से महीने के 15 से 20 हजार कमा सकते हैं |

कॉफ़ी बिस्किट बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

आज जैसे चाय का ट्रेंड चल रहा है उसी तरह कॉफ़ी और और बिस्किट का | कॉफ़ी के बिज़नेस में आपको सिर्फ एक जगह रहकर ही कॉफ़ी बेचनी पड़ेगी

कॉफ़ी का बिज़नेस सुरु करने के लिए आपको 15 से 20 हजार का खर्चा करना पड़ेगा इस बिज़नेस को एक पड़ने वाला लड़का भी कर सकता है पार्ट टाइम के लिए |

इस बिज़नेस से आप महीने के आराम से 10 से 30 हजार कमा सकते हैं |

अंडा बनाने तथा होलसेलिंग का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

अंडे बना कर बेचना या अंडे की होलसेलिंग दोनों में बहुत फायदा होता हैं क्युकी आज सभी लोग कमजोर हो गए है इसलिए डाक्टर सभी को अंडा खाने की सलाह देते हैं |

इस बिजनेस को भी आप 15 से 20 हजार में सुरु कर सकते हैं और आज जो भी लोग जिम करते है अंडा जरुर खाते हैं |

लेडिस प्रोडक्ट का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

लेडिज प्रोडक्ट तो महिलाओ के लिए बहुत बड़ा और अच्छा बिज़नेस हैं आप अनेको प्रकार के लेडिस सामान बेच सकती हैं जैसे पैड, बनियान, लिपस्टिक, मेकअप के सामान इत्यादि सभी सामान |

आप इस बिज़नेस को 30000 से 1 लाख तक लेकिन यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस हैं |

लेडिस कपड़ो की सिलाई का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

लेकिस कपड़ो की सिलाई वाला बिज़नेस भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस हैं क्युकी आप मार्किट में जायेंगे तो आपको साम्हने कहीं भी लेडिज कपडे की सिलाई की दुकान नहीं मिलेगी |

इस बिज़नेस को आप को 20 से 40 हजार में सुरु कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक अच्छा सा रूम लेना पड़ेगा |

गिफ्ट शॉप का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

गिफ्ट शॉप का बिज़नेस कोई भी खोल सकता है लेडिज जेंस या कॉलेज के लड़के क्युकी यह बिज़नेस युवा पीडी के हाथो में ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है |

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 1 लाख तक लग जायेगा लेकीन आज प्रिंटिंग गिफ्ट की डिमांड बहुत ज्यादा चल रही हैं |

प्रिंटिंग गिफ्ट का बिज़नेस आप 60 से 70 हजार में खोल सकते हैं |

ब्लॉगिंग का बिज़नेस (कौन सा धंधा करें)

ब्लॉगिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप अपने मर्जी के मुताबिक पैसा कमा सकते हैं इस बिज़नेस में आपको अपनी जानकारी के अनुसार पोस्ट लिखनी होती हैं वो भी खुद की वेबसाइट पर |

आप इस बिज़नेस को फ्री में blogger.com पर सुरु कर सकते हैं लेकिन आप hosting तथा domain नाम खरीद कर इस बिज़नेस को सुरु करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा |

कॉपी बनाने का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

कॉपी बनाने का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस है यह एक सदाबहार बिज़नेस है इस बिज़नेस को आप 2.5 से 7 लाख में सुरु कर सकते हैं

इस बिज़नेस में आपको लिखने वाली सभी प्रकार की कॉपी बनानी होती है यह कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस है लॉक डाउन में भी यह बुसिनेस नहीं बंद हुआ था |

ग्लास बनाने का बिज़नेस(कौन सा धंधा करें)

ग्लास बनाने का बिज़नेस एक सदाबहार और जबरदस्त बिज़नेस है इस बिज़नेस में आपको कागच की ग्लास बनानी होती है जी की साल के 12 महीने चलती है |

ग्लास बनाने का बिज़नेस आप 6 से 7 लाख में सुरु कर सकते हैं आज लगभग सभी को कागच की ग्लास की जरुरत होती है और हम जहाँ भी चाय या कॉफ़ी पिटे हैं कागच की ग्लास में ही पिते हैं |

120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example In 2022

12 Agriculture Business Ideas Hindi। ये बिज़नेस सबसे अच्छे है

12+साइड बिज़नेस आइडियाज विथ जॉब || क्या आप पैसो की कमी से परेशान हैं |

कमाई वाला व्यापार || 10 बम्फर मुनाफे वाले बिजनेस कौन सा है जरुर जाने

लड़कियों के लिए बिजनेस || 16 Best Business Idea for Girl

51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi

Leave a Comment

Exit mobile version