खुद के दम पर अमीर बनना सीखो

खुद के दम पर अमीर बनना सीखो- लेखक BRAIN TRACY जब 1200 लोगो लेक्चर दे रहे थे तब जो लोग उनकी बाते सुन रहे थे उन्ही में से एक 21शाल का लड़का उन्ही की तरफ आ रहा और जब ओ लड़का उनके पास आता है और कहता है की MR. TRACY मै 21 शाल का हु और मै अपने दोस्तों के साथ किराये के घर में रहता हु पर मै हर महीने अपनी सेविंग से $100 के BOND खरीद लेता हु देखिये अभी मेरे आगे पूरी लाइफ पड़ी है क्या मुझे देख कर आप को लगता है की मै सक्सेस बन सकता हु तो उस लड़के बात सुनकर BRAIN TRACY कहते है देखो कोई भी लड़का अगर इतनी कम उम्र से $100 सेव करता और उस पैसे को किसी भी फण्ड 10% INTEREST पर इन्वेस्ट करता है तो वह अपने रिटायरमेंट के समय तक उसके पास 10 लाख डॉलर से अधिक पैसा होगा इसलिए इसमे कोई शक नहीं की तुम भी अमीर बन जाओगे(LEARN TO BECOME RICH-(अमीर बनना सीखो)

खुद के दम पर अमीर बनना सीखो

देखिये अगर आप कुछ पैसे अपनी इनकम के किसी भी फण्ड में 10-15 ब्याज पर इन्वेस्ट करते है तो आप अपनी जिंदगी के आखिरी टाइम पर अमीर बन पाएंगे लेकिन खुद के दम पर अमीर बनना सीखो में हम आपको जल्दी कैसे अमीर बनना है इसके बारे चर्चा करेंगे कामयाब कोई भी बन सकता है लेकिन ये जितना सुनाने आसान है उतना करने में नहीं और हर बार चीजे तुम्हारे फवर में नहीं होती है जल्दी अमीर या फिर कहे की जल्दी कामयाब बनाने के लिए आपको सपने देखने से कुछ जादा करना होगा क्यंकि अगर तुम सिर्फ सपने ही देखते रह जाओगे तो तुम कामयाब नहीं बन पाओगे लेकिन अगर तुम इस मनी गेम को समझकर इसको बहोत ध्यान से खेलोगे तो तुम जल्दी ही अमीर बन सकते हो फिर इसके बाद BRAIN TRACY ने अपनी बुक GETING RICH YOUR OWN WAY इमसे उन्होंने ने ये बात बहोत डिटेल्स में बताई है की आप खुद को MANAGE करके अपने तरीके से खुद के दम पर अमीर बन सकते है आज इस पोस्ट में इस बुक के कुछ सीक्रेट लेसन बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है(LEARN TO BECOME RICH-(अमीर बनना सीखो))

1.BEGIN AT THE BEGINNING-(शुरआत में शुरू)

हम सब यही सोचते है की ये पैसा ही होता है जो अमीर और गरीब में फ़र्क पैदा करता है लेकिन लेखक के हिसाब से ये बिलकुल भी गलत सोच है क्यंकि अमीर और गरीब में फ़र्क पैसा नहीं बल्कि उनका ATTITUDE लता है जो लोग SUCCESSFULL और पैसे वाले होते है वो अपने ओ अपने टैलेंट का पूरा उपयोग करते है लेकिन यह चीज रातो रात पॉसिबल नहीं होती वे लोग लम्बे टाइम तक अपने उर्जा को पैसे कमाने में लगाते तब जाकर उनको कही उनकी मेहनत का आउटपूट मिल पाता है

खुद के दम पर अमीर बनना सीखो.

यह भी पढ़े –

Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?

देखिये जो लोग SUCCESSFULL  होते है ओ कोशिश करते है और उनसे जो गलतिया होती है उन्हें वे दोहराते नहीं जहाँ बार-बार कोशिश करने के बाद ओ अपने लक्ष्य तक पहोच ही जाते है एक बात हम लोगो को आज ही समझ जाना चाहिए की Financial Freedom नहीं किसी को खैरात में मिलती है नहीं ऐसा कोई चम्ताकार होता है Financial Freedom को लोग अपने HARD WORK & CONSISTANCY से हासिल कर सकते अमीर बनाना कह सकते है एक स्किल्स है जीसे किसी भी अन्य स्किल्स की तरह सिखा जाता है

इसलिए अगर आप अमीर नहीं है तो आप ने ये स्किल्स सीखी ही नहीं है सिर्फ ये कह देना मै अमीर बनाना चाहता हु ये काफी नहीं है अमीर बनाने के लिए आपको खुद को Financial EDUCATE करना होगा

2. LEARN TO BECOME RICH-(अमीर बनना सीखो)

आज के टाइम पर अमीर बनना हर एक व्यक्ति चाहता है लेकिन बहोत ही कम लोग होते है जो लोग सच में अमीर बन पाते है और बाकि लोग जाने अनजाने में ऐसा कुछ करते है जो उन्हें हमेशा गरीब रह जाते है अमीर कैसे बनना ये सिखाने से पहले हमें ये जानना होगा की आखिर कोन सी ऐसी गलती मुझे अब भी गरीब बनाकर रखी है और इन सभी गलतियों को ओथेर ने अपने बुक में मेंशन किया हुआ है|

खुद के दम पर अमीर बनना सीखो

  1. लोग अपने MIND में ये बात बचपन से बिठा कर रखते है की हम तो अमीर बन ही नहीं सकते फिर कोशिश करके क्या फायदा हम जैसे है वैसे ही ठीक है अमीर बनाने की जरुरत ही नहीं तो इस तरह के सोच रखने वाले लोग कभी भी अमीर बन ही नहीं सकते है

  2. कुछ लोग है जो ये मानते है की मै अमीर बन सकता हु लेकिन वे अमीर बनाने के लिए कोई एक्शन ही नहीं लेते है बहोत से लोगो को आप ने ये कहते जरुर सुना होगा देख लेना मै एक न एक दिन सबको कामयाब होकर जरुर दिखाऊंगा पर जीतनी बड़ी बड़ी ओ बाते करते है उस हिसाब से ओ एक्शन 1% भी नहीं लेते है तो ऐसी केवल सोच रखने से भी कोई अमीर नहीं बन पायेगा

  3. अगर आप खुद से बार – बार कहते है की अभी आप के पास ठीक ठाक पैसा है इससे जादा हाथ पैर मारने की कोई जरुरत नहीं तो यकीन के साथ मै कह सकता हु की आप उस लेवल से निचे तो गिर सकते है लेकिन उस लेवल को पार नहीं कर सकते क्यू की ऐसे लोगो को जब कोई EMERGENCY आती है तो वे अपनी सारी SAVING वही गवा देते है

  4. जो लोग अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज करके नहीं रखते और फालतू का इधर उधर खर्च करते है वे लोग वो इन्सान भले ही दुसरे को एक एक्स्पेंसिव जीवन जीता दिखाई दे लेकिन वह अन्दर से कभी नहीं अमीर बन सकता

  5. जो लोग कल की चिंता करने के बजाय सिर्फ आज को इंजॉय करते है और कहते बस आज के लिए जिओ कल में क्या रखा है कल की कल देखि जाएगी तो ऐसे लोग अपने फ्यूचर की बिलकुल भी चिंता नहीं करते है और नहीं अपने retirement की कोई तैयारी करते है जिससे उन्हें बाद में पस्च्ताना पड़ता है

अब आप जन गए होंगे की अगर आप इस तरह की सोच रखते है तो आप अमीर नहीं बन सकते है

चलिए अब जानते है की आप अगर खुद के दम अमीर कैसे बन सकते है

  1. BECOME AN ENTREPRENEUR(एक उद्दमी बने) अमेरिका की economic history कहती है की अगर आप अमीर बनाना है तो आप को ENTREPRENEUR बनाना होगा क्यू की ENTREPRENEUR अमीर बनने का एक बेस्ट तरीका है कई रिसर्च के डाटा से ये बात पता चली है US के 74 % जो लोग अपने दम पर millionaire या फिर  billionaire बने है उन सभी का खुद का अपना कोई business है जो बहोत ही अच्छा चल रहा है

  2. WORK YOUR WAY UP(प्रगति करो ऊँचे उठो) अमीर लोगो की सबसे बड़ी खासियत ये होती है की वे अपना रास्ता खुद बनाते है फिर चाहे उनकी कोई GOAL हो या फिर कोई इनकम सोर्से बनाना हो ओ दुसरे के भरोशे न बैठ कर सारी चीजे खुद करते है

  3. BECOME PROFESSIONAL-(पेशेवर बने) author इस बुक में बताते है अगर आपको रिच बनना है तो आपको प्रेफेसनल बनना होगा अमेरिका के कामयाब लोग में 10% लोगो के पास एक हाई लेवल डिग्री है जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, लोयेर,डेंटिस आदि लेकिन ये लोग कोई नार्मल डॉ. या इंजीनियर नहीं बल्कि इनको अपनी फील्ड के एक्सपर्ट्स में गिना जाता है और ये अपनी सर्विस के लिए हमेशा डिमांड में बने रहते है और इसी वजह से इन्हें अपनी सर्विस के जादा फीस चार्ज करते है 

  4. ENTER THE SALES PROFESSION-(बिक्री पेशा दर्ज करे) रिसर्च के अनुसार अमेरिका के 5% या तो सेल्स PROFESSION है या फिर सेल्स CONSULTENT है जो भी लोग इस फील्ड में एक्सपर्ट है ओ भले ही शुरू में खुद का BUSSINESS न क्र पाए लेकिन उन्हें ये चीज बहोत अछे से पता होती है की किसी भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को सेल कैसे करे जहा अपने काम के मुताबिक ये लोग अच्छी इनकम बना लेते है 

  5. INWEST WELL(अछि तरह से निवेश करे) जितने भी millionaire या फिर  billionaire लोग है उनहोंने अपने पैसे को निवेश करके ही अमीर बने है या फिर दुनिया को अछे प्रोडक्ट या फिर सर्विस सेल करके अमीर बने है पर जो भी हो लोगो ने अमीर बनाने के लिए कुछ न कुछ तो इन्वेस्ट किया ही है ऑथर कहते है की अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको इनकी तरह इन्वेस्ट करना ही होगा  और ये चीज तभी पॉसिबल हो पायेगी जब आप ये सोच लिमिटेड नही लिमिटलेस होगी क्यू की आप जितने भी अमीर लोगो को जानते है उन सभी में एक चीज तो कॉमन देखने को मिलेगी ओ है उनका लिमिटलेस होना 

  6. LEARN FROM THE BEST-(बेस्ट से सीखे) JACK OF ALL MASTER OF NONE ये PROBE आपन सुना ही होगा और यही PROBE रियल लाइफ बहोत जादा अप्लाई होता है मान लीजिये आपको बहोत स्किल्स आती है लेकिन जब तक आप किसी एक स्किल्स में एक्सपर्ट नहीं बन जाते है तो आप मन लीजिये आप अमीर नहीं बन सकते इसलिए कम से कम आपको किसी एक फील्ड में तो आपको एक्सपर्ट बनना ही पड़ेगा और एक्सपर्ट आप तभी बन सकते है जब आप अपनी फील्ड की पूरी जानकारी लेले 

ऑथर कहते है किसी भी चीज के सिखाने के दो तरीका होते है (खुद के दम पर अमीर बनना सीखो)

  1. आप खुद गलती करके अपनी गलतियों से सीखे की आप आप ने क्या गलत किया
  2. दुसरो के गलती से सीखे

अगर आप दुसरो की गलतियों से सीख कर अपनी गलतियो को सुधार लेते  है तो आप का बहोत सारा टाइम बच जायेगा और जल्दी ही उस फील्ड के मास्टर बन जायेंगे पर ये करने के लिए आपको उस फील्ड के प्रोफेशनल लोगो को खोजना होगा

अगर आप GETING RICH YOUR OWN WAY बुक खरीदना चाहते है तो

यहाँ क्लिक करे 

 

 

Leave a Comment