नया बिजनेस कौन सा करें | नया बिजनेस 2022

नया बिजनेस कौन सा करें हमारे दिमाग में जरुर आता है तथा यह भी आता होगा की नया बिजनेस कौन सा करें की जो हमें 12 महीने पैसे दे तो नया बिजनेस बिजनेस आइडिया में आपका स्वागत है

Table of Contents

नया बिजनेस कौन सा करें ( नया बिजनेस 2022 )

बिजनेस हमें ऐसा करना चाहिए जिससे हमें रोजाना कमाई हो तथा हम अपने साथ साथ दुसरो को भी रोजगार दे सके जिससे हमें बहुत फायदा होगा

1.अटोमैटिक फुल्की मशीन या फूड देने की मशीन(नया बिजनेस)

यह एक ऐसी मशीन जिसमे आपको फुल्की और फुल्की का पानी भर देना होता है और मशीन की सेटिंग कर देनी होती है की कितने पैसे पर कितनी फुल्की मिलेगी यह सब सेट करने के बाद जब आप मशीन में पैसे डालेंगे तब आपको फुल्की मिलेगी और आप जैसा पानी भरना चाहे वैसा पानी मिलेगा आपको बस टोटी के नीच अपनी फुल्की रहनी होती है वो सेंसर की मदद से आपकी फुल्की भर जाएगी ।

यह बिलकुल नया बिजनेस है जिसे आप मार्केट में कर सकते है

2.मोबाईल टेंपर कटिंग मशीन बिजनेस (नया बिजनेस)

यह एक बहुत ही नया और पैसे कमाने वाला बिजनेस है इसमें आप सभी मोबाईल के टेंपर ग्लास बना सकते है वो भी सिर्फ अपने मोबाईल से कमांड देकर आज मार्केट में लगभग 200 से 300 मोबाईल चल रही हैं सभी लोग इतना ग्लास नही रख पाते हैं तो आप इस मशीन को खरीद कर उनके मन पसंद ग्लास दुकान पर बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है ।

इस बिजनेस को आप 50 से 60 में आसानी से सुरू कर सकते है वो भी अपने घर से बस आपको एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी ।

3.कम्पोस्ट खाद बनाने का बिजनेस(नया बिजनेस)

कम्पोस्ट खाद बनाने का बिजनेस इसमें आपको केचुए से बनी खाद तैयार करनी होती है जिसे आप आसानी से बेच सकते है तथा इसकी डिमांड भी अधिक होती है क्युकी सभी लोग ऑर्गेनिक खेती के काम में लाते है । आने वाले समय में कम्पोस्ट खाद की डिमांड ज्यादा होगी क्युकी गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद खेत 1 साल तक चलती है और यूरिया डाई जैसी रासायनिक कुछ समय तक ही चलती है

आप कम्पोस्ट खाद को तैयार कर के 6 से 20 रूपये kg तक बेच सकते है आप इसकी पैकिंग कर दुकान पर होलसेल में बेच सकते है ।

4.होम डेकोरेशन नर्सरी का बिजनेस(नया बिजनेस)

नर्सरी का बिजनेस तो पुराना है लेकिन कभी नहीं खत्म होने वाला बिजनेस है इसे आप घर से कर सकते है आप होमडेकोरेशन भी कर सकते है जैसे अनेक प्रकार के फ्लावर या पेड़ पौधे लगा कर । इसे आप ट्रेनिंग लेकर कर सकते है ।

5.Onlion फुड बेचने का बिजनेस(नया बिजनेस)

online खाना या फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस इस बिजनेस को आप करने के लिए आपके पास थोड़ी टैलेंट की जरुरत होती है इसमें आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी तथा अपना खुद का रेस्टोरेंट होना चाहिए जिसमे आप अच्छे पकवान बना सकते तथा खाना भी पार्सल कर सकते |

6.गिफ्ट सप्लीमेंसन प्रिंटिंग मिशिंन (नया बिजनेस)

सप्लीमेंसन प्रिंटिंग मशीन इस मशीन से आप अपने मन मुताबिक पैसे कमा सकते है। क्युकी यह एकदम नया और आकर्षित बिजनेस है इस बिजनेस में आपको गिफ्ट प्रिंटिंग करनी होती है जो आज के दौर में अधिक चल रहा है इस बिजनेस में आपको अनेकों प्रकार के गिफ्ट आइटम प्रिंट करना होता है जैसे कैप, तकिया, कप, की चैन, टी शर्ट, फ्रेमिंग, घड़ी प्रिंटिंग इत्यादि।

इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 12 से 15 तथा इसके साथ आपको एक कंप्यूटर तथा एक प्रिंटर की जरूरत होगी।

7.पानी पूरी बनाने की मशीन ( नया बिजनेस कौन सा करें )

PANI PURI MAKING MACHIN यह business साल के 12 महीने चलेगा इस बिजनेस को आप घर से सुरू कर सकते हैं तथा इसे बेचना भी आसान होगा क्युकी आज सभी मार्केट में कम से कम 4 से 6 फुल्की बेचने वाले होते है तथा इसे बनाने वाले नही होते है

इस बिजनेस को आप 32 से 35 हजार की मशीन लगा कर सुरू कर सकते है वो भी अपने घर से ।

8.खाने का कप (eat Val cup) ( नया बिजनेस कौन सा करें )

हम इसका प्रोडक्शन कर 5 से 10 हजार पर day कमा सकते है इसका रा मटेरियल है मैदा, मक्के का आटा, रिफाइनरी या वनस्पति तेल, चीनी तथा 3.8 लाख रूपये की मशीन है लेकिन एक बार लगाईये और रोजाना 5 से 10 या 15 हजार रूपये भी कमा सकते है

इस बिजनेस को करना आसान लेकिन आपको marketing करनी पड़ेगी एक बार आपको मेहनत करनी पड़ेगी जैसे रेस्टोरेंट या चाय की दुकान पर इस product को आप चाय पिते पिते खा भी सकते है | जादा जानकारी के लिए video देखे |

9.LED बल्ब बनाना ( नया बिजनेस कौन सा करें

इस बिजनेस को आप घर से सुरू कर सकते हैं तथा इसका मार्केट में बेचना भी आसान होता है क्युकी आज सभी घरों में LED की जरूरत होती है इसे आप दुकान वाले को बेच सकते है वो भी होलसेल में तथा आप होलसेलर को भी बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस बिजनेस को आप 10000 में सुरू कर सकते हैं । वो भी घर से ।

10.मौक तथा झाड़ू बनाना का बिजनेस ( नया बिजनेस कौन सा करें )

इन दोनो बिजनेस को घर से सुरू कर सकते है आपको किसी कंपनी से जुड़ कर सभी मटेरियल मनवा सकते है तथा इस दोनो बिजनेस को मार्किटिंग आप केराना की दुकान पर कर सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से क्युकी जब उनकोणी पता चलेगा को आप लोकल में झाड़ू या मौक बना रहे है तो वो आपके यह से उसे जरूर खरीदेंगे ।

इन दोनो बिजनेस को आप 15 हजार में सुरू कर सकते है वो भीं घर से। मौक बिलकुल नया बिजनेस है जो अभी मार्केट में जल्दी से चल रहा है ।

11.website बना कर कार कैफ

ऑनलाइन कर बुक कर के बिजनेस सुरू करे जैसे ओला तथा कैफ की बुकिंग होती है यह बिजनेस भी बिल्कुल नया है आप अपने जिले में रहकर इसे सुरू कर सकते है इसमें आपको एक वेबसाइट बनानी होती है जिसपे आपको भाड़े पर टैक्सी भेजनी होती जहां आपका पैसेंजर जाना चाहे वह आपको छोड़ना होता है जिसका आप onlion पैसा चार्ज करते है इस बिजनेस में अच्छी कमाई है ।

12.सहरो में सबको काम दिलाने का काम

हम जानते है की इस समय सबको काम की कमी है तो आप सहरो में सबसे संपर्क किजिए और जिनको लेबर की कमी हो या कोई भी जॉब की कमी हो उनको काम या जॉब पर लगा दे और उनसे कुछ कमीसन ले तथा जिनको अपने जॉब लगाई है 1 से 3 मिहीने तक उनके तनखा से भी कमीसन ले सकते है आप फ्री में इस जब को सुरू कर सकते है या खुद की wesite बना कर भी कर सकते है ।

13.मसाले तथा अचार

बना कर बेचने का business ( इस काम को करने के लिए आप कुछ महिलाओ को पकड़िये और उनसे अचार तथा मसाले सीजन के हिसाब से बनावा कर और उनकी पैकिंग कर कर उन्हें मार्केट में बेचे सूरत में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन आप अच्छा फायदा पाएंगे

14.बच्चो के खिलौने तथा गिफ्ट का business

देखिये हम सबको मना सकते है लेकिन बच्चो और पत्नी को नहीं मना सकते और सभी लोग अपने बच्चो और पत्नी को बहुत मानते है और उनको मानाने का सबसे बेहतरीन उपाय गिफ्ट होता है पत्नी कितनी भी नाराज हो अगर आप गिफ्ट को प्यार से देंगे तो वो आसानी से मान जाएगी |

15.ट्रांसपोर्ट का बिजनेस( कोरियर सेवा )

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस का मतलब है हम जो onlion सामान मगवाते है वो सामान हमारी ट्रांसपोर्ट के द्वारा ही आती है इसमें हमें किसी ट्रांसपोर्ट एजंसी से संपर्क करना होगा जो हमारे यहाँ सामान पंहुचायेगी जिसे हमें कस्टमर तक पहुचना होता है या custumar कोई सामान किसी दुसरे जिला ,सहर या राज्य में पहुचना चाहता है तो आप उसके सामान को ट्रांसपोर्ट के थ्रू पहुचाते है

नया बिजनेस कौन सा करें नया बिजनेस 2021,नया बिजनेस,नया बिजनेस आइडिया,नया बिजनेस कौन सा करें,
नया बिजनेस कौन सा करें

16.Vending machine ( नया बिजनेस कौन सा करें )

15000 में बेचे अपनी सामान वो भी फुल्ली आटोमेटिक वो भी फुल इन्सोरेन्स वो भी EMI पर एकदम नया बिजनेस है पूरी जानकारी के लिये video देखे |

17.अगरबत्ती का बिजनेस

(इस बिजनेस में लगाओ 50000 se 65000 तक और कमाओ 1.5 लाख रूपये )

18.कुरकुरे चिप्स तथा नमकीन पैकिंग मशीन

( इस बिजनेस में आप 2 से 2.5 लाख रूपये लगाये और कमाए 1500 से 2000 हजार रूपये प्रति घंटा )

19.गुठ्खा पान मसाला

20.चोकलेट ( नया बिजनेस कौन सा करें )

21.चटाई ( नया बिजनेस कौन सा करें )

22.मैट ( नया बिजनेस कौन सा करें )

23.कुर्शी प्लास्टिक ( नया बिजनेस कौन सा करें )

12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example

घर का बिजनेस || 19+Ghar Ka Business

10+ Business Tips in Hindi [2021] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

व्यवसाय लिस्ट || 2021 Business list in Hindi

Leave a Comment